प्रेम की कोई संज्ञा नहीं होती है, न ही कोई जात और धरम होता है। पर कहते है ना की प्यार किया नहीं जाता बल्कि हो जाता है। ऐसे ही हम आपके लिए लेकर आये है one sided love shayari उन लोगो के लिए जो प्यार तो करते है पर उनके प्यार को कोई मंज़िल नही मिलती है। ये ek tarfa pyar shayari आपको एक सुकून देगी और हो सकता है आप जिन के लिए ये shayari शेयर कर रहे है वो आपको मिल भी जाए।
Best One Sided Love Shayari in Hindi
दोस्ती कब प्यार में, और प्यार कब धोखे में बदल जाये, कुछ पता ही नहीं चलता
झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है,
हमने तो हर दुआ में तुम्हे ही माँगा था
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ
ना मिले तुम “हमे” तो कभी ना गिला करेंगे,
हमेशा रहे चेहरे पर “मुस्कान” उसके,
बस “प्यार” उसी से और उसकी,
सलामती की रब से “दुआ” करेंगे
मेने किसी को खो दिया जो मुझसे प्यार
नहीं करता था लेकिन तुमने वो खोया है
जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता था
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए
मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त
गवा दिया और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने
मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया
आज भी वही रुका हु उसके इंतज़ार में
क्या पता कल वो आये
और मैं ना रहुँ
एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया,
डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया
काश में वो होता,
जिससे तुम “बेइन्तहा” मोहब्बत करती हो
Latest One Sided Love Images In Hindi
चाहता हूं , पर चाहता नहीं हूं ,
तुझसे इश्क़ है , पर बताता नहीं हूं
ये एक तरफा ही सही ,,
याद करके तुझे भूलता नहीं हूं
बड़े अदब से उन्होंने मुझे
इश्क़ में इंकार किया,
कहा के मुझसे अच्छी
और मिल जायेगी
उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क़ तुमसे दोतरफा हो जाए
शादी तो बस एक रसम है
प्यार तो बस एक कसम है
कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों
उसके लिए प्यार ही एक मात्र धरम है
प्यार में मौत से डरता कोन है
प्यार हो जाता है करता कोन है
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है
एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में,
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है
बदले-बदले से दिखते हो जनाब
क्या बात हो गयी, शिकायत हमसे है
या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी
एक तू ही मेरा दिलदार है लेकिन क्या करूं
एक दिलदार के साथ एक तरफा प्यार है
ज़िन्दगी मे कभी प्यार करने का मन हो तो
अपने दुःख से प्यार करना क्योंकि….
दुनिया का दस्तूर है जिसे जितना….
चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे
One Side Love Status For WhatsApp Status and DP
क्या हुआ जो वो “किसी और” की बाहों में हैं,
हमारी चाहत हमें चाहे ये “ज़रूरी” तो नहीं
तेरे दिल के किसी कोने में
हम अपनी जगह बना लेंगे
आज नहीं तो कल मगर एक
दिन तुम्हें जरूर मना लेंगे..
हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है,
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है,
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,
शायद आप ने भी याद करना छोड़ दिया है
ख्वाहिश भले ही छोटी हो मगर उसे पूरा….
करने के लिए दिल का जिद्दी होना जरुरी है ….
मुहब्बत न सही मुकद्दमा ही कर दो मुझ पर,
तारीख़ दर तारीख़ तेरा दीदार तो होगा
सुना है वो मुझे भूल चुकी है
अरे उसने याद ही कब किया था
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमें प्यार ए मोहब्बत,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें न हो,
वो यादें क्या जिसमें तुम नहीं ,
और वो तुम ही क्या जीसके साथ हम नहीं हो
अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो
मोहब्बत के ग़म को हम गम कैसे कह दे
उनके सितम को सितम कैसे कह दे
वो बेवफा है ये सभी जानते है
मगर बताओ यारो ये हम कैसे कह दे
Ek Tarfa Pyar Ki Shayari For WhatsApp Status
मैं नहीं जानता हूँ तुम्हारी रातें कैसे काट रही है,
मेरा तो हर पल तेरी यादों में गुज़रता है
जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता
मैं भूलने चला था खुद को, भूलते-भूलते तुझसे एकतरफ़ा प्यार करना सीख गया
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं
Latest One Sided Love Quotes In Hindi
उसके बिना एक पल भी गुजारा नहीं,
किसी और को हमने दिल में उतारा नहीं,
तो रुकना क्या था, हम तो सांस भी रोक लेते,
पर तुमने दिल से कभी हमें पुकारा ही नहीं
एक तरफा प्यार सिर्फ और सिर्फ वही कर सकता है,
जिसे पता हो वह उसे नहीं मिल सकता फिर भी कहे, ‘वह मेरी है’
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क समझ बैठा है
छुपाना भी नहीं आता,
जताना भी नहीं आता…
मुझे तुमसे मोहब्बत है,
बताना भी नहीं आता
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये
Visit Also : Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
2 Comments