Best Positive and Cool Attitude Quotes For Girls in Hindi
Attitude Quotes For Girls in Hindi : एक लड़की होना कभी भी कोई कमजोरी की निशानी नहीं है। आज कल लड़का और लड़की में कोई अंतर नहीं है। आज के समाज में लड़कियाँ भी लड़को के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चल रही है। आज की लड़कियों ने साबित किया है कि वो किसी से काम नहीं है और ना ही वे लड़को से किसी भी काम में कम है। इसलिए आज की लड़की भी इस दुनिया अपना उतना ही हिस्सा रखती है जितना की एक लड़का।
ऐसी ही स्वतंत्र (Independent) लड़कियों के लिए हम आज का BLOG लेकर आये है। इसमें आप Best Attitude Quotes For Girls | Killer Attitude Quotes For Girls | Self Attitude Quotes For Girls in Hindi | Life Positive Attitude Quotes For Girls For Instagram | Attitude Quotes Independent Single Girls | Quotes On Attitude Girl | Bad Girl Short Attitude DP Quotes | Girls Quotes Attitude | Swag Attitude Quotes For Girls जैसी Quotes पाएँगे। जो कि आपके motivation को boost करेगी और साथ ही आपके confidence को भी बढाएगी।
सुन पगले जहां पर तेरा,
Attitude खत्म होता है,
वहां से मेरा चालू होता है
पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ, फिर मैंने अपने आप को ZOOM करके देखा, फिर मुझे पता लगा कि मैं बहोत ज्यादा अच्छी हूँ
यदि आप मुझे पसंद नहीं करते तो कोई दिक्कत नहीं है क्यूंकि हर किसी का #Taste अच्छा नहीं होता
मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी, आदत हूँ, बस लग जाउंगी
सुन पगले दिल जितना सीख ले, वर्ना जंग जितने मैं तो हम भी माहेर है
Killer Attitude Quotes For Girls
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख, वरना अपनी औकात में रहना सीख!!!
मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे
जो मुझसे जलते हैं वो थोड़ा साइड में ही चलते हैं
चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नहीं,
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नहीं
मुझे अपना #attitude न दिखाएं क्यूंकि आप मेरा #attitude संभाल नहीं पाओगे ….
Self Attitude Quotes For Girls
दिलवाले इस दुल्हनिया को afford नहीं कर पाएंगे
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो Smile ही काफी है
Attitude तो बहुत है,
मुझमे पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं !!!
हम तो हर जगह राज करते हैं, किसी के दिल में तो किसी के दिमाग में…..
छोड़ दिए वो रास्ते जिसपर सिर्फ,
मतलबी लोग मिला करते थे!!!
Attitude Independent Girl Quotes For Instagram
लड़का तमीज वाला होना चाहिए
बदतमीज तो मेरा दिल भी है
अकेली हूं कोई गम नहीं
जहा Izzat नहीं वहा हम नहीं
कोशिश इतनी है कि कोई
नाराज ना हो हमसे
नजर अंदाज करने वालो से
नजर हम भी नही मिलते
Attitude नहीं है मुझ में,
हाँ पर जिद्दी कमाल की हूँ!!!!
कभी कभी तो लोग इतना फेकते हैं कि
मन करता है कि उन्हें ही उठा के फेंक दूँ!!!!
Positive Attitude Quotes For Girls
समंदर की तरह है मेरी ATTITUDE
ऊपर से तो KHAMOSH
लेकिन अंदर से TUFAAN
मैं छोटी छोटी बातों पे Gussa
और बड़ी बड़ी बातें पे
Hasne वाली लड़की हूँ
जब देखो तब कुछ लोग कहते हैं,
और सुनाओ और सुनाओ,
जब सुना देती हु तब बुरा मान जाते हैं!!!!
मैं क्यू भला दूसरों का Gussa झेलू…
यहाँ खुद का गुस्सा Control नहीं होता!!!!
इंतज़ार रहता था जिसका
दीदार भी पसंद नहीं अब उनका
Best Single Girl Attitude Quotes For WhatsApp Status
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है!!!!
करने दो जो मेरी बुराई करते हैं क्योंकि
गिरी हुई हरकते अक्सर गिरे हुए लोग करते है!!!!
मै चुप हो जाऊं ये हो नही सकता और
कोई मुझसे ज्यादा बोले ये मै होने नही दूंगी
दिल लगाना भी आता है और Aag भी
बेटा जिगर भी रखती हूं और Swag भी
हमें तेवर दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती
लोग तेवर देखने से पहले ही
हमारे फेवर में बोलने लगते हैं
Unique and Best Attitude Quotes For Girls
परेशानियां पसंद हैं लेकिन
किसी कि मेहरबानियां नही
दुनिया सारी जलती है
जब किस्मत अपनी चलती है
डरने बालो को ही
लोग डराते हैं…
हिम्मत दिखाओ तो
अच्छे अच्छे सर झुकाते है
हर बात को हम दोहराया नहीं करते
आसमा पर चलने वाले
जमी से गुजारा नहीं करते
हमारे विषय में मत सोचिए जनाब
हमारी अकड़ जहां तक है
वहां तक आपकी पकड़ नहीं है
Girl Attitude Quotes In Hindi For Status With Shayari
तुझमें अकड है तो Sun..
Hamara guroor Khandani Hai
मुझ जैसी सिर्फ में हूँ
और इस बात से में
बहुत खुश हूँ
Attitude तो बचपन से है,
जब पैदा हुई तो डेढ़ साल,
मैंने किसी से बात नही की थी
बदल गई हूं मैं बदल गए हैं मेरे शौक,
नही सुनूंगी मै तू चाहे जितना भौंक
शरीफ हैं हम किसी से
लड़ते नही पर जमाना जानता है
किसी के बाप से डरते नही
Life Attitude Quotes For Girls
औकात की बात मत कर पगले
तेरी Salary से ज्यादा, मेरी Friend Request है
फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,
स्माइल तो बहुत दूर की बात है
मेरी Attitude की तो बात ही
मत कर पगले
जहां से निकलती हूँ सब मेरे
दीवाने हो जाते है!
जो मैं बोलती हूं वो करती हूं
और जो मैं नहीं बोलती,
वो Definitely करती हूं
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं डायरेक्ट दिमाग ख़राब करती हूँ
Attitude Dp For Girls With Quotes
मेरा दिल तोड़ने वाला,
हार्ट अटैक से मरेगा
ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ
जिन्हे तमीज समझ नही आती
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूँ मै
दूसरों की नज़रों का ठेका
नहीं ले रखा मैंने
मैं अपनी गलती Accept नही करती
तो तुम्हारा Proposal
घंटा Accept करूगी
Attitude तो बचपन से था बस दिख अब जवानी में रहा है
Short Attitude Quotes Girls
लोग दूसरों को बुरा तो
ऐसे कहते हैं जैसे
खुद गंगाजल से धुले हों
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमे भूल गए हम उन्हे याद नही करते
जनाब प्यार देना तो हमें आता है, लेकिन आपको इस काबिल नहीं समझते
ओये छोरे Status और Pic मत देख मेरी, किताब पढ़ Pyar होने से अच्छा है तू Pass हो जाएगा
लोग मेरे Makeup पर नहीं, Smile पर मरते है,
लड़के मेरी Style पर नहीं, Attitude मरते है
Bad Girls Attitude Quotes In Hindi
हम अपनी अदा से सिर्फ दीवाना ही नहीं, हम लोगों को पागल भी बनाते है
आज भी मैँ अकेली हूँ , नसीब ही ख़राब है , मेरा नहीं, लड़को का,
आज तक कोई Impress ही नहीं कर पाया
जो सोच लिया वही करती हूं
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं
जलने वालों पर घी डालो
और बोलो स्वाहा
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूं,
तय तुम्हे करना है कि आप कौन सी धुन पर नाचोगे
Swag Attitude Quotes For Girls
इतना भी Attitude मत दिखाया कर पगले
जैसे रोज Status Change करती हूँ ना
किसी दिन तुझे भी Change कर दूंगी
मैं चीज ओरिजनल तू जाली नोट हैं।
तेरी बॉडी से ज्यादा मेरी DP हॉट है
आप fashion की बात करते हो जनाब
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं
ना SAJA ना माफ़ी जलने WALO के लिए APNI SELFIE ही काफी
चश्मा लगाने के दो फायदे है, बंदी खूबसूरत भी लगती है और मासूम भी
Visit Also:
3 Comments