Raksha Bandhan Quotes, Wishes, Status, Greeting and Shayari

Raksha Bandhan Quotes | Rakhi Caption | Short Quotes On Raksha Bandhan | Rakhi Wishes In Hindi | Rakshabandhan Wish To Brother | Raksha Bandhan Message : आज के समय इस दुनिया में जिस व्यक्ति के पास परिवार है उसके पास साड़ी दुनिया का प्यार है। इस परिवार की सबसे बड़ी ताकत उनकी बहन होती है। इसलिए भारत में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती है और बदले में भाई उसकी रक्षा का वचन देता है।
आज के digital world में लोग अपने मोबाइल पर ही Raksha Bandhan Wishes Share करते है यदि आप एक अच्छे भाई या बहन है तो इस रक्षाबंधन के महोत्सव पर अपने भाई या बहन को Best Raksha Bandhan Quotes | Rakshabandhan Status | Rakhi Quotes | Raksha Bandhan Greetings अभी शेयर करे और मनाये इस रक्षाबंधन के त्यौहार को एक नए रूप में।
याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार
ना तोप से, ना तलवार से बन्दा डरता हैं तो सिर्फ राखी के त्यौहार से
कच्चे धागों में समाया हुआ है,
ढेर सारा प्यार और अपनापन
भाई और बहन का प्यार लेकर फिर से आया है, सावन
ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा, अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
र = रक्षा करना बहन की
क्षा= क्षमा करना बहन को
बं = बंधन से मुक्त करना बहन को
ध = ध्यान रखना बहन का
न = नही भूलना बहन को
हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है ,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है ,
भाई बहन त्योहार है
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
Raksha Bandhan Quotes
रेशम की डोरी हाथों में और माथे पर लगा है चंदन,
सलामत रहे भाई हमारा, करते हैं प्रभु के आगे वंदन
चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा -बंधन का त्योहार
Wish You a Very Very Happy Rakshabandhan
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है
तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है
Raksha Bandhan Images with Quotes
राखी लेकर आए,
आपके जीवन में खुशियाँ हजार
रिश्तों में मिठास घोल जाए,
ये भाई-बहन का प्यार
Happy Rakshabandhan
बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोर से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर…
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर
Short Quotes On Raksha Bandhan
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है एक दुसरे को प्यार और उपहार
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा
Rakshabandhan Status in Hindi
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना
भाई बहन का त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है
लाखों में एक है तू बहना
तेरा क्या कहना मेरी झूठी तारीफ को भी सच्चा समझती है
इतनी भोली है मेरी बहना
बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का ये अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी,
राखी लाये खुशियां पूरी
सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है,
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है,
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा,
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है
Rakhi Quotes in Hindi
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें ख़ुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आपको राखी का त्यौहार
हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है
फूलो का तारो का सबका कहना है,
एक हज़ार किलो की मेरी बहना है
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो
अपनी दुओं में जो, उसका जिक्र करता है
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िक्र करता है
Quotes For Raksha Bandhan WhatsApp Status
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी
Happy Rakshabandhan
आओ इस रक्षाबंधन पर एक शपथ लेते है,
जहां कोई लड़की अकेली दिखे
उसकी सुरक्षा की गारंटी हम लेते है
Wish You Happy Raksha Bandhan
आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है
Quotes About Raksha Bandhan in Hindi
सब से अलग है भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा
खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है
बिना मां-बाप के जिसने घर की सारी ज़िम्मेदारी निभाई है
मज़बूत हौसलों से भरा है जो, कोई और नहीं वो मेरा भाई है
एक बहना ने एक भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है
इस रिश्ते का बंधन बड़ा ख़ास है
रेशम से बंधी एक मिठास है
जिन्हें मिलता है भाई- बहन का प्यार
दुनिया जहान की ख़ुशियां उसके पास हैं
Raksha Bandhan Greetings in Hindi With Rakhi Images
Happy Rakshabandhan
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई
Happy Rakshabandhan
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी
Visit Also : Brother And Sister Status
One Comment