Good Night Images For WhatsApp Status With Shayari & Quotes

Good Night Images With Quotes, Shayari and Wishes in Hindi for WhatsApp Status : नमस्कार, दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए ब्लॉग में। आज हम आपके के लिए लेकर आये है Good Night Images. यदि आप हमारी Good Morning Images की पोस्ट देखना चाहते हो तो यहाँ क्लिक कर आप पोस्ट को भी देख सकते है।
शायद हम अपने करीबियों के साथ हमेशा खुशी के पल ही याद करते हैं, लेकिन जब रात होती है तो हमारी जिंदगी की सारी परेशानियाँ, सब चीजें एक तरफ हो जाती हैं। रात तो हमें अपनी नींद से मिलती है, लेकिन उन लोगों को भी याद करना बहुत जरूरी होता है जो हमारे साथ हमेशा हंसते-खेलते हैं, हमारे साथ हमेशा साथ खड़े रहे हमारे अच्छे बुरे समय में ।
शुभ रात्रि सन्देश भेजना उस अपना प्यार और अपना स्नेह व्यक्त करने का एक तरीका होता है कि हम अपने दोस्तों को बताते हैं कि हमें उनसे प्यार है और उन्हें याद करते हैं। इससे हमारी दोस्ती और मजबूत होती है और हम एक-दूसरे के साथ अधिक जुड़ सकते हैं। इसलिए, मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि अपने दोस्तों को शुभ रात्रि सन्देश जरूर भेजें और अपनी दोस्ती को और मजबूत बनाएं।
आपको हमारी site ही पोस्ट मिलेगी
Good Morning God Images With Quotes in Hindi
Good Night Images With Love
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है !

चलो अब सोते हैं,
कल फिर एक कहानी लिखेंगे

हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही

दिन से रात 🌃 तक हौसला बुलंद रखे
कल भी दिन अच्छा होगा ये विश्वास रखे ……… शुभ रात्रि 🌃

हमे रात 🌃 पसंद है अंधेरे के बिना,
पर सितारे नहीं देख सकते तेरे बिना ………शुभ रात्रि 🌃

शुभ हो रात्रि 🌃 आपकी,
बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी,
आये आपको कोई प्यारा सा ख्वाब,
और ख्वाब की हर ख्वाहिस पूरी हो आपकी!!”
शुभ रात्रि 🌃
Beautiful Good Night Images

जलाकर हसरत की राह पर चिराग आरजू के,
हम तन्हा रातों 🌃 में तेरे मिलने का इंतजार करते हैं

देखो फिर रात 🌃 आ गयी ,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में ,
चाँद 🌜 को देखा तो आपकी याद आ गयी

आज कल रातों 🌃में नींद कम
और तुम्हारी याद ज्यादा आती है!
Good Night Sweet Heart!

Romantic Good Night Images
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती हैं,
जब तक न कहें Good Night 🌚
आपको कम्बक्त सोने से भी इंकार करती है

चाँद 🌜 की चाँदनी से एक पालकी बनायी है
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात 🌃 का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

ऐ चाँद 🌜 मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात 🌃 के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।

Good Night Shayari
आज आपकी रात 🌃 की अच्छी शुरुआत हो,
रात 🌃 भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो

रात 🌃 को चुपके से आती है एक परी 🧚♀️
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी 🧚♀️
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।

हर रात 🌃 मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की 🪟 खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो

रात 🌃 आयी तो रोशनी को भूल गये,
चांद 🌜 आयी तो सुरज ☀️ को भुल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS ✉️ नही किया,
तो आप हमे भी SMS ✉️ करना भूल गये

Good Night Shayari in Hindi

हम कभी आपसे खफा हो नही सकते
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
मगर हम आपको याद किए बिना सो नही सकते

सितारों 🌟से भरी इस रात 🌃 में,
जन्नत 🌄 से भी खुबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये।

इस प्यारी सी रात 🌃 में,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा में,
प्यारे से अपनों को,
मेरी तरफ से शुभ रात्रि 🌃

Good Night Image Shayari
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ…

चाँद 🌜 ने चाँद 🌜नी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि 🌃,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है… शुभ रात्रि 🌃

जिन्दगी एक रात 🌃 है,
जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टुट गया वो सपना है|
गुड नाईट!



Good Night Love Shayari in Hindi
मुझे रुला कर सोना..
तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली..
तुझे नींद से नफरत हो जायेगी।

सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको “गुड नाईट” कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता
गुड नाईट!

चांद 🌜 को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात 🌃 सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी आँखों के नाम।

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें 🌃
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें 🌃
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की,
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें 🌃…..
Good Night Sweet Dreams!

हो गई Night,
बंद कर दो Light,
सपनो की पकड़ो Flight।
गुड नाईट!

Good Night Status Images in Hindi for WhatsApp
तू चाँद 🌜 और मै सितारा होता,
आसमान मे एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता।
गुड नाईट!

मंजिल भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं।
Good Night!

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद 🌜,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।
गुड नाईट!

शुभ रात्रि ! आपको और आपके पुरे परिवार को !

Good Night! My Dear Bestie!!!

Good Night Images Hindi Shayari
रात 🌃 भी नींद भी कहानी भी,
हाय क्या चीज है जवानी भी,
एक पैगामे-जिन्दगानी भी,
आशिकी मर्गे-नागहानी भी।
गुड नाईट!

Good Night!!!
My Sweet Heart!!!

Good Night
Sweet Dreams


Good Night !!!
My Baby !!!
My Janu !!!
My Babu !!!
My Shona !!!

2 Line Good Night Shayari
Good Night!!!
Have a Nice Night and Sweet Dream!!!

रात 🌃 खामोश है,
चाँद 🌜 भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है।
गुड नाईट!

Good Night!!!
Sweet Dreams!!!

Good Night!!!
My Love!!!

चाँदनी बिखर गयी है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की रौशनी,
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी

Emotional Good Night Shayari
तारे वही गिनते हैं जिनको
किसी का इंतजार होता है
याद भी उनकी आती है जिनके
साथ दिल का रिश्ता होता है!
Good Night Babu!

फूल खुशबू के लिए
प्यार निभाने के लिए
और हमारा ये मेसेज
आपको गुड नाईंट कहने के लिए

चाँद 🌜 तारो से रात 🌃 जगमगाने लगी
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी
सो जाओ रात 🌃 हो गई है काफी
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी

हो गयी अब तो Black Black Night
अब बंद भी कर दो White White Light
Sweet Sweet सपनो की पकड़ लो Flight
Oh, My Lovely Dear Good Night

Good Night Status in Hindi WhatsApp

मोमबत्तिया 🕯️नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद 🌜 नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना…Good Night!




Good Night Images HD





Good Night Sweet Dreams Images





Good Night Images With Quotes in Hindi


मेरी Future पत्नी तुम जहां
भी हो जल्दी सो जाया करो
ज्यादा Online रहने से
आंखें खराब हो जाती है — Good Night

मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए

बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है
Good Night

Good Night Image Shayari in Hindi
सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रात को नींद नहीं आती
Good Night

कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करता है
आपकी पलकों में प्यारा सा ख़्वाब भेज दें
Good Night

बहक जाती है नींद आखिर उनकी बात में
कुछ तो राज जरुर है इस काली काली रात में
Good Night

कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल
में चांद को देखा तो आपकी याद आ गई — Good Night

Good Night Image for Whatsapp Status
चला जा मैसेज तू बनके गुलाब, सच्ची
दोस्ती होगी तो आएगा जबाब, अगर ना
आये तो मत होना उदास, समझ लेना
मेरे लिए टाइम नहीं है उनके पास! Good Night

ना जताना जरुरी है
ना बताना जरूरी है
सिर्फ रिश्तों को दिल
से निभाना जरुरी है
Good Night Sweet Dream

आगाज़ तो कर, आज नहीं तो कल, जीत की सुबह होगी — Good Night

सपनो की तरह तुझे सजा के रखू
बाहों में आपनी छुपा के रखू
मोहब्बत करु तुझ से पूरी रात
ओर हमेशा तझे अपना बना के रखू

यादों को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है
फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना दोस्त
एक तेरे ही मैसेज का इंतेज़ार करते है

Sweet Good Night Images
Have a Nice Night and Sweet Dreams

इस प्यारी सी रात 🌃 में,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा में,
प्यारे से अपनों को,
मेरी तरफ से शुभ रात्रि 🌃

सितारों से भरी इस रात में,जन्नत से भी खूबसूरत
ख्वाब आपको आये,इतनी हसीन हो आने वाली
सुबह की,मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद
पूरी हो जाये — शुभ रात्रि

चाँद नहीं चांदनी हो तुम,
राग नहीं रागिनी हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम
Good Night

रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो
सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्ति हो
दुआ है भगवान से बस इतनी हमारी
आपके जीवन में हर समय ख़ुशियों की मस्ती हो

Beautiful Night Images
बादल चाँद 🌜 को छुपा सकता है
आकाश को नहीं हम सब को
भूला सकते है आप को नहीं!
Good Night My Love!!! Sweet Dreams!!

सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है — शुभ रात्रि

शुभ रात्रि

रात में सोना, सपने देखने के लिए
सुबह उठना सपनो को पूरा करने के लिए — शुभ रात्रि

ये फूल उनके लिए
जो मेरे लिए बेहद खाश है
और वो कोई और नहीं,
सिर्फ आप हो! Good Night

Flower Beautiful Good Night Image
ख़ामोशी की सुन आहट में
रातों को सो जाता हूँ
अपनी पलको से नाता तोड़कर
अश्को सा बह जाता हूँ — Good Night

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो — शुभ रात्रि

हम आपको खोने नहीं देंगे,
अपने से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
आज ही भिजवा रहें हैं दस हज़ार मच्छर,
जो रात भर आपको सोने नहीं देंगे — Good Night

फूल भेजा है गुलाब का, खुशबू लिया करो
अगर फुर्सत मिले तो, हमें भी गुड नाईट का मेसेज कर दिया करो!

हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते
Good Night

Good Night Images Hindi Shayari
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमे
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए

Good Night Baby!!!

एक दूसरे को दुआओं में याद रखा करो,
हो सकता है किसी का बड़ा काम
आपकी छोटी सी दुआ का मोहताज हो..
Good Night…Have a Sweet Dream

सब कुछ Easy है जब आप Busy होते हो…….
और कुछ भी Easy नहीं होता जब आप Lazy होते हो.. – Good Night

उनके लिए उठना बहुत आसान होता है
जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते हैं……..Good Night

खामोशी बहुत कुछ कह देती है जनाब
कान लगा कर नहीं दिल लगा कर सुनिए — शुभ रात्रि

2 Comments