Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa In Hindi
स्वागत है आप सब का हमारे नए blog Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa In Hindi. आप मेरी सभी बातो से सहमत हो या नहीं लेकिन एक बात से जरुर सहमत होगे कि हमारे माता – पिता हमें सब कुछ नहीं दे पाते है पर जो देते है वो संसार का कोई भी व्यक्ति नहीं दे सकता। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ जिन्हे आप अपने माता पिता के साथ share कर उनकी शादी की सालगिरह को एक नए अंदाज़ में मना सकते है। इन शुभकामनाओं को आप अपने भाई बहन के साथ भी शेयर कर सकते है। जिससे की आपके सहभागी की अपने बड़ो का आशीष प्राप्त कर सके।
Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa In Hindi
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
मेरे प्यारे मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
भगवान आपको हमेशा खुश रखे
कहते है माता पिता से बढ़कर और कुछ भी नहीं,
आप दोनों मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो
थामे एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
मम्मी पापा आपको मुबारक हो
शादी की वर्षगांठ !
Visit Also : Birthday Wishes For Father In Hindi
मेरा संसार है मेरे माता पिता
मुझे आप के साथ ही रहना है
ना जाऊंगा कभी छोड़ कर
मुझे आप की छाव में पलना है
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे
आपकी सालगिरह पर आपके लिए दुआ है
कि आप दोनों का रिश्ता हमेशा ऐसे ही बना रहे
आपकी जोड़ी रब ने है
कुछ ऐसी बनाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा
Happy Anniversary Mummy Papa in Hindi With Wishes
आप दोनों को साथ देख
दिल बड़ा खुश हो जाता है
आपके चेहरे पे मुस्कान रहे
जब सालगिरह का ये दिन आता है
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया है मुझे आपने,
जब भी रोता था तो हसना सिखाया मुझे आपने,
बचपन से लेकर आज तक पढ़ाया लिखाया मुझे आपने,
देश की सेवा करने के काबिल बनाया मुझे आने,
हर जन्म में एक दूसरे का साथ मिले
जीवन के हर पल में खुशियों की बौछार मिले
और एक पल के लिए भी
आप एक दूसरे से जुदा ना हो..!!
मम्मी पापा मैं बता नहीं सकता
कि मैं कितना भाग्यशाली हूँ
जो मुझे आप जैसे पेरेंट्स मिले।
आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो
Visit Also : Birthday Wishes For Mother in Hindi
फूल बनकर मुस्कुराना है जीवन
मुस्कुरा के ग़म भुलाना है जीवन
जीत के हर कोई खुश होता है
हार कर भी खुशियाँ मनाना है जीवन
खुशकिस्मत हूं मैं, जो आप दोनों को पाया
माता-पिता के रूप में ईश्वर खुद मेरे जीवन में आया
मुबारक हो आपको शादी की वर्षगांठ
आपने मेरा यह जीवन खुशियों से सजाया
बंधन है प्यार का और डोर विश्वास की
लोग देते रहे मिसाल
आप दोनों के साथ की
हर तकलीफ को पार करके
इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने
मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने
Anniversary Wishes For Parents in Hindi
हर दुआ हो पूरी
हर सपना साकार हो
खुशियों का पैगाम मिले
शादी की सालगिरह जितनी बार हो
आप दोनों का प्यार आपके जीवन की सच्ची कमाई है
मेरे मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की बधाई
किस्मत है ये मेरी
जो आप ने मुझे जनम दिया
नाजो से पाला है मुझे
और आप दोनों ने मुझे इतना प्यार दिया
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे
ऐसे ही आप दोनों हमेशा मुस्कराते रहे
Visit Also : Birthday Wishes For Daughter In Hindi
प्यार अनोखा है मेरे पापा का
ऊपर से सख्त अंदर से नरमी
मेरी मम्मी की ममता सबसे प्यारी
जगत में सबसे सुंदर सबसे न्यारी
एक टुकड़ा चांद का तोड़ कर लाएं हैं
हम आपके लिए फूलों का हार लाए हैं
आपकी बेटी हूं मैं, सब आपसे सीखा है
सालगिरह पर आपकी हम ढेर सारा प्यार लाए हैं
मां-बाप से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता
आप सदा मुस्कराते रहें, यही मेरे सबसे सुखनुमा क्षण है
आप दोनों की वजह से दुनिया जानती है
कि सच्चा प्यार अभी भी मौजूद है
ऐसे ही प्यार बनाए रखें
Happy Marriage Anniversary Mummy Papa Messages in Hindi
ऊपर वाले ने बनाई है यह जोड़ी
आज के दिन पापा चढ़े थे घोड़ी
हमारी रब से है यह दुआ
तोड़े से भी ये न टूटे यह जोड़ी
पापा मम्मी का प्यार
यूं ही रहे बरकरार
हंसते खिलखिलाते बीते दिन
बार-बार आए खुशियों का ये त्योहार
मम्मी पापा आप मेरी जान हो
मेरे सिर का ताज हो
आप से ही रोशन है मेरी दुनिया
आप पुरे परिवार का अभिमान हो
आप दोनों हमेशा एक-दूसरे के अजीज रहें
हर सुख-दुःख में एक-दूजे के करीब रहें
Visit Also : Birthday Wishes for Son in Hindi
जब तक सूरज उगता रहेगा
आप दोनों का साथ बना रहेगा
अभी तो सिर्फ 15 साल खत्म हुए हैं
आप दोनों का जन्मों जन्म तक साथ रहेगा
इस सालगिरह मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि
वह आप दोनों की सभी मनोकामना पूर्ण करें
समुद्र से भी गहरा है आपका रिश्ता
आकाश से भी ऊंचा है आपका रिश्ता
दुआ है भगवान से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे
प्रेम की पहचान हो आप का रिश्ता
यह मंगल रिश्ता है समंदर जैसा गहरा
25 साल पहले इस दिन पापा ने सजाया था सेहरा
इस रिश्ते में न आए कभी कोई दरार
इस पर मैं लगा दूं काले टीके का पहरा
Mummy Papa Anniversary Quotes in Hindi
बनाने वाले ने क्या खूब जोड़ी बनाई
पचास साल पहले आज ही बजी थी शहनाई
ये साथ यूं बना रहे, न मिले कभी तन्हाई
बधाई हो बधाई शुभ घड़ी है आई
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आने वाला कल
आप अपने जीवन में बिताए इतने सालों में
केवल एक दुसरे के करीब आए
कृपया आने वाले सालों में भी
ऐसे ही करीबी बनाए रखें
आप दोनों का साथ यूं ही बरकरार रहे
आपका जीवन यूं ही सदाबहार रहे
हो न जुदा आप दोनों एक दूसरे से
हर पहर आपकी जिंदगी में प्यार रहे
Visit Also : Happy Birthday Wishes For Wife in Hindi
आपने चलना सिखाया
आपने बोलना सिखाया
आपने हंसना सिखाया
मैं बहुत खुशकिस्मत हूं जो दुनिया के सबसे अच्छे मां-बाप को पाया
जब भी मेरी शादी होगी
मैं अपनी जीवनसाथी के साथ
वैसा ही रिश्ता बनाना चाहूंगा
जैसा आप दोनों का है
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान
आगामी जीवन भी रहें सुखमय
घर में हों ख़ुशियों का सदा वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार
साल में एक बार जो आता है दिन
वो मम्मी पापा आप के लिए खास है
आपका वक्त खुशियों से गुजरे
यही मेरे दिल की आस है
Wedding Anniversary Wishes For Mom And Dad In Hindi
जिंदगी महके आपकी खुशियों से ऐसे
जैसे गुलशन में महके हजारो फूल
हे खुदा से मेरी बस इतनी सी फरमाइश
आप दोनों रहे हमेशा कूल कूल
जन्मों-जन्मों तक आपका यह रिश्ता यूं ही सलामत रहे
आपके रिश्ते में ऐसी ही खट्टी-मीठी सी शरारत रहे
आता रहे सालों-साल यह दिन खुशी का
आपका ये रिश्ता हमारे लिए विरासत रहे
थामें एक-दूजे का हाथ
बना रहे आपका साथ
हमेशा मनाये आप एक दूसरे के साथ
अपनी हर सालगिरह का हर साल
दुआ करते हैं आप दोनों की खुशी के लिए
हर पल की मुस्कुराहट के लिए
आपका जीवन खुशियों से इतना भर जाए कि
लोग तरस जाएं ऐसी खूबसूरत जोड़ी के लिए
Visit Also : Romantic Birthday Wishes For Husband In Hindi
मेरे प्यारे मम्मी पापा
आज का दिन साल में एक बार ही है आता
आज तुम्हारी शादी की सालगिरह पर
मम्मी को प्यारा सा गाना है आपको सुनाना
हर बच्चा चाहता है कि उसे
आप जैसे माता पिता मिलें
और हर प्रेमी चाहता है कि
उसका जीवनसाथी आप जैसा हो
जिस तरह ट्रेन का सफर कट जाता है आसानी से
उसी तरह आप दोनों ने शादी के 50 साल आसानी से काट दिए
जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे के लिये
Mom Dad Anniversary Quotes In Hindi
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे
हमेशा बना रहे आपका साथ
बस यही है मेरे रब जी से माँग
फूलों की डाल सा खिलता रहे
आपका दोनों का साथ यूंही महकता रहे
मिले अपार खुशियां आपको
यही कामना मेरा दिल करता रहे
आपकी उंगली पकड़कर मैंने बचपन गुजारा है
मां की आंखों से मैंने इस दुनिया का देखा नजारा है
आप दोनों को साथ ताउम्र देखने की मैं प्रार्थना करता हूं
आपके साथ जीवन का हर दिन बहारा है
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो
Visit Also : Beti Shayari
मैं रह सकता हूं आपके बिन
यह सोचना बेकार है
क्योंकि मां-बाप के साथ से ही
चारों तरफ ढेर सारा प्यार है
हर खुशी से नवाजे आपको खुदा
हर दुःख से बचाये आपको खुदा
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा
घर की जिमेदारियां आप दोनों ने
एक साथ मिलकर निभाई है
खुशी हो या गम हो
एक अपनी जिंदगी बिताई है
खुशियों की दुकान हो आप
मेरी जान हो आप
क्या बताऊं मैं
मेरे चेहरे की मुस्कान हो आप
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ
एक कली बने तो दूजा फूल बन जाना
उम्र भर यूं ही एक दूजे का साथ निभाना
एक दूसरे की जिंदगी को तुम रंगीन बनाना
हर वर्ष धूमधाम से अपनी सालगिरह मनाना
आप दोनों ने मेरी जिंदगी को इतनी सुंदरता से संवारा है
आप दोनों का आपस में यह रिश्ता कितना प्यारा है
आंच न आए जीवनभर आप दोनों पर कभी कोई
आप दोनों से ज्यादा दुनिया में न कोई न्यारा है
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे
आप की जोड़ी कभी ना टूटे
आपका परिवार आबाद रहे
ऐसा ईश्वर का आप पर आशीर्वाद रहे
कोई पूछे ये प्यार कैसा होता है
तो बता दूंगा मेरे
माता-पिता के जैसा होता है
छोटी-छोटी नोक झोंक से
प्यार आपका बढ़ता रहे
और हमें आपसे दावत लेने का
हर साल मौका मिलता रहे
For more Wedding Anniversary Wishes, Birthday Wishes in Hindi, and Good Morning Images Visit Gyanvaan daily.
2 Comments