Birthday Wishes ImagesHappy Birthday Wishes

60+ Insulting Funny Birthday Wishes In Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे नए blog में जिसमे आज हम आपके साथ Funny Birthday Wishes In Hindi share करेंगे। जन्मदिन का दिन हर व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और दुनिया में ऐसा कोण सा व्यक्ति है जो इस दिन दुखी रहना चाहे। आपकी इसी सोच को ध्यान में रखते हुए आज हम आप के लिए लेकर आये है Best Insulting Funny Quotes For Friends Birthday In Hindi . जिन्हे आप अपने दिल के जो सबसे ज्यादा करीब है उन्हें शेयर कर के उनके बर्थडे को और नए तरीके से मना सकते है।

Funny Birthday Wishes In Hindi

Very Funny Birthday Wishes In Hindi

बर्थडे पर पार्टी इतनी भी ना मनाना दिल खोलकर,

कि टी. वी. के मरीज आ जाये जय माता दी बोलकर

मैं तुम्हारे बर्थडे का काफी बेसब्री से इंतजार करता हूं

क्योंकि यह साल का एकमात्र दिन होता है जब तुम पार्टी देते हो

जन्मदिन मनाओ तुम,अपना बड़े अच्छे से,

हर दिन मार खाओ , तुम अपने ही बच्चे से

कहते है इश्क छुपता नहीं, कितना भी छुपाने से

और उम्र छुपती नहीं, सफ़ेद बाल काले कराने से

Visit Also : जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Funny Birthday Wishes Hindi

तेरे बर्थडे का सीन,

होगा जब नमकीन,

मैं बजाऊं बीन,

तु बनके नाचे नागिन

मैं तुम्हारे सफेद बालों को,

दिल से सम्मान देता हूँ,

Hair dye का गिफ्ट भेजा है,

लगाकर केक काटना नहीं तो भाभी,

के पति की जगह उनके बाप लगोगे,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

अगर फुर्सत मिल गई हो भाभी के लात,

घुसा और बेलन खाने से तो शाम को आ जाना

अपना जन्मदिन का केक खाने को

एक और साल बीत गया है,

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप समझदार हो गए हैं

रातें तुम्हारी चमके उठे

दमक उठे मुस्कान

बर्थडे पर मिल जाए

LED बल्ब का सामान

Funny Happy Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

Insulting Birthday Wishes For Best Friend

बर्थडे मनाओ तुम

बड़े धूम धाम से।

कि नाचते नाचते

गिर पड़ो धड़ाम से

तू तो मुझे हमेशा कहता है

मै तेरे दिल के करीब हूँ

और जब हम तुझे बर्थड़े की

पार्टी मांगने आते है तो

तू साले कहता है मै गरीब हूँ

आज के इस जन्मदिन पर जब तुम बूढ़े हो

रहे हो तो मैं दुआ करूंगा कि तुम्हारे

सिर पर जल्द सफ़ेद बाल भी उग आएं

ऊपरवाला तुम्हारी बुद्धि में भी

कुछ इजाफा करे

आज से आने वाली घड़ियाँ

करे तुम्हारा रोशन फ्यूचर।

गर्लफ्रेंड भी तुम्हारी कहे

हैप्पी बर्थडे ब्रदर

ए लड़की आज तो करले ब्रश

क्योंकि दिन है तेरा खास वैसे

भी पूरे साल अपने मुँह से मारती है बास

Visit Also : Birthday Wishes For Friend In Hindi

Funny Birthday Wishes In Hindi

जन्मदिन के रूप में प्रकृति हमें बताती है

कि खूब केक खाओ और जमकर पार्टी करो।

अगर मैं ज्यादा शराब पीकर उलटी कर दूं

तो मुझे माफ़ कर देना दोस्त

न तुम्हें धरती झेल सकती है, और न ही आसमान,

तुझे तो मैं ही झेल sakta हूं, क्योंकि तू है मेरी जान

तेरी निगाहे कातिल है

लेकिन तेरी दोस्ती से वफादार

तो दारू की बोतल है

Birthday की तो party होनी चाहिए,

Wish तो morning की भी होती है

Funny Happy Birthday Shayari For Friend

Funny Happy Birthday Shayari For Friend

तेरे जन्म दिन पर

यही दुआ है हमारी

ना हो आपको कभी

कोई प्रेम की बीमारी

दोस्त अब आपकी उम्र हो चुकी है,

आपके केक में कैंडल्स भी फिट नहीं हो रही

तुम्हारे जन्मदिन पर भगवान तुम्हें ऐसा आशीर्वाद दें कि तुम हजारों साल जियो और पोते-पोतियां तुम्हारे चेहरे की झुर्रियों को देखकर डर जाएं

बर्थडे पर केक का इतना भी ना लेना बाइट,

कि पेट की हवा हो जाए आपकी टाइट

Visit Also : Birthday Wishes for Son in Hindi

Funny Happy Birthday Wishes In Hindi

आज तुम्हारे जन्मदिन पर

मैं यही करता हूँ विश।

चींटी से लेकर हाथी तक

सब करें तुम्हे किस 

बर्थडे पर ईश्वर करे

आप पर ऐसा चमत्कार

कभी ना लेना पड़े

आपको हमसे उधार

आपके जन्मदिन पर

हमारा भविष्य ऐसे चमके

कि रहना ना पड़े

आपकी हंसी से बचके

डिअर तेरी जिंदगी का हुआ पूरा एक साल कम,

बर्थडे कैसे विश करूँ मुझे तो है प्रिय गम

Insulting Birthday Wishes For Best Friend with Quotes WhatsApp Status

Funny Birthday Wishes For Friends In Hindi

जिंदगी में दो तरह के अच्छे दोस्त होते हैं,

एक क्लास वाले और दूसरे ग्लास वाले

पूरी हो तेरी सब हसरते,

सारे जहाँ की ख़ुशी हो तेरी,

अब तो यही आरजू है मेरी

एक अच्छा जन्मदिन मनाना 90% मानसिक और 10% शराब है।

इसलिए पीना शुरू करो, और जन्मदिन मुबारक हो

भगवान ने भी सुकून पाया होगा,

जब तुम्हें मेरी बहन बनाकर

उसने तुम्हें धरती पर भगाया होगा

Visit Also : सच्ची दोस्ती शायरी

Happy Birthday Funny Wishes In Hindi

तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन पर मिले सपनों का मुकाम,

चाहे बस कंडक्टर बनो या खोलो परचून की दुकान

हर जन्मदिन पर तुम और

ज्यादा खूबसूरत नज़र आते हो

लेकिन मैं हमेशा अपना

चश्मा पहनना भूल जाता हूँ

मज़ाक कर रहा हूँ

दोस्त अच्छे होते है

पर तुम जैसा नहीं है कोई खास,

हर वक़्त बक बक करता है

परेशान हो गया मैं सुनकर तुम्हारी बकवास

देखो भाइयों सब एक-एक करके

बर्थडे विश करेंगे

कोई धक्का-मुक्की नहीं है करेगा।

Birthday Wishes Funny in Hindi

Birthday Wishes Funny In Hindi

पता नहीं ऊपर वाले ने आपको किस मूड में बनाया था

लगता है उसे भी पागलपन का दौहरा आया था

आज तुम्हारे बर्थडे के दिन, खुशियों के चार चांद लग जाएं,

अगर दो तुम तुम्हारे जन्मदिन की पार्टी

जन्मदिन पर प्रिय आप

बना लो एक नया इतिहास

बर्थडे पर करके अपनी पूजा

रख लो जी अपना उपवास

आज तुम्हारे जन्मदिवस पर तुमको यह उपहार मिले,

जैसे ही काटने लगो केक मोमबत्तियाँ फिर से जल उठे

Visit Also : Bete Ke Liye Shayari

Funny Birthday Shayari For Friend

मुझे उम्मीद है कि तू अपने जन्मदिन का आनंद उसी तरह लेगा

जैसे तू दुनिया में पैदा हुआ था, वो भी बिना कपड़ों के

तुम कितने अच्छे हो

तुम कितने प्यारे हो

तुम कितने सच्चे हो

और एक हम हैं कि तेरे बर्थडे पर

भी झूठ पर झूठ बोले जा रहे है

दुनिया के सबसे कंजूस इंसान को

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 

एक और साल जीवित बने

रहने के लिए बधाई।

Happy birthday mere bhai 

Funny Quotes For Friends Birthday In Hindi

Funny Hindi Birthday Shayari

आपके जन्मदिन पर गाऊंगा यही तराना

अभी तक महीने में 1 दिन नहाते थे

आज से रोज नहाना, मत बनाना कोई बहाना

काश तेरा बर्थडे आता रहे हर माह,

और तू पार्टी देते रहे मेरे यार

क्या इस बार भी तुम अपना बर्थडे मना रहे हो?

शायद तुम्हें अभी तक यह एहसास नहीं ही

कि जन्मदिन सिर्फ बुढ़ापे का

अहसास कराने का दिन है

थोड़ी देता हूँ जन्मदिन की शुभकामना

थोड़ी देता हूँ दिल से गा*लियाँ,

नहीं तो ज्यादा हो जायेगी बर्थडे की बधाईयाँ

Visit Also : Birthday Wishes For Brother In Hindi

Funny Happy Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

ना आकाश से टपकाए हो

ना ऊपर से गिराए गए हो

आजकल आप जैसे लोग मिलते हैं

आप तो ऑर्डर देकर बन गए हो

तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूं

 कि तुम अपनी जवानी ईमानदारी के साथ गुज़ारो,

धीरे धीरे खाओ और अपनी उम्र के बारे में

झूठ बोलना भी सीख जाओ

जन्मदिन पर आपके लिए

दुआ करता हूँ घनघोर

करने लग जाये तु पढाई

ना रहे तुम कामचोर

भगवान करे कि Birthday पर आप हो जाओ इतने Funny,

कि लुटा दो हम पर, आपना सारा Money

Best Funny Birthday Wishes For Friends In Hindi

Funny Quotes For Friends Birthday In Hindi

जन्मदिन की तैयारी करना तुम इतनी शान-बान से,

कि केक पर ही सो जाओ तुम 7 घंटे आराम से

शुक्रिया करो उस खुदा का

जिसने हमें आपको मिलवाया है

एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त

हमने ना सही, आपने तो पाया है

पृथ्वी के सबसे निराले प्राणी को हॅप्पी वाला बर्थड़े

बिंदास मुस्कराओ आपको क्या गम है,

ज़िन्दगी में टेंसन यहाँ किसको कम है,

याद करने वाले तो बहुत होंगे आपको,

पर तंग करने वाले आपको सिर्फ हम हैं

Visit Also : Birthday Wishes For Beti in Hindi

Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

सर पर टोपी लाल हाथ में रेशम का रुमाल,

हाय तुझको हैप्पी बर्थडे मेरे यार,

तू बर्थडे पार्टी नहीं देगा तो

तुझे पड़े जूते हजार

आपके जन्मदिन पर कुछ विशेष शब्द,

मुस्कुराते रहना जबतक आपके दाँत है

भगवान आज तेरा जन्मदिन

बहुत खुशियों से सजा दे.

तुझे कोई आज सुन्दर सा सजा दे

आपको जन्मदिन की राम राम

खूब खाओ केले खूब खाओ आम

हो जाओ ऐसे शक्तिशाली

जैसे पवन पुत्र हनुमान

Funny Birthday Wishes and Shayari in Hindi

Jokes Funny Birthday Wishes In Hindi

ए दोस्त तेरी दोस्ती के लिए

दुनिया छोड़ देंगे,

अगर तूने साथ छोड़ा तो

तेरी GF को तेरी सारी कांड बोल देंगे

मस्ती भरी रात है तू भी हमारे साथ है

भूत भी तुम्हें देख कर भाग जाए

कुछ ऐसी तुम्हारी बात है

देखो कैसे मटकते हो, कितना उछल के चलते हो,

माना आपका जन्मदिन है, लेकिन इतना क्यों फुदकते हो

बर्थडे पर तुम्हे केक खाना

प्रिय बहुत ही चबा चबाकर।

आदत है तुम्हारी रखना

नेक्स्ट बर्थडे तक बचाकर

To get more updates please stay with https://gyanvaan.com/

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button