Wedding Anniversary ImagesWedding Anniversary Wishes

Happy Anniversary Mausa Mausi Wishes in Hindi

स्वागत है आपका फिर से हमारे नए ब्लॉग Happy Anniversary Mausa Mausi Wishes in Hindi. जिसमे आप अपने मौसा – मौसी के लिए उनकी विवाह की सालगिरह की शुभकामनाएं दे सकते है। क्योंकि हर भतीजे को अपने मौसाजी – मौसीजी बड़ी ही प्यारी होती है। इसलिए अभी शेयर करे अपने परिजनों के साथ और पाए अपनों का आशीष।

Happy Anniversary Mausa Mausi Wishes

Anniversary Wishes For Masi And Mausa Ji - Happy Anniversary Mausa Mausi

एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे

एक दूसरे के संग रहते हो पूरे

हमेशा बना रहे आपका साथ

बस यही है मेरे रब जी से माँग

मुबारक हो आपको सालगिरह का ये समां

दोनों के नायाब साथ को देख जल रहा होगा ये जहां

खुशियों की बौछार हो जब आप दोनों हो संग

आप दोनों के जीवन में हो हर इंद्रधनुषी रंग

रब ने आपकी जोड़ी कुछ ऐसी बनाई

जैसे आप में राम सिया की मूरत समायी

साथ रहे आप दोनों हमेशा

यही हर दिल दे रहा आज आपको बधाई 

हसीन लोगों के हसीन पल 

हसीन पलों की रोशनियां 

आप दोनों के लिए तहे दिल से 

शादी की सालगिरह की बधाईयाँ

Visit Also : Happy Anniversary Chacha Chachi Wishes in Hindi

Anniversary Wishes For Mausi And Mausa - Happy Anniversary Mausa Mausi

फूल से तुम महकते हो

दिल तुम्हारा आबाद है ना

चाँद से तुम चमकते हो

रूह तुम्हारी शाद है ना

आज तुम्हारी सालगिरह

देखो हमको याद है ना

जब तक सूरज चांद रहेगा

तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे

दिया संग बाती जैसे 

आप दोनों की जोड़ी जचती हैं कुछ वैसे

महक उठे जीवन उपवन

हर दिन प्रेम करे अभिनन्दन

वैवाहिक वर्षगांठ पर दुआ हमारी

कि मुस्कुराओ तुम प्रतिक्षण

Happy Anniversary Mosi And Mosaji Messages in Hindi

Happy Anniversary Mosa And Mosi - Happy Anniversary Mausa Mausi

आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे

हर दिन ख़ुशियों से भरपूर

आप दोनों एक दिन भी

न हो एक दूजे से दूर

न कोई पल सुबह 

न कोई पल शाम हैं 

हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं 

इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना 

ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं

हर खुशी से नवाजे आपको खुदा

हर दुःख से बचाये आपको खुदा

आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा 

समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो

एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो

Visit Also : Happy Anniversary Nana Nani Wishes in Hindi

Happy Anniversary Masi And Mausa Ji - Happy Anniversary Mausa Mausi

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे

खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें

यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें

आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें

जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए

आप दोनों भी उतने ही जरूरी है मेरे लिये

हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है

इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे

और भी खुबसुरत रिश्ता आपका

आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार

जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे

खुशियां आपके ‘जीवन’ में हर दिन नए रंग भरे

दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे

Happy Marriage Anniversary Mausi and Mausa Ji Quotes

Happy Anniversary Masi - Happy Anniversary Mausa Mausi

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो

प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो 

सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे

सुबह से शाम होती रहे 

आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे 

आपके रिश्ते में प्यार बना रहे

सात जनम तक एक दूजे का साथ हो

ऐसा आपका सौभाग्य हो

कि हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो 

आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम

मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन

प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे

Visit Also : Happy Anniversary Wishes For Dada Dadi

Happy Anniversary Mausa And Mausi 1 - Happy Anniversary Mausa Mausi

शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते है

क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग दुनिया में बहुत कम होते है

कभी ख़ुशी कभी गम

ये प्यार हो न कभी कम

खिलते रहो एक दूजे की आँखों में

महकते रहो एक दूजे के दिल में

बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में

प्यार में तकरार में जीत में हार में

हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे

इस जिंदगी में कुछ खास दुआएं ले लो हमसे

आपकी शादी की सालगिरह पर ये तोहफा ले लो हमसे

आप दोनों के जीवन में जो भर दे रंग खुशियों के

वो प्यारी सी शुभकामनाएं ले लो हमसे

बहुत मुबारक है ये समा 

बडा नायाब लग रहा होगा जहाँ 

खुशियाँ बाटो एक दुसरे के संग 

रास आये आपको सालगिरह का हर रंग

Happy Anniversary Mosa And Mosi Wishes

Happy Anniversary Mausa And Mausi 2 - Happy Anniversary Mausa Mausi

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग

हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल

खुशियां लेकर आये आने वाला कल

नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी

दुआ है खुदा से सलामत रहे जोड़ी आपकी

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई

प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई

भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे

आदर सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे

आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे

आपका घर में खुशियों से आबाद रहे

ना आए जिंदगी में कोई गम

मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह

Happy Anniversary Mausi Mausa in Hindi

Happy Anniversary Mausi And Mausa Ji - Happy Anniversary Mausa Mausi

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको 

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको 

जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे 

खुदा वो जिंदगी दे आपको

नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को 

रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो

उदास ना होना हम आपके साथ हैं

नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं

पलकों को बंद करके दिल से याद करना

हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको

लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको

नज़र ना लगे कभी इस प्यार को

चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका

Visit Also : Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa In Hindi

Happy Anniversary Mausi Mausa In Hindi - Happy Anniversary Mausa Mausi

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका

दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और

हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें

आप दोनों हमारे अजीज है

जो खुशियों में रंग भरते है

आपकी जोड़ी सलामत रहे

ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है 

काजल से भी गहरा आपका प्यार हो

पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो

रूठे को मनाने वाला नाम हो आप

गहरा है ये शादी का रिश्ता है 

बन्धन प्यारे दो दिलों का है 

हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सु-अवसर पर 

यही बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं

Anniversary Wishes For Masi And Mausa Ji

Happy Anniversary Mosi And Mosaji 1 - Happy Anniversary Mausa Mausi

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ

आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश

आगामी जीवन भी रहे सुखमय

घर में हो खुशियों का सदा वास

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें

शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं

आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे

हर दिन नए-नए सपने दिखाए

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे

आप की जोड़ी कभी ना टूटे

आपका परिवार आबाद रहे

ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे

गागर से लेकर सागर तक

प्यार से लेकर विश्वास तक

जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे

इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो

Visit Also : Wedding Happy Anniversary Didi and Jiju Wishes in Hindi

Happy Anniversary Mosi And Mosaji 2 - Happy Anniversary Mausa Mausi

जीवन की बगियां हरी रहें

जीवन में खुशियां भरी रहें

यह जोड़ी यूं ही बनी रहें

सौ सालों तक यूं ही सजी रहें

आपकी ये प्यारी सी जोड़ी उस ‘खुदा’ की देन है

जिसे प्यार व ‘समर्पण’ के भाव से दोनों ने सींचा है

आप दोनों के सिर से कभी न उतरे प्यार का ये बुखार

आप दोनों को हर कदम पर मिले खुशियां बेशुमार

दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए 

लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए 

तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए 

कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में

हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में

कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको

दिल देता है यही दुआ बार बार आपको

Happy Marriage Anniversary Masi And Mausa Ji

Happy Marriage Anniversary Masi And Mausa Ji - Happy Anniversary Mausa Mausi

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता

स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता

एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता

चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो

महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो

इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे

इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे

ये रिश्ता ये खुशियाँ बरकरार रहे

जिंदगी में कोई गम ना हो

शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको

सपनों की बुलंदियाँ कम ना हो

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में

वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में

Visit Also : Wedding Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Wishes in Hindi

Happy Wedding Anniversary Masi And Mausa Ji - Happy Anniversary Mausa Mausi

ईश्वर की कृपा से आप दोनों ने 

इतना प्यारा जीवनसाथी पाया है 

आप दोनों को एक साथ करके

ईश्वर भी खुश हो मुस्कुराया है

बहुत-बहुत मुबारक है ये समां

बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ

खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग

रास आये आपको सालगिरह का हर रंग

दिल से दुआ देते हैं आपको

हर खुशी मिल जाये आपको

चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो

ये मेरी दुआ लग जाये आपको

दुआ है आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे

खुदा करे आप एक दूजे से कभी ना रूठें

आप एक दूजे के साथ ऐसे जिंदगी बितायें

कि आप दोनों से ख़ुशी के पल कभी ना छूटें

Happy Anniversary Masi Ji and Mosa Ji in Wishes

Happy Marriage Anniversary Mausi And Mausa Ji 1 - Happy Anniversary Mausa Mausi

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें

हँसते-हँसते जिंदगी सवारें

दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम

खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको

लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको

नज़र ना लगे कभी इस प्यार को

चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको

आपकी जोड़ी रब ने है

कुछ ऐसी बनाई

साथ रहे आप दोनों हमेशा

हर दिल दे रहा बधाई

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को

कितनी ख़ूबसूरती से सवारा

शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ

आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है

Visit Also : Good Morning Images

Happy Marriage Anniversary Mausi And Mausa Ji 2 - Happy Anniversary Mausa Mausi

आपकी जोड़ी रबने

है कुछ ऐसी बनाई,

साथ रहे आप दोनों हमेशा

हर दिल दे रहा बधाई

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी

मुस्कुरा के ग़म भुलाना है जिंदगी

जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ

हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी

सितारों की तरह दमकता रहे जीवन आपका

किसी की नजर न लगे आप दोनों को

और खुशियों से भर जाए जीवन आपका

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button