50+ Parshuram Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye | Akshay Tritiya Wishes In Hindi

Parshuram Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye With WhatsApp Status| Akshay Tritiya Wishes In Hindi | Parshuram Jayanti HD Images | Akshaya Tritiya Images with Wishes : भगवान् परशुराम को विष्णु का अवतार कहा जाता है। ये एक वीर ब्राह्मण है जिन्होंने कई बार दुराचारियों का सर्वनाश किया। भगवान् परशुराम ने द्रोणाचार्य कर्ण और भीष्म जैसे शिष्य दिए है जिन के पराक्रम के बारे में सारा जहां भली भांति परिचित है। ऐसे भगवान के जन्मदिवस को मानने के लिए हम आज आप के लिए लेकर आये है Parshuram Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye जिन्हे आप शेयर कर अपने साथियों के साथ Parshuram Jayanti और Akshay Tritiya का त्यौहार और भी अधिक धूमधाम से मना सकते है।

गुरु है वो करण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे
बने जल भी अमृत उनके चरण के

लेकर फरसा परशुराम जी रण भूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है

परशुराम का नारा लगा के हम
दुनिया में छा गये
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो
परशुराम के भक्त आ गये
Visit Also : Mahadev Quotes

ललाट पर चन्दन सजता है, कांधे पर जनेऊ रखते है
परशुराम दादा के वंशज है, इसलिए मुछो पर ताव रखते है

ब्राह्मण बदलते हैँ तो नतीजे बदल जाते है
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जातेहै
कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते
पैदा तो होते है बस नाम बदल जाते है
Parshuram Jayanti Wishes 2023

आओ सब मनाये परशुराम जयंती,
लेकर प्रभु का नाम करे गुणगान,
माँगे आशिष परमेश्वर से जप कर उनका नाम जय परशुराम…

प्रलय उनका ऐसा जेसे जन्नत का नजारा हो…
तिनका भी हीरा बन जाये जब मेरे परशुराम का सहारा हो…
Visit Also : Hanuman Status With Images

परशुराम का फरसा एक बार चमक जायेगा
जहाँ राम ने जन्म लिया मंदिर वही बन जायेगा

सीधे है तो राम, पलट गए तो परशुराम
यही है हिंदुत्व की पहचान

कुछ नशा है “केसरिया” की आन का
कुछ नशा है “मातृभूमि” की शान का
लहरा देंगे “भगवा” पूरे भारत में क्योंकि
है ये नशा “श्री परशुराम” के सम्मान का
Akshaya Tritiya Wishes In Hindi

‘परशु’ प्रतीक है पराक्रम का
‘राम’ पर्याय है सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ हुआ
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक

स्वाभिमान की मूर्ति हैं,
परशुराम भगवान,
भुजबल से ही हर लिया
सत्तामद अभिमान.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

कोई बताएगा हमेशा हम हिन्दु ही क्यु चुप रहे
बस अब नही बहुत हुआ बाकी तौ आप समझदार हो
राम नही परशुराम बनो
Visit Also : Ganesh Chaturthi Sayari

रावण का घमण्ड और परशुराम का पराक्रम
दोनों हमारी रगो मे दौड़ते है
हम वो ब्राह्मणवंशज है जो की
रावण कभी झुका नहीं और परशुराम कभी रुका नही

शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान,
बनाते है इंसान को बलवान,
धर्म की रक्षा हरदम करना
यही सिखा गये भगवान परशुराम

भगवान परशुराम जी के आशीर्वाद से आप
सभी का जीवन सदैव सुखमय हो.
इन्ही मंगलकामनाओं के साथ सभी को
भगवान परशुराम जयंती एवं
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
Parshuram Photo With Parshuram Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye

हिन्दुओं से राम का सबूत तब तक मांगा जाता रहेगा,
जब तक वो राम बने रहेंगे,
जिस दिन परशुराम बन गये,
बाबर की औलादें भी बोलेंगी जय श्रीराम

अरे पंडितों सागर से बहती पतवार उठा लेते,
सात लाख में से केवल 100 ही हथियार उठा लेते,
दुश्मन की छाती पर जाकर सीधे ही तन जाते तुम,
केवल कुछ दिन के खातिर ही परशुराम बन जाते तुम

शास्त्र और शस्त्र के ज्ञानी महाबली परशुराम जी की जयंती की शुभकामनाये

हम रावणों के लिए राम है
और वारिश पठान जैसो के लिए परशुराम है
Visit Also : God Images With Morning Quotes

बहुत बेबकूफ़ बन लिए हिंदुओं अब
परशुराम बनने का समय आ गया है,
घर घर भगवा छाएगा राम राज फिर आएगा
Parshuram Jayanti HD Images With Status and Quotes

अपने कुल का मान करे, यह कर्तव्य हमारा है
सभी का सम्मान करे, यही है हमारे दादा परशुराम का नारा

शस्त्र और शास्त्र दोनों ही है उपयोगी,
यही पाठ सिखा गये है हमे महान योगी

परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाये

परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाये

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Akshaya Tritiya Image With Wishes For WhatsApp Status

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाये

जब तक है जीवित हम भगवा ही लहरायेंगे
आखिरी साँस तक हम दादा परशुराम का गुणगान गायेंगे

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाये
Visit Also : Navratri Quotes In Hindi

वंशज हूँ परशुराम का,शास्त्र मेरी गाथा है
हिन्दू धर्म में जन्मा हूँ, भारत मेरी माता है

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है
जब सभी परशुराम का नारा लगाकर एक साथ खड़े हो जाते है
Latest Parshuram Jayanti Quotes In Hindi For WhatsApp

परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाये

परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाये

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाये

बन्दूक का जमाना है इसलिए
तलवारे म्यांन मे रख कर बैठे है
वरना जितने तूने बाइक से किलोमीटर नही काटे
उतने हमारे पूर्वजो ने सर काटे हैं
जय दादा परशुराम की
Even in a crisis, if there is one person who would manage to deliver impeccable results each and every time, it would have to be you. Thanks for your hard work and dedication while being someone that everyone in the office can depend on.
Thanks for sharing this wonderful article with us.