Birthday Wishes ImagesHappy Birthday Wishes

50+ Happy Birthday Wishes For Mother in Hindi

Birthday Wishes For Mother in Hindi : माँ इस दुनिया का सबसे बड़ी योद्धा होती है ये line तो आपने जरूर सुनी ही होगी और अगर मैं आपसे कहूं कि आपकी Life में आपके लिए सबसे ज्यादा प्यारा कौन हैं तो ज्यादातर लोग अपनी माँ के बारे में ही बताएंगे। हम सब जानते है कि माँ हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं, इसलिए हम लोग उनके जन्मदिन को याद करके हम उन्हें अपने प्यार और आभार का व्यक्त करते हैं। इस विशेष मौके पर, हमे अपनी प्यारी माँ के लिए जन्मदिन की बधाईयाँ भेजकर उन्हें खुश करना चाहिए। यह ब्लॉग आपके लिए प्यारी माँ के जन्मदिन के लिए खास शुभकामनाएं लेकर आया है। चलिए, हमारी माँ के जन्मदिन को खास बनाने के लिए इन Birthday Status For Mom In Hindi को देखते हैं।

Happy Birthday Mummy In Hindi

एक हस्ती है जान मेरी,

जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,

रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,

क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी

Mummy Birthday Wishes In Hindi

उस दिन खुदा ने भी जशन मनाया होगा,

जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,

उसने भी बहाये होंगे आंसू,

जिस दिन आपको यहाँ भेज के खुद को अकेला पाया होगा

हँसते रहो आप हज़ारों के बीच में,

जैसे खिलता है फूल बहारों के बीच में,

रोशन हों आप दुनिया में इस तरह,

जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में

Visit Also : Mera Beta Quotes

माँ, मेरे हर अच्छे बुरे समय में मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया

तुम न होती तो मैं भी न होता। लव यू। हैप्पी बर्थडे

Birthday Wishes For Mother in Hindi

Whatsapp Status For Mom Birthday In Hindi

Happy Birthday Meri Maa Mummy Mother

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये मेरी माँ को 

माँ, तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त

और सबसे बड़ी विश्वासपात्र हो.

मैं खुश नहीं होता अगर

तुम मेरी माँ नहीं होती

Visit Also : Friends Group DP For WhatsApp

चाहे कितना भी अमीर या गरीब हो कोई,

मां उसे कभी भूखा सोने नहीं देती

 उसके जन्मदिन पर क्या संदेश लिखूं

जिसने इन नन्ही उंगलियों को लिखना सिखाया है

Whatsapp Status For Mom Birthday In Hindi

Mother Birthday Wishes In Hindi

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,

माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी

और मिले खुशियों का जहां सारा आपको

जब कभी आप माँगे आसमान का एक ही तारा

तो भगवान दे दे सारा आसमान ही आपको

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Visit Also : Love DP

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है

मेरी माँ की बदौलत है,

ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु

मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,

मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,

भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को,

सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है

Birthday Status For Mom In Hindi

Birthday Wishes For Mother In Hindi (2)

मंजिल दूर और सफर भी बहुत है

छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है

मार डालती यह दुनिया कब की हमे

लेकिन माँ की दुआओं मैं असर भी बहुत है

नया सवेरा ख़ुशियों का घेरा,

सूरज की किरणें चिड़ियों का बसेरा,

आपका यह खिलता हुआ चेहरा,

मुबारक हो आपको यह जन्मदिन का सवेरा

Visit Also : धोखेबाज शायरी इन हिंदी

काला रंग कोयल का

तो नीला रंग आसमान का

लाखों रंग है माँ के

कोई प्यार का तो कोई विश्वास का

मां के बिना आज मैं कुछ भी ना होता,

वो मां ही है जिसका प्यार कभी कम ना होता

Mother Birthday Wishes In Hindi

Maa Birthday Wishes In Hindi

माँ तो जन्नत का फूल है,

प्यार करना उसका उसूल है,

दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,

माँ की हर दुआ कबूल है,

माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,

माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है

पापा के जाने के बाद

अपनी दिन-रात की कड़ी मेहनत से

मुझे सफलता के शिखर पर पहुचने वाली

मेरी सबसे प्यारी माँ को जन्मदिन की बधाई….

Visit Also : Best Beti Shayari

आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है,

आपका प्यार ही मेरा विश्वास है,

और आपका प्यार ही मेरा संसार है

हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

पर माँ अकेली ही काफी होती है बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए

Birthday Wishes For Maa In Hindi

Happy Birthday Wishes For Mother In Hindi

इस तेज भागती जिंदगी में अगर कहीं आराम है,

तो वो तेरे कदमों में है मां। 

ईश्वर तुम्हें लंबी उम्र दें।

हैप्पी बर्थडे मां !

माँ आप ही तो हो मेरी जान

आप सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं

आप से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं

आप ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात

इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात

Visit Also : Good Morning Images

मां आपकी हर एक झुर्रियों से मुझे उतना ही प्यार है,

जितना आपको मेरी हर एक नादानी से

आप मेरे लिए एक परफेक्ट मां थी और हमेशा रहोगी

बिना किसी उम्मीद के दूसरों पर प्यार लुटाना कोई तुमसे सीखे मां

Happy Birthday Wishes For Mummy in Hindi

Birthday Wishes For Mother In Hindi

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,

मैंने जन्नत तो नहीं देखी है पर माँ देखी है

मुझे मालूम नहीं की दुनिया में भगवान है या नहीं,

मेरी इस दुनिया में मेरी मां ही मेरा भगवान है

Visit Also : Good Night Images Hindi

निस्वार्थ प्रेम क्या होता है यह मैंने आपसे सीखा है,

आपका आज और आने वाला हर एक दिन खुशियों से भरा हुआ हो

जिन्दगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे,

प्यारे से चेहरे पर सदा मुस्कान रहे,

देते है वचन आपके साथ हमेशा रहने का,

आपके जीवन में हमेशा

खुशियों की बहार रहे

Mom Birthday Status In Hindi

Happy Birthday Mummy In Hindi

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा

ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा

रब हर एक माँ को सलामत रखना

वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,

बस एक माँ होती है, जो कभी खफा नहीं होती…

Visit Also : WhatsApp About Lines Attitude

आज तक जितनी भी दौलत कमाई है

बस मेरी माँ की बदोलत आई है

अब उपर वाले से और क्या मांगू मै

मेरी माँ से बढ़कर कुछ नहीं

इसलिए हर सोहरत ठुकराई है।

Happy Birthday Maa in Hindi

Happy Birthday Mom Shayari In Hindi

मुझे प्यार है अपने हाथ की सब उगंलीयों से

ना जाने किस उगंली को पकड़ कर

माँ ने चलना सिखाया होगा

खुलकर हंसती हुई मां को देखना, किसी जन्नत से कम नहीं…..  –Happy Birthday Maa

बच्चों की ज़िन्दगी को स्वर्ग से भी सुन्दर बनाने के लिए एक माँ ही काफी होती है

Birthday Quotes For Mother in Hindi

Happy Birthday Mom Quotes In Hindi

जैसे  खुशबू के बिना फूल अधूरा है

रोशनी के बिना सूरज अधूरा है

चांदनी के बिना चांद अधूरा है

वैसे ही आपके बिना मेरा जीवन अधूरा है

Visit Also : Attitude Quotes For Girls in Hindi

मेरे होने की वजह मेरी माँ है

मेरी ख़ुशी मेरी माँ है

सबका अपना अपना खुदा होता है

मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है

लेना हो कोई मशवरा या कोई सलाह,

तुम साथ होती हो, तो टल जाती है हर बला

Happy Birthday Wishes For Mother in Hindi

Happy Birthday Maa Wishes In Hindi

दुनिया की सबसे अच्छी माँ और

सबसे अच्छी दोस्त को

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

मैं जो कुछ भी हूँ और जो कुछ भी बन सकता हूँ, वो केवल आपकी बदौलत है माँ. हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी

जन्मदिन मुबारक हो, माँ

मेरी आशा है कि एक दिन मैं भी 

परिवार के लिए अद्भुत रोल मॉडल बनूं 

जैसा कि आप हमारे लिए रहे हैं

Maa Birthday Wishes In Hindi

Happy Birthday Maa In Hindi

मैं बड़ा ही खुशनसीब हूँ कि

मुझे आप जैसी माँ मिली

Visit Also : Best Attitude Quotes For Boys in Hindi

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से!

चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से!

सब हसरतें पूरी हूँ आपकी!

और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से

जिँदगी की पहली‪ Teacher ‎माँ,

जिँदगी की पहली‪ Friend माँ,

‪Jindagi भी माँ ‎क्योकि,

‎Zindagi देने वाली भी माँ

Happy Birthday Maa Quotes In Hindi

Happy Birthday Wishes For Mummy In Hindi

इस जिंदगी ने रुलाया बाकी

माँ ने तो उम्रःभर सम्भाला था

कैसे पड़ती काँटों पर चलने की आदत

माँ ने जो गोदी पे सुलाया था

हर पल आपकी सुहानी रहे

आप जिन्दगी में इतने खुश रहें

की हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे

मां की ममता सबसे प्यारी,

वही है मेरी राज दुलारी।

जब भी आई मुझ पर अड़चन भारी,

मां ही थी जिसने मेरी नैया संभाली

Happy Birthday Maa Wishes in Hindi

Birthday Wishes For Mummy In Hindi

आप सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं

आप से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं

आप ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात

इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात

माँ बिना जिंदगी वीरान होती है,

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,

जिंदगी में माँ का होना जरूरी है,

दुआओं से माँ की सभी मुश्किल आसान होती हैं

माँ… आप दुनिया का एकमात्र ऐसा कोर्ट हो,

जहां मेरी हर गलती माफ़ की जाती है

Birthday Wishes For Mummy In Hindi

Birthday Quotes For Mother In Hindi

जब जब कागज पर लिखा मैंने

मां तुम्हारा नाम,

मेरी कलम अदब से बोल उठी

हो गये चारों धाम 

जीवन की हर निराशा में छिपी हुई…

एक उम्मीद की किरण हो तुम मां

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ब्रह्माँड कहते हैं,

जिसकी ममता का कोई भी मोल नहीं उसे माँ कहते हैं

To get More Name DP stay with Gyanvaan.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button