Dhoka Shayari in Hindi | धोखा शायरी | Dhokebaaz Shayari
Dhoka Shayari In Hindi | धोखा शायरी | Dhoka Shayari 2 Lines | Dhoka Sad Shayari | Dard Dhoka Shayari | Dhokebaaz Shayari: प्यार तो हर करता है, लेकिन उसे निभा हर कोई नहीं पाता। सच्चा प्यार कभी 2 मिनट का नहीं होता है, ये अमर होता है। प्यार और इश्क़ में लोग अपनी जान भी दे देते है पर बेवफा लोग इसे समझ नहीं पाते है। अगर आपने कभी किसी से सच्चाी मोहब्बत की है तो आप इस बात का दर्द समझ सकते है कि जब कोई आपको छोड़ कर जाता है तो कितना बुरा लगता हैं। आपकी इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए ये Dard Bhari Dhoka Shayari In Hindi जिसे आप अपने बेवफा प्यार को share कर अपने जज़्बात बता सकते है।
Dhoka Shayari In Hindi
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की, किसी को तो धोखेबाज़ होना ही पड़ता है
ले लो वापस दिखाए थे झूठे सपने जो तुमने मुझको,
शायद इसकी जरुरत पड़े अगले शिकार में तुझको
प्यार के समुन्दर में चाहत की लहर उठने पर जो बह जाता है,
या तो वो तुम जैसा आबाद या मुझ जैसा बर्बाद हो जाता है
एक बात कहूं ए मोहब्बत बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़े मोज मै थे जब तुझसे अनजान थे
इश्क सच्चा मिले ना मिले दर्द सच्चा मिलता है,
इश्क न करना बस धोखा मिलता है
आजकल दोस्त जरा सोच समझकर बनाईयेगा क्योंकि, धोखा देने वाले लोगो की संख्या दोस्तों में ज्यादा पायी जाती हैं
धोखा वक़्त ने भी खाया होगा,
इतना बुरा कोई यूँ ही नहीं होता
हम जिनके इंतज़ार में किसी और के ना हुए,
वही जाकर गैरों से गले मिले
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही
इश्क़ में किनारा पाना आसान नहीं,
हर लहर यहाँ धोके की उठती हैं
जब कोई लड़का धोखा देता है, तो उसे माफ किया जा सकता है, लेकिन जब एक लड़की ने धोखा दिया, तो पूरी दुनिया निंदा करती है
ना जाने क्या लिखा है तक़दीर में,
जिसे भी चाहा उसी ने धोखा दे दिया
धोखा देना तेरी फितरत है,
धोखा खाना मेरी आदत है
पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया,
नैनों का धोखा दिल ने चुकाया
जमाये बैठा था निगाह कांटो पर,
क्या पता था जख़्म फूल दे जाएगा
Latest Dhoka Shayari 2 Lines For WhatsApp Status
हर धोखा देने वाला धोखेबाज़ नहीं होता, कुछ किस्मत का भी लिखा होता है
हम तो इस बात का शुक्र मनाते है, धोखा देने वालों मे नहीं,
धोखा खाने वालों मे आते है
हमने नहीं सोचा था कि ऐसे ही ख़तम हो जाएगा,
जिसे भी चाहूंगा दिल-ए-जान से ज्यादा वहीं दगा दे जाएगा
मेरी दुनिया का हर शख्स धोखेबाज़ निकला,
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला
धोखा कभी नहीं मरता,
आज तुम दोगे, कल तुम्हे मिलेगा
उस टूटे दिल का दोबारा जुड़ना मुश्किल हो जाता हैं, जो किसी धोखे के कारण टूट जाता हैं
बिछड़ने का तो शायद उसका भी कोई इरादा नहीं होगा,
मगर उसके लहजे में गूरूर था फिर हमने भी रोका नहीं
तुमने तो प्यार को भी बदनाम कर दिया है,
करके खून दिल का मेरे मुझे बर्बाद कर दिया है
जिसकी रंग रंग में फ़रेब बहता हो,
उसे वफ़ा के खून होने से क्या फर्क पड़ेगा
छोड़ दिया है तुमने बोलकर झूठा प्यार मुझे,
देखता हूँ मैं भी कहाँ मिलेगा सच्चा प्यार तुझे
अगर आपको किसी का साथ पसंद नहीं है, तो आप उनसे अलग हो जाएं,
उन्हें धोका न दें
धोखे से अपना रिश्ता छिपाती है,
प्यार हुआ नही ऐसा कहे देती है
जहर भी ना मार सके जिसको प्यार तेरा उसे मार गया,
दिल का बादशाह भी तेरे धोखों के आगे हार गया
जिसे टूट कर चाहा वो एक झटके में हमें छोड़कर चले गए,
इस धोखे से उबरने में हमें वर्षों लग गए
कितनी आसानी से दूसरों को धोखा दे देते हैं लोग,
खुद पर आए तो मुंह फेर लेते हैं लोग
आज के जमाने में लोग दूसरो की मदद करना कम, उन्हें धोखा देना ज्यादा पसंद करते हैं
हमने जिंदगी में ये बात आजमाई है,
अक्सर धोखा देने वाले करीबी ही होते हैं
जिसके खुद के दामन में दाग हुआ करते हैं,
वो दूसरों के बेदाग़ दामन को दागदार ही करते हैं
खुश हूँ मैं की खुदा ने मुझे इस काबिल बनाया है,
मेरे बर्बादी के क़ब्र पर तुमने अपना आशियाना जो बनाया है
लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से खाते है,
ओर बदला अच्छे इंसानों से लेते है
Love Dhoka Sad Shayari in Hindi
उसने धोखा दिया, तो दिल दुखा पर आंखों से एक आंसू न बहा,
शायद आंखों को पहले ही उसकी मक्कारी का अंदाजा हो गया था
किसी को धोखा देकर मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था
कभी भी मुझसे अब प्यार की बात मत करना,
यहाँ प्यार नहीं बस दर्द और गम ही मिलता है
वजह नहीं मिल रही थी मुझे छोड़ने की तो,
मुझ पर ही बेवफाई का दाग लगा दिया
आज नींद ने न आने का वादा लिया हैं मुझ से,
तेरी तरह वो भी धोखेबाज निकली
धोका देने की मुझको तेरी हिम्मत नहीं है विश्वास पर वार किया है तुमने वफ़ा “निभाने” की तेरी हैसियत नहीं है
मैंने भी धोखा दिया तुझे जाने के बाद तेरे,
बना लिया तन्हाई को हमसफ़र अपना
दिलों जान से चाहा था उसे लेकिन उसने,
मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया
जब जब तेरी याद पास आती है मेरे,
मैं तेरे दिए धोखे और बेवफ़ाई को याद कर लेता हूँ
बोली थी कि कुछ नही दे पायेगी मुझे,
फिर भी जाते वक़्त धोखा दे गई
दिल तोड़कर बात करते हो
भुला देने की
पहले साथ ज़ीने मरने के सपने दिखाते हो
फिर बात करते हो दूर हो जाने की
प्यार एक धोखा है,
बेटा मान जा अभी भी मौक़ा है
मुझमे हज़ार कमियाँ निकालने से अच्छा है,
साफ़ लफ़्ज़ों में कह दो कि कोई और मिल गया है
नाराज़गी का नाटक करने का तुम्हे मुझसे क्या जरुरत है,
हिम्मत है तो ऐसा बोलो कि अब तेरी मुझे नहीं जरुरत है
तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है,
तुम्हारी सो के गुजरी है हमारी रो के गुजरी है
Dhoka Image With Shayari With WhatsApp Status
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग
तुम्हारे आँसू मोती हैं। उन्हें धोखा देने वालों के लिए मत बहाओ।
सही व्यक्ति की प्रतीक्षा करें। क्योंकि आंसू तो तब भी आते हैं, जब तुम खुश होते हो
किसी रिश्ते को बचने के लिए अगर झूठ बोला गया है,
तो वह झूठ नहीं कहा जा सकता।
एक झूठ को सच में बदलने के लिए, आपको बस एक साफ़ दिल चाहिए
यह एक रिश्ता है, परीक्षा नहीं।
फिर अगर कोई रैंक नहीं है, तो धोखा क्यों
यदि आप किसी के साथ relationship में हैं,
तो Flirting धोखा है
छोड़ दो
किस्मत की लकीरों पर
यकीन करना…
जब जान से प्यारे लोग
बदल सकते है
तो किस्मत क्या चीज़ है
कोई भी धोखा गलती से नहीं देता,
जान बूझ कर देता है
जो आदमी एक बार आपको Dhoka देता है,
वो बार बार भी दे सकता
Visit Also : Attitude Shayari With Quotes
रिश्ते ईमानदारी से निभाए जाते हैं
झूठ और चालाकी से नहीं
किसी को बेइंतेहा प्यार किया
और फिर भी मुझे धोका ही मिला
ये दिल आज भी उस धोखेबाज से वफा की उम्मीद लगाए बैठा है,
बेवकूफ है यह इसे इज्जत कहां रास आती है?
धोखा देना आसान है। कुछ कठिन प्रयास करें,
जैसे कि ईमानदारी दिखाना
यदि आपके पास धोखा देने के लिए पर्याप्त समय था,
तो आपके पास सोचने के लिए पर्याप्त समय था
झूठ मत बोलो, धोखा मत दो,
और वो वादे ना करो जो तुम निभा नहीं सकते
अगर कोई तुम्हे पाने के लिए किसी और को Dhokha दे सकता है
तो उस से वफादारी की उम्मीद करना बेवकूफी है
धोखा देने वालो के चेहरे और
बदलने वालों के
screenshot
हमेशा save रखना
मेरा अपराध उस पर भरोसा करना था,
मेरी सजा उसका धोखा है
Visit Also : Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
उसके प्यार ने उसे धोखा दिया। फिर भी,
उसने उसे खुश रखने के लिए बस मुस्कुराना ही चुना
जब तक आप पकड़े नहीं जाते,
तब तक यह धोखा नहीं है
अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं,
तो धोखा आपके लिए कोई विकल्प नहीं है
Dard Bhari Pyar Me Dhoka Shayari
वो गलतियां करता गया, हम माफी मांगते गए,
बस यहीं हम उसको और अपने आप को खोते गए
यदि आप प्यार नहीं करते हैं तो उसे Dhokha न दें ..
बेहतर उसे छोड़ दें
वह मुझसे प्यार करती थी और कहती है कि वह मर जाएगी,
अगर मैं मर गया। इसलिए मैंने उसे बचाने के लिए, मौत को धोखा दिया
आप अपने जीवन को धोखा दे सकते हैं,
लेकिन कभी अपने प्यार को धोखा नहीं दे सकते
तुम्हारे आँसू मोती हैं।
उन्हें धोखा देने वालों के लिए मत बहाओ
सही व्यक्ति की प्रतीक्षा करें
क्योंकि आंसू तो तब भी आते हैं,
जब तुम खुश होते हो
न तेरे झूठे वादे की जरूरत है, न तेरे दिखावटी साथ की,
बाकी की जिंदगी गुजारने के लिए बस तेरी यादें ही काफी हैं
कितना मस्त शब्द है ना वैसे
एक को ख़ुशी मिलती है
दूसरे को बुरा लगता है
अंत में एक दूसरे को खोकर दोनों रोते हैं
समेट kar ले जाओ apne
झूठे वादों ke अधूरे क़िस्से,
अगली mohabbat mai
तुम्हें fir इनकी ज़रूरत पड़ेगी
किसी रिश्ते को बचने के लिए अगर झूठ बोला गया है,
तो वह झूठ नहीं कहा जा सकता।
एक झूठ को सच में बदलने के लिए,
आपको बस एक साफ़ दिल चाहिए
मोहब्बत सीखा कर जुड़ा हो गए
न सोचा न समझा खफा हो गए
दुनिया में किसको हम अपना कहे
अगर तुम बेवफा हो गए
ऐ खुदा तू ईश्क ना करना, वरना बड़ा पछताएगा
हम तो मर के तेरे पास आ जाते हैं,तू कहां जाएगा
क्यों बहाने करते ho मुझसे रूठ जाने के
साफ़ साफ़ कह देते Dil
mai जगह nahi hai हमारे लिए
यह एक रिश्ता है, परीक्षा नहीं।
फिर अगर कोई रैंक नहीं है,
तो धोखा क्यों
तेरी बेवफाई का किस्सा जब-जब
याद आएगा, मेरे तन बदन में एक
आग सी भड़कायेगा, जो तूने किया
कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता
देख लेना एक दिन तू भी बोहत
पछतायेगा
सुना tha dard kaa
अहसास to चाहने वालों ko होता hai,
Jab dard ही चाहने वाले दें to
एहसास कौन करेगा?
अर्ज किया है, तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हे प्यार मिले,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले
यदि आप किसी के साथ relationship में हैं,
तो Flirting धोखा है
वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे कुछ
दिनों में ये भरम टूट जायेगा
मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा
को जब उसका साथ बेवजह उस
से रूठ जायेगा
तेरी मोह्हबत bhi बादलों ki तरह निकली,
छाई मुझ par aur बरस किसी aur par गयी
कोई भी धोखा गलती से नहीं देता,
जान बूझ कर देता है
Latest Dhokebaaz Shayari In Hindi
प्यार गुनाह है तो होने ना देना,
प्यार खुदा है तो खोने ना देना,
करते हो प्यार जब किसी से तो,
कभी उस प्यार को रोने ना देना
इंसान सब कुछ भूल जाता है
सिवाए उन लम्हों के जब उसे अपनों
की ज़रूरत थी और वो साथ नहीं थे
फ़िक्र to तेरी aaj bhi करते hai,
बस जिक्र karne kaa हक nahi रहा
प्यार में धोखा तब तब खायेंगे लोग,
प्यार जब जब दिल की जगह जिस्म से करेंगे लोग
कुछ न उखाड़ सकोंगे तुम हमसे दुश्मनी करके,
हमें बर्बाद करना चाहते हो तो,
हमसे मोहब्बत कर लो
इश्क किया था, अब चीखें भी गाएंगे,
तेरी बेवफाई का जिक्र ना उठे,
हम आँसू लेकर शहर मे मुस्कुराएंगे
छोड़ दी किसी बेवफा की आस…
जो रूठ सकते हैं वो भूल भी सकते हैं
तकलीफ ये नही की किस्मत
ने मुझे धोखा दिया…
अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन
तुम पर था किस्मत पर नही
कितने झूठे होते हैं मोहब्बत के वादे…
तुम भी ज़िंदा हो! और मै भी ज़िंदा हूँ
किसी रिश्ते को बचने के लिए अगर झूठ बोला गया है,
तो वह झूठ नहीं कहा जा सकता। एक झूठ को सच में बदलने के लिए,
आपको बस एक साफ़ दिल चाहिए
जिंदगी इतनी मुश्किल ना होती,
अगर तुमसे मोहब्बत ना की होती,
हम इस तरह से बर्बाद ना होते,
अगर दिलरूबा तू बेवफा ना होती
तुम खास थे इसलिए लड़े तुमसे,
पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने देते
अब जरूरत नहीं किसी की भी,
अब उदासी से ही मेरी बनती है
Visit Also : Best Badmashi Shayari
यह एक रिश्ता है,
परीक्षा नहीं। फिर अगर कोई रैंक नहीं है,
तो धोखा क्यों
लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से खाते है
ओर बदला अच्छे इंसानों से लेते है
प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे
किसी को धोखा देकर
मत सोचो की वो कितना
बेवकूफ है…
ये सोचो की उसे तुम पर
कितना भरोसा था…
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं
तुम्हारी और मेरी रात में बस
फर्क इतना है..
तुम्हारी सो के गुजरी है
हमारी रो के गुजरी है
सच ही कहा था किसीने
अकेले जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है
Best Dard Dhoka Shayari of All Time
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है
धोखा न देना की तुझपे
ऐतबार बहुत हैं ये दिल तेरी
चाहत का तलबगार बहुत हैं।
अगर किसी से मिलो तो
जरा दुर से मिलना
क्युकी
छाती से लगाने वाले
अक्सर धोखेबाज़ होते हैं
वादा था, टूट गया
मन था, भर गया
नशा था, उतर गया
इंसान ही तो था, बदल गया…
धोखा मिला जब_प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी_छा गयी ,
सोचा_था छोड़ दें इस_राह को,
कम्बख़त
मोहल्ले में दूसरी आ गयी
आज जिंदगी ने रोते हुए ये पूछा मुझसे कि ऐसा भी क्या है उसके प्यार में,
जिसके लिए तूने मुझे ही बर्बाद कर दिया
प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के ..
किसी को धोखा ना दो अपना बना के ..
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं ..
फिर ना कहना कि चले गए
दिल में यादें बसा के…
इंसान जीवन में सब कुछ भूल
सकता है परंतु किसी का दिया
हुआ धोखा कभी नही भूलता
जीवन मे किसी को कुछ दे या
न दे परंतु धोखा ना दें!
धोका कभी नहीं
मरता,
आज तुम दोगे,
कल तुम्हे मिलेगा!
बिछड़ने का तो शायद उसका भी कोई
इरादा नहीं होगा मगर
उसके लहजे में गूरूर था फिर हमने भी
रोका नहीं
कदम युही डगमगा गए,
सभालना हम भी जानते थे,
ठोकर लगी उस पत्थर से,
जिसे अपना समझते थे
मेरी परवरिश ने मुझे हदे तोडना
सिखाया है
किसी का भरोसा नही
Visit Also : One Sided Love Shayari