Shayari

Best Dosti Shayari in Hindi | हमारी सच्ची अटूट दोस्ती शायरी

Best Jigri Dosti Shayari in Hindi | 2 Line Shayri Status On Dosti | Best Friend’s Friendship Shayari In Hindi : कहते है कि आप अपना भाई नहीं चुन लेकिन आप अपने दोस्त चुन सकते है। आज के दौर में इस दुनिया में सबसे ज्यादा किस्मत वाला वो इंसान है जिसके पास अच्छे और सच्चे दोस्त है। दोस्त वो होते है, जो आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है, ये हर मुसीबत में आपका साथ देते है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है dosti shayari in hindi आपके sacche dost के लिए जिन्हे आप सबसे ज्यादा चाहते है। 

Special Dosti Shayari In Hindi For WhatsApp

Dosti Shayari In Hindi 1 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए,

कि दोस्त अकेला दिखे,

तो लोग पूछे दूसरा दोस्त कहाँ है

Dosti Shayari In Hindi 2 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,

दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,

पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,

तो इतिहास बनाती है

Dosti Shayari In Hindi 3 - Dosti Shayari In Hindi

फर्क तो सोच का होता है जनाब,

वरना दोस्ती भी महोब्बत से कम नहीं होती

Visit Also : Best Good Morning Images

Dosti Shayari In Hindi 4 - Dosti Shayari In Hindi

ना कोई Ex है, ना कोई Next है,

ज़िन्दगी जीता हूं शान से

क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है

Latest Shayari On Dosti in Hindi

Friendship Shayari In Hindi 1 - Dosti Shayari In Hindi

रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं

तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं

Friendship Shayari In Hindi 2 - Dosti Shayari In Hindi

रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,

लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,

जब हार कर थक जाते हैं हम,

तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम

न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,

न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,

क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता

Friendship Shayari In Hindi 3 - Dosti Shayari In Hindi

वक्त बदला लोग बदले,

नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त

Friendship Shayari In Hindi 4 - Dosti Shayari In Hindi

अपनी जिंगदी का तोह असूल ही अलग है,

दोस्तों के लिए तोह मौत भी कबूल है

2 line Status dosti With Shayri

Friendship Shayari In Hindi 5 - Dosti Shayari In Hindi

सच्चा दोस्त वही होता हैं। जो तब हमारा साथ देता हैं जब सब साथ छोड़ देते हैं

दोस्ती का हाथ जब मैंने बढ़ा दिया

फिर नही गिना कि किसने कब दगा दिया

Friendship Shayari In Hindi 6 - Dosti Shayari In Hindi

कहते है होसलो से उड़ान होती है,

सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,

ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,

जब हमारी दोस्ती में जान होती है

Visit Also : Lord Shiva Quotes

शायरी दो लाइन 1 - Dosti Shayari In Hindi

हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,

चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,

हम तो है एक दम खरा सोना,

चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना

शायरी दो लाइन 2 - Dosti Shayari In Hindi

DOST का मतलब

D- दूर रह कर भी जो पास हो

o- औरों से ज्यादा ख़ास हो

S- सबसे प्यारा जिसका साथ हो

T- तक़दीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो

Awesome Best Friend Shayari In Hindi

शायरी दो लाइन 3 - Dosti Shayari In Hindi

प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है,

तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है,

मेरे धड़कन की जान है

शायरी दो लाइन 4 - Dosti Shayari In Hindi

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है

मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया

शायरी दो लाइन 5 - Dosti Shayari In Hindi

कभी भी वक़्त गुज़ारने के लिए दोस्त न रखो

बल्कि दोस्तों के लिए वक़्त रखो

Dosti Shayari In Hindi 5 - Dosti Shayari In Hindi

हर किसी व्यक्ति के पास एक दोस्त ऐसा भी होना चाहिए

जो उसके दिल की बात ऐसे समझे जैसे मेडिकल स्टोर वाला

डॉक्टर की Handwriting समझता है

Dosti Status Shayari in Hindi

Dosti Shayari In Hindi 6 - Dosti Shayari In Hindi

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो,

मैने कहा दुनियां साथ दे ना दे,

मेरा दोस्त तो साथ हैं

Dosti Status Shayari 1 - Dosti Shayari In Hindi

रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,

और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती

Visit Also : Best Attitude Quotes For Boys

Dosti Status Shayari 2 - Dosti Shayari In Hindi

तूफान आए आंधी आए या हो दुनिया बर्बाद

तेरी मेरी दोस्ती

हमेशा रहेगी आबाद….

खास दोस्त के लिए दोस्ती शायरी दो लाइन

Dosti Status Shayari 3 - Dosti Shayari In Hindi

लोग प्यार में पागल होते है और हम दोस्ती में पागल होते है

Dosti Status Shayari 4 - Dosti Shayari In Hindi

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,

सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,

पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से,

आखरी सास तक

Dosti Status Shayari 5 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्त ऐसे बनाओ जिसके साथ

तुम सिर्फ PEN ही नहीं PAIN भी शेयर

कर सको..

Dosti Status Shayari 6 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है साहब

मुलाकातें कम होने से

दोस्ती कम नहीं होती…

अटूट दोस्ती शायरी

Dosti Status Shayari 7 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,

हमे भी याद करना,

खुद भी याद आते रहना।

मेरी तो ख़ुशी दोस्तों से ही है,

मैं खुश हूँ या नहीं,

तुम मुस्कुराते रहना

Dosti Status Shayari 8 - Dosti Shayari In Hindi

वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे,

ना दोस्ती का मतलब पता था

और ना मतलब की दोस्ती थी

की शायरी 1 - Dosti Shayari In Hindi

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,

न किसी की नजरों में और न किसी के क़दमों में

की शायरी 2 - Dosti Shayari In Hindi

मेरी दोस्ती कोई सौदा नहीं,

ये तो दिलों का मेल है,

जब तक मिले तब तक भली,

नहीं तो बस सिर्फ एक खेल है

Best Friendship Dosti Shayari

की शायरी 3 - Dosti Shayari In Hindi

ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना

कोई ख़ास बात नही है,

लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर

दोस्ती निभाना यह खास बात है

की शायरी 4 - Dosti Shayari In Hindi

दिल के नहीं बुरे, लोग चाहे लाख बुरा कहते हैं

हम जानते हैं उनकी कद्र, जो साथ हमारे रहते हैं…

की शायरी 5 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं, 

क्योंकि

अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती

Visit Also : Attitude Shayari

की शायरी 6 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है जैसे सूरज के बिना आकाश

Amazing Shayari For Dost

की शायरी 7 - Dosti Shayari In Hindi

दिल अरमानो से हॉउसफुल है,

पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,

इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,

पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से

ही ब्यूटीफ़ुल है

की शायरी 8 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्त ऐसा हो जिसके साथ ख़ुशी दोगुनी और दुःख आधा हो जाए

दोस्ती शायरी 1 - Dosti Shayari In Hindi

जय और वीरू से भी पक्की हमारी जोड़ी है

इसे कोई तोड़ सके मजाक थोड़ी है….

दोस्ती शायरी 2 - Dosti Shayari In Hindi

जो लोग बिना किसी रिश्ते के भी रिश्ते निभाते हैं

वही जिंदगी में सच्चे दोस्त कहलाते हैं..

Beautiful Jigri Dost Shayari

दोस्ती शायरी 3 - Dosti Shayari In Hindi

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,

कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,

बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,

बस एक दोस्ती है,

जो NOT FOR SALE है

दोस्ती शायरी 4 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्त वो होता है जिसके साथ

बातें खुलकर की जा सके ना कि

संभाल कर….

दोस्ती शायरी 5 - Dosti Shayari In Hindi

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,

रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया,

कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,

जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया

Visit Also : Good Night Images For WhatsApp

दोस्ती शायरी 6 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये

सफर नहीं जो कट जाये

ये तो वो अहसास हैं जिसके लिये

जिना भी कम पड जाये

दोस्ती शायरी 7 - Dosti Shayari In Hindi

दोस्त ज़िन्दगी में ख़ुशी लाने वाले होने चाहिए,

दुःख देने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button