Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi | Bhai Dooj Images | Bhai Duj Image | Bhai Dooj Quotes In Hindi | Bhai Dooj Status In Hindi | Bhai Dooj Message In Hindi : भाई और बहन का प्यार इस दुनिया में सबसे अनूठा प्यार होता है। ये एक ऐसा बंधन होता है जिसमें किसी तरह का कोई लालच नहीं होता है। इसी प्यार और प्रेम को और अधिक बढ़ाने के लिए हमारे देश में रक्षाबंधन और भाई दूज जैसे त्योहार हर साल मनाये जाते है।
भाई दोज पर बहन अपने भाई को तिलक करती है और उसके अच्छे और लम्बे जीवन की कामना करती है। बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है। इसलिए आज हम आपके लिए Bhai Duj Image साथ ही Bhai Duj Image, Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi, Bhai Dooj Quotes In Hindi, Whatsapp Happy Bhai Dooj Images In Hindi, Bhai Dooj Shayari, Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye, Bhai Dooj Status In Hindi, Bhai Dooj Ki Shubhkamnaye और Bhai Dooj Message In Hindi लेकर के आये है, जिन्हे आप अपने भाई – बहन के साथ share कर के अपने इस त्यौहार को और भी अधिक धूमधाम से मना सकते है।
Happy Bhai Dooj Wishes In Hindi For WhatsApp Status
दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार,
मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार
बहन मांगे भाई का प्यार,
नहीं मांगे कीमती उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
भैया मेरे भूल न जाना
भाई दूज का प्यार निभाना
बुलाऊँ कभी जो तुम्हें
तुम हमेशा दौड़े आना
भाई की शिकायत क्या किसी से करू
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है
मैं भी उसे भाई कहती हु
वो भी मुझे बहिन कहता है
Latest Bhai Dooj Images
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
ये त्यौहार है कुछ खास, बनी रहे भाई बहन के प्यार की मिठास
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ…
खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी
दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी
क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी
Best Bhai Dooj Quotes In Hindi
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन….
भाई दूज के इस मौके पर
बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
हर वह चीज हो तुम्हारे पास,
जो तुम्हारे लिए हो जरूरी
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार….
घर भी महक उठता है जब मुस्कुराती है बहिन,
होती है अजीब सी कैफियत चली जाती है बहिन
बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट,
कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट
Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye
Happy Bhai Dooj
मेरे भईया तुम्हारी हो लम्बी उम्र ,
कर रही हूँ प्रभू से यही कामना।
लग जाये किसी की न तुमको नजर,
दूज के इस तिलक में मेरी यही भावना
भाई दूज के दिन भगवान से बस यह दुआ है,
मेरी किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए अपार
रिश्ता है यह बहुत अटूट
सदा रहे बंधन मज़बूत
तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता,
भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता,
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,
ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता
Bhai Dooj Status In Hindi
बहन करती हैं भाई का दुलार
उसे चाहिये बस उसका प्यार
नहीं करती किसी तौहफे की चाह
बस भाई को मिले खुशियाँ अथाह
बहनों की यही है बस कामना करना,
ना करना पड़े भाइयो को मुसीबतो का सामना,
हमेशा ज़िन्दगी में रहे खुश,
यही है भाई दूज की शुभकामना
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों मैं मेरी बहना हैं
तितली उड़ी फूल पर चढ़ी
बहनों उठी छत पर चढ़ी
आया भाई बहन के घर
बहन तिलक लगाने मचल उठी
खट्टा इतना कि नींबू भी फ़ीका पड़ जाए
मीठा इतना के रसगुल्ला भी फ़ीका पड़ जाए
प्यार और विश्वास इतना कि भगवान भी ना तोड़ पाए
दोनों मिल जाए तो रिश्तों की चमक बढ़ जाए
Bhai Dooj Message In Hindi
Happy Bhai Dooj
ना मुझे दौलत का शौक़ है
ना मुझे शोहरत का शौक़ है
मुझे तो बस भाई तेरे
मीठे बोल और प्यार का शौक़ है
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना,
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना
प्यारे भाई- बहन को प्रेम के साथ
मुबारक हो भाई दूज का त्योहार
सारे जहां की खुशियां मैं तुझे दे दूं
तेरे सारे गम में हंसते-हंसते ले लूं
बस दुआ है यही बहना तु हमेशा खुश रहना
आए जो गम निकट हमेशा अपने भैया से कहना
Happy Bhai Dooj Status
भाई जब मेरे घर आया
मेरा दिल बहुत हर्षाया
प्रेम से मैंने तिलक लगाया
प्रेम से भाई दूज मनाया
Happy Bhai Dooj
Happy Bhai Dooj
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये भाई दूज का ये त्यौहार,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Bhai Dooj
भाई दूज का ये दिन बड़ा ख़ास है,
मन आस्था और सच्चा विश्वास है,
खुश रहे यूँ ही, बहन तू,
इस भाई के मन में, बस यही आस है
Visit Also : Raksha Bandhan Quotes