Hanuman Images | Hanuman Status | Hanuman Quotes | Hanuman Jayanti Status
Hanuman Images | Hanuman Status | Hanuman Quotes | Hanuman Jayanti Status | Hanuman Shayari : नमस्कार, स्वागत है आप सब का हमारे नए Blog Hanuman Quotes में। आज हम आपके लिए लेकर Hanuman Status जिसमे आपको मिलेगी भगवान् latest Hanuman Images With WhatsApp Status, and Quotes.
यदि आप Hanumaan Jayanti कैसे मनाये और Hanumaan Jayanti कब है २०२३ में इन सब के बारे में जानना चाहते है तो क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
ये बात किसी भी व्यक्ति से छुपी नहीं है कि भगवान् हनुमान की कृपा जिस पर भी होगी उसका कोई भी शत्रु कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। तो इन्ही बातो का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए latest hanuman images ही बल्कि साथ ही हम कुछ नयी Hanuman Quotes in Hindi | Hanuman Quotes | Hanuman Shayari | Hanuman Status | Hanuman Jayanti Status भी लेकर आये है।
संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा
जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो गुरुदेव की नाई
करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
कण-कण में शिव का वास है जन-जन में व्याप्त श्री राम
मां जानकी हृदय बिराजे, मन को भावे श्री हनुमान
बोले-बोले है हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय सिया राम।
दुनिया रचने वाला भगवान है, संकट हरने वाला हनुमान है
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है, संकट जो दूर करे वो हनुमान है।
जिससे रूठे ये सारा संसार है, बजरंगी करते उससे प्यार है
सब सुख लहे तुम्हारी शरना, तुम रक्षक काहूको डरना,
आपन तेज, सम्हारो आपे तीनों लोक, हांक ते कापे
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ,
अंजनी का लाल हूँ मैं, दर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं,
निर्बलों की आस हूँ,
सद्गुणों का मान हूँ मैं,
हां मैं हनुमान हूँ
बजरंगबली का नाम लेते रहो, बिगड़ा
काम संवर जाएगा, तुमको पता भी नहीं चलेगा
और बुरा वक्त गुजर जाएगा
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं
Hanuman Jayanti Status in Hindi For WhatsApp
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं
शुभ मंगलवार
पहले लाल लंगोट, हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश
राम – राम के हीरे मोती
मैं बिखराऊ गली-गली
ले लो रे कोई राम का नाम
या फिर शोर मचाऊ गली-गली
“जय हनुमान”
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की..
मगर हनुमान ने जिम्मेदारी उठा रखी है हमें हँसाने की
सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै.
जला दी लंका रावण की मेया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओं पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते है
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा, अंजनिपुत्र पवन सूत नाम
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती नन्दन, दुःख भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
Inspirational Hanuman Quotes in Hindi
हनुमान का नाम है कलयुग में महान,
कोई भी संकट आए भारी,
हनुमंत कर देते तुरंत समाधान
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान
ना मिले खुशी तो गम सह लूंगा,
जिस हाल में “बालाजी” आप रखें,
हँसकर ज़िन्दगी जी लूंगा
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
मेरा इनके दर्शन से बिगडा हर काम होता है
प्रभु मुझ पर दया करना मैं तो आया हूँ शरण तिहारी तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
बस नाम लेते रहो राम का,
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
विश्वास में जिसके जीत है फिर क्यों लगाए अनुमान
भक्त वह निर्भय है जिसका ईश्वर है हनुमान
God Hanuman Images With Hanuman Jayanti Quotes in Hindi
दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है।
सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और
सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”
भूत पिशाच निकट नहीं आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा,हिल जाए संसार
सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा
मुझे डर नहीं किसी और से
बजरंगबली खड़े है मेरी ओर से
जिंदगी आपनें दी है , संभालोगे भी आप
आशा नहीं, विश्वास है…
हर मुश्किल से निकालोगे भी आप
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
Hanuman Whatsapp Status
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !
बहुत कीमती हैं जय श्रीराम का नाम,
जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो
हनुमान के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वरना
करूँगा चौराहे पे नंगा और
भेजूँगा तेरी अस्थियों को सीधे गंगा
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है
प्रेम गीत गए राम नाम का,
लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में
हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार हैं,
फिर भी रहते शांत हैं, क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का ,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार महाबली हनुमान का
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन
Strength Hanuman Quotes
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बाल धामा,
अंजलि पुत्र पवन सूत नामा
भले ही मुर्ति बनकर बैठे है,
पर मेरे साथ खड़े है
आये संकट जब भी मुझ पर,
मुझ से पहले मेरे हनुमान जी लड़े है
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा
समुद्र छोड़ें चले किनारा,
हिल जाए संसार सारा
जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा
उदास होता हूं, पर होने नहीं देते.
मेरे हनुमान मुझे कभी रोने नहीं देते
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं
Hanuman Ji Quotes
लाल रंग है तन पर जिनके
श्री राम बस मन में उनके
राम गीत जो गाते है,
बजरंगी कहलाते हैं
अंधेरों में भी रास्ता होगा
जिसका हनुमान से वास्ता होगा
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ
थोड़ा सा आवारा हूं
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूँ
सीता माता की सुधि लाने वाले,
लक्ष्मण के प्राण बचाने वाले,
भव बाधा को दूर करने वाले,
तुम ही तो हो मेरे रखवाले
करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं,
नंगे पाँव तेरे दर पर सब धोक लगाते है
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं
Panchmukhi Hanuman Image With Shayari and Quote
जिनके मन में बसे श्री राम जी,
उनकी रक्षा-करे हनुमान जी
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है
संकट आने पर तनिक विचलित नहीं होते,
क्षण में वह युक्ति निकाल लाते,
लक्ष्मण के वह प्राण बचाते,
संजीवनी का तब मान बढ़ाते
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
संकटमोचन बजरंगबली श्री हनुमान जी की,
कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो,
आपका हर पल शुभ सुन्दर सुखद एवं खुशियों से भरा हो
समस्याये तो आती है हर पल पर
उसका समाधान भी उन्ही के साथ होता है
मेरे हर मुश्किल का हल मेरे हनुमान
के पास होता है
संकट भी टल जायेंगा
जो माँगा सब मिल जायेंगा
इस राम दीवाने का अगर तू दीवाना बन जायेंगा
Latest Bajrang Bali 3D HD Wallpaper With Quotes
तिरुपति जिनका धाम है, पवन पुत्र जिनका नाम है
स्वामी जिनके राम हे बड़े वो भक्त महान है
नाश होता हे दुःख और कष्टों का
जिसके हदय में हनुमानजी
का वास होता है
उसका कुछ न बिगाड़ते, मानव, निसिचर, भूत
संग रहें जिसके सदा, स्वयं राम के दूत
जिसने शीश झुका दिया, पवन तनय के द्वार।
जीवन के रणक्षेत्र में, कभी न पाता हार
कार्य सफल होते सभी, करें जो उनका ध्यान
साथ कभी न छोड़ते, रामभक्त हनुमान
बस नाम लेते रहो राम का,
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
दुख में भी सुख का अनुभव किया है,
जब जब मैंने हनुमान का स्मरण किया है
Bajrang Bali Quotes in Hindi
अपने सीने में बसा लिया जिसने प्रभु श्री राम को,
ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी है नमन भक्त हनुमान को
मेरा हाल नहीं पूछते हैं पर खबर रखते हैं,
मेरे हनुमान जी हर घड़ी मुझ पर नजर रखते हैं
क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम
काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम
हे बजरंगी तुम मुझे
बल बुद्धि विद्या प्रदान करो
मैं तुम्हारी शरण में हूं
जय वीर बजरंगी की
जिनके सीने में श्री राम हैं,
जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं,
अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं
फिक्र करना ही क्यों ?
फिक्र से होता हैं क्या?
भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्या…
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
मां अंजनी के लाल तेरी लीला बड़ी कमाल
जो ध्यावे मनसे तुझको हो जावे वो निहाल
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
Visit Also:
Good Morning Images With Wishes
2 Comments