Wedding Anniversary ImagesWedding Anniversary Wishes

Wedding Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Wishes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे नए blog Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Wishes in Hindi. जिसमे आप अपने प्यारे भैया और भाभी की विवाह की वर्षगाँठ की शुभकामनाएं पाएगे। जैसा की हम सब जानते है कि हमारे भैया और भाभी हमारे माता – पिता की तरह होते है। ये हमारी ज़िन्दगी में अच्छे और बुरे वक़्त में हमारे साथ खड़े रहते है। और हमारी भाभी का प्यार बिलकुल माँ की प्यार की होता है। इसलिए भैया और भाभी की Anniversary को और अधिक special बनाने के लिए अभी हमारी Happy Marriage Anniversary Bhaiya And Bhabhi In Hindi की शुभकामनाये अभी शेयर करे। आप इन Brother Bhaiya Bhabhi Anniversary Wishes Images को अपने WhatsApp Status पर भी share कर सकते है।

Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi 

Brother Bhaiya Bhabhi Anniversary Wishes Images

कुछ रिश्ते होते है

जो कभी टूटते नहीं है

और आप दोनों ऐसे ही हो मेरे लिए

जिनसे हम कभी रुठते नहीं

जिस तरह आप दोनों ने अपने प्यार को बनाए रखा,

मुझे आपका ये अंदाज़ बहुत पसंद है

आपकी जोड़ी सबसे प्यारी है

आप दोनों को सालगिरह मुबारक

दीया संग बाती जैसे

आपकी जोड़ी ज़चती है कुछ वैसे

शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

खिलते रहो एक दूजे की आँखों में

महकते रहो एक दूजे के दिल में

बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में

प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में

हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…

Visit Also : Birthday Wishes For Bhabhi in Hindi

Marriage Anniversary Wishes For Bhaiya And Bhabhi

जब भी मैं आप दोनों को देखता हूँ तो मुझे यही लगता है

कि तुम दोनों सच में एक दूसरे के लिए ही बने हो

मैं आपके लिए बहुत खुश हूँ

क्योंकि आपकी शादी का एक और साल पूरा हुआ

साथ ही आपको खुशी मनाने का एक और मौका मिला है 

प्रिय भईया भाभी,

आपके प्यार के रिश्ते के बंधन को ब्यान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं

मेरे लिए आप एक प्यार की मिसाल हैं

ईश्वर आपके सभी सपनों को पूरा करे

आपकी जोड़ी है चांद सितारों जैसी

इसको किसी की बुरी नज़र ना लगे

फले फूले खुशियां आपके घर में

दुखो का साया आपसे कोसो दूर रहे

Happy Marriage Anniversary Bhaiya And Bhabhi

Happy Marriage Anniversary Bhaiya And Bhabhi In Hindi

इतनी मजबूत रहे रिश्ते की डोर,

कि कोई भी ना कर सके उसे कमजोर,

सालों-साल तक सलामत रहे आपकी जोड़ी

सारे ब्रह्मांड में हो आपके प्यार का शोर

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,

जीवन भर यूं ही बंधा रहे

गहरा है ये शादी का रिश्ता

है बन्धन प्यारे दो दिलों का

है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही

बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं

ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,

ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,

थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो

Visit Also : Brother Quotes in Hindi

Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Whatsapp Status

थामें एक-दूजे का हाथ,

बना रहे आपका साथ,

बधाई हो मेरे प्यारे भैया-भाभी को शादी की वर्षगाँठ

जिस खूबसूरत प्यार ने आप दोनों को बांधे रखा है

उसे कभी भी कम ना होने देना।

जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,

आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे के लिये

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को

कितनी ख़ूबसूरती से सवारा

शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ

आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है

Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Quotes In Hindi

Happy Anniversary Bhaiya And Bhabhi Wishes

आपकी जोड़ी सलामत रहे

जीवन में बेशुमार प्यार बहे

हर दिन आप ख़ुशी से मनाये

मेरे प्यारे भईया-भाभी को सालगिरह की शुभकामनाएं

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका

खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले

विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए

आप दोनों बहुत खुशकिस्मत हो

जो एक दुसरे को इतना अच्छा लाइफ पार्टनर मिला

आप दोनों की सालगिरह के इस ख़ास दिन पर

मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ

भैया हो जाते है जब गुस्सा

भाभी मुझे बचाती है

मां पिताजी जैसे प्यार है करते

मेरी हर ख्वाहिशें पुरी कर देते है

Visit Also : Insulting Funny Birthday Wishes In Hindi

Happy Anniversary Wishes For Bhaiya And Bhabhi

एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे

एक दूसरे के संग रहते हो पूरे

हमेशा बना रहे आपका साथ

बस यही है मेरे रब जी से माँग

तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं

हर वो सपने जो मैंने थे सजाए

आज शादी की सालगिरह है तो

मैं तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं

लाइफ में सब कुछ आसान लगने लगता है

जब भाई और भाभी की जोड़ी कहती है

तो आगे बढ़, हम तेरे साथ हैं

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे तुम्हारी वर्ष गांठ

तुम्हारा रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश

ऐसे महके जीवन का हर पल

जैसे हर दिन हो त्यौहार

Happy Anniversary Wishes For Bhaiya And Bhabhi

Anniversary Bhaiya Bhabhi

रिश्ते में सदा प्यार और प्रेम बना रहे

कभी ना खोये अपनेपन की चाबी

दुआ है मेरी भगवान से कि दुनिया के हर भाई को मिले

आपके जैसे प्यारे भाई और भाभी

गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो

जब दो खूबसूरत इंसान एक जान बन जाते हैं

तो एक खूबसूरत जोड़ी जनम लेती है

जैसी आप दोनों की जोड़ी है

हमेशा साथ रहिए और खुशिया बांटिए

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे

Visit Also : Advance Happy Birthday Wishes For Lover in HindiHappy Marriage Anniversary Bhaiya Bhabhi

ये वक़्त है जिसके साथ चलना होता है

वक़्त के साथ सबको आगे बढ़ना होता है

कहीं रुक जाये क़दम तुम्हारे

तो भैया भाभी को याद करना होता है

आप दोनों की वजह से घर में इतनी सारी खुशियां आई

और मेरी दुआ है कि खुशियां ऐसे ही बरकरार रहें

हैप्पी एनिवर्सरी भईया भाभी

कुछ लोग होते है

जिनका हमारे जीवन में अलग ही स्थान होता है

मेरे भी जीवन में ऐसे दो लोग है

वो है मेरे प्यारे भैया और भाभी

आप दोनों सदा खुश रहे

अधूरा लगता है आप दोनों के बिन ये घर

भैया भाभी आपकी याद बड़ी आती है

दूर हो आप हम से इतना फिर भी

आप हमारे दिल में हमेशा रहते हो

Wedding Anniversary Wishes For Bhaiya Bhabhi

Happy Marriage Anniversary Bhaiya And Bhabhi

एक दूजे के साथ बिताए इतने वर्ष

आपको बधाई देते मन में हो रहा है हर्ष

ज़िन्दगी के सफ़र में,

कई मुश्किलें आती है

उन मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत

मुझे मेरे भैया भाभी से आती है

हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी भैया भाभी

जब भी मैं आप दोनों को एक साथ देखता हूं

मुझे प्यार, बंधन और एकजुटता में पहले

से कहीं अधिक विश्वास होता है

खुशियों से भरा मेरा परिवार है

भैया भाभी जो हमारे साथ है

एक भी गाँव चला जाये तो

रूठ जाता पूरा परिवार है

Visit Also : Best Happy Birthday Wishes For Friend In Hindi

Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Wishes

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है

उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है

कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार

बस इसी तरह बना रहे ये प्यार

आप दोनों को देखकर ही मैंने सीखा के सच्चा प्यार क्या है

आप दोनों को देख कर मुझमे परिपक्वता आई

जोडिया तो बहुत देखी है मैंने

मेरे भैया भाभी की जोड़ी का तोड़ नहीं

शादी की सालगिरह मुबारक हो भैया भाभी

इतने अच्छे भैया भाभी बनने के लिए धन्यवाद्

और आप दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Marriage Anniversary Bhaiya And Bhabhi In Hindi

Happy Anniversary Wish Bhaiya Bhabhi

आए विपदा कोई भी घर पर

आप दोनों डट कर सामना करते हो

करते हो सब से प्यार इतना

आप मेरे प्यारे भैया भाभी हो

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो

तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो

आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी

अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो

ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे

हर पल साथी का साथ बना रहे

घर में सुख का साथ बना रहे

इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो

चांद सितारों की तरह

चमकता दमकता रहे आपका जीवन

खुशियों से भर जाए आपका जीवन

Visit Also : Bhai Status for Brother

Anniversary Wishes For Bhaiya And Bhabhi

एक थी ऐसी शादी

जो पिछले साल हुई थी

मैं था उस दिन बहुत खुश

जिस दिन भैया को मेरी भाभी मिली थी

भैया भाभी, आज वो ख़ास दिन है जब

आप दोनों  हमेशा के लिए एक हो गए थे

और इस घर में ढेर सारी खुशियां लाए थे

आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक

भैया चलाते थे अपना हुकुम

और डांटकर अपना काम भी थे करवाते,

अब आई है भाभी तो भैया के नखरे

देखने में मजे हमें भी है आते

सलामत रहे ये प्यार तुम्हारा

तुम्हारी नटखट शैतानियां कभी कम ना हो

एक दुसरे के साथ खुश रहो तुम

और आस पास तुम्हारे गम ना हो

Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Whatsapp Status

Anniversary Wishes Bhaiya Bhabhi

कभी कम ना हो आपके बीच प्यार

चलती रहे आपकी गाड़ी सदाबहार

सालगिरह की शुभकामनाएं देता हूं आपको

आप दोनों है मेरे सबसे अच्छे यार

एक दूसरे को थामे रखने और हमें सच्चे प्यार

में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद

आपकी प्रेम कहानी उच्चतम स्थलों तक पहुंचे

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है

दरिया भी मुझको समंदर लगता है

एहसास ही बहुत है तेरे होना का

मेरा घर दुआओं से भरा लगता है

आप दोनों के साथ बिताई

पिछले कुछ सालों की सुनहरी यादें मुझे याद दिलाती हैं

कि क्यों मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूँ

भैया भाभी आप दोनों को सालगिरह की शुभकामनाएं

Visit Also : जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Anniversary Wishes Bhaiya And Bhabhi

आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे

हर दिन ख़ुशियों से भरपूर

आप दोनों एक दिन भी

न हो एक दूजे से दूर

आप दोनों एक साथ परफेक्ट लगते हो

मेरी दुआ है की आप दोनों की जोड़ी ऐसे ही परफेक्ट रहे

शादी की सालगिरह मुबारक, भैया भाभी

हसीन लोगों के हसीन पल
हसीन पलों की रोशनियां
आप दोनों के लिए तहे दिल से
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ
शुभ सालगिरह

मेरे प्यारे भैया और भाभी,

आपके प्यार की कोई सीमा न हो

और आपका रिश्ता और भी गहरा होता जाए

Anniversary Quotes For Bhaiya Bhabhi

Happy Anniversary Bhaiya And Bhabhi

 

जीवन की बगियां हरी रहें

जीवन में खुशियां भरी रहें

यह जोड़ी यूं ही बनी रहें

सौ सालों तक यूं ही सजी रहें

कुछ वक़्त लगता है शादी के बाद

एक दूजे को समझने में

लेकिन भैया भाभी तो पहले से ही समझदार निकले

भैया, मैं नहीं जानता था

कि आप इतने शानदार पति हो सकते है।

आप जिस तरह से भाभी को प्यार करते हैं, वो गजब है।

कोई भी फिल्म और टीवी शो आपकी जैसी

खूबसूरत प्रेम कहानी से मेल नहीं खा सकता है

आप दोनों हमारे अजीज हैं

जो खुशियों में रंग भरते हैं

आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे

ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं

To get More Wishes in Hindi, Stay with Gyanvaan.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button