Best Brother And Sister Quotes In Hindi With Shayari and Status
Best Brother And Sister Quotes In Hindi With Shayari and Status: भाई और बहन का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो साड़ी दुनिया में सबसे निराला है। जहाँ भाई बहन एक दूसरे से लड़ते झगड़ते है वही ये एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते। अगर आप किसी से भी ये पूछोगे तो आप के बचपन में सबसे यादगार लम्हे किस के साथ रहे तो ज्यादातर लोग अपने भाई बहन के बारे ही बात करेंगे। क्योकि भाई और बहन का सम्बन्ध ही इकलौता ऐसा सम्बन्ध है जो बिना किसी स्वार्थ के हमेशा के लिए जुड़ा रहता है तथा जीवन में आने वाले सारे उतार चढ़ाव का सामना एक साथ करते है।
इसलिए आज हम लेकर आये है आपके लिए एक दम नयी और दुनिया की सबसे बेहतरीन Brother And Sister Quotes In Hindi जो आपके भाई और बहन के प्यारे से रिश्तो और भी ज्यादा मजबूत बनाएगा।
खुशनसीब होती हैं वो बहने जिन्हें
उनकी रक्षा करने वाला भाई मिलता हैं।
तेरे जैसा भाई हो जब मेरे साथ,
तो फिर डरने की क्या है बात
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है,
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है,
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाई,
मेरी बहन को शादी की लाख लाख बधाई
मेरा भाई है मेरे लिए सबसे खास,
रहता है वो मेरे दिल के सबसे पास.
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो भी कोई गम नहीं होता…
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
इज्जत करो बहन की फिर क्या फर्क
पड़ता हैं बहन अपनी हो या गैर की
दूर हो कितना उतना ही पास लगता हैं मेरा
भाई ही हैं जो दूर से भी मेरा ख्याल रखता हैं
Didi!! मैं भले ही आपसे छोटा हूं लेकिन आपको किसी भी बुराई से बचाने के लिए काफी मजबूत हूं।
मेरे दुखों को खुशियों में बदलने का काम तो मेरी बहन के सिवा और कोई नहीं कर सकता।
जरुरी नहीं हर वक्त मेरा भाई मुझसे प्यार जतलाए,
दूर रह कर ही सही बस वो मुझे कभी भूल न पाए।
Cute Brother and Sister Quotes in Hindi
खुदा को ढूंढ़ने निकला था तो पता चला की वो तो मेरा बड़ा भाई बनकर कई वर्षों से मेरे साथ रह रहा हैं।
मेरे दुखों को खुशियों में बदलने का काम तो मेरी बहन के सिवा और कोई नहीं कर सकता।
मानो या ना मानो पर बहुत ही लकी होते है वे लोग !!
जिनके पास बहुत ही ज्यादा फिक्र करने वाली उनकी एक
बहन होती है !!
मेरे हर गम को अपना बना लेता हैं,
वो मेरा पागल भाई खुद रोकर भी मुझे हसा देता हैं।
छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है
जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताये होते है
हम हमेशा अपने भाई या बहन से धीरे खाते और पीते हैं ताकि उनका खाना ख़तम होने के बाद हम उन्हें चिढ़ा सकें।
खुदा से मेरी सिर्फ एक ही दुआ रहती हैं, उस दुआ में हमेशा मेरी बहन की सलामती बनी रहती है।
कि मेरा फोन टीवी का रिमोट
और मेरे ही कपड़ों पे
वह हक जताती है
जब वह साथ होती है तो
मां की याद नहीं आती है
भाई लड़-झगड़ कर चीजें देता है मगर बहन प्यार से चीजें दे देती है। बस यही फर्क होता है एक भाई-बहन में।
वो हर बार तुझे चाहेंगे तुम हर बार उसे ठुकरा देना
भाई बहन से बड़ी अगर कोई मोहब्बत मिले ना
तो मुझे ज़िंदा दफना देना
Heart Touching Emotional Best Brother and Sister Relationship Quotes
जितना भाई अपनी बहन की फिक्र करता है!!
उतनी ही बहन भी अपने भाई की केयर करती है!!
दीदी एक साल और बीत गया और तुम अब भी मुझसे बड़ी हो हा हा
बहुत Lucky होते है वोह जिनको…..
बहुत Care करने वाली Behan मिलती है
मेरी हर जरूरतों को वो पूरा करता हैं, मेरा असली खुदा तो मुझे मेरा भाई ही लगता हैं
या अल्लाह मेरी बहन का नसीब अच्छा करना..
और इससे दुनिया की सारी खुशिया अदा करना
सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं ख़ुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो ख़ुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है….
याद आता है अक्सर बचपन का वो गुजरा जमाना,
मेरी बहन का मीठी आवाज में मुझे भैया बुलाना
सब से अलग है बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ सब होती है जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी
Brother and Sister Bond Quotes
भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं
मेरी बहन से मुझे बहुत प्यार है
उसके लिए मेरा सब कुछ कुर्बान है..
बहन छोटी हो या बड़ी हमेशा अपने भाई की Care करती है
लोग अपने लिए बॉडीगार्ड रखते हैं
और हम अपने लिए भाई रखते हैं
मुझे अपनी बहन के संग हमेशा रहना है…
दुःख हो या सुख सब कुछ तेरे संग सहना है…
मेरी बहन फलक का वो चमका सितारा है
जिसे मैं ना देखूं तो मेरा कहां गुजारा है
Yes! I’m नखरे वाली, क्यूंकि मेरे पास….
नखरे उठाने वाले Bhai जो हैं ….
कभी-कभी एक भाई होना एक सुपरहीरो होने से भी बेहतर होता है
भाई जितना भी तंग करें बहनों को
मगर बहनों की जान होते हैं भाई
एक बहन का छोटा भाई होना सबसे प्यारी Feeling है
शादी के बाद जब बहनें छोड़ कर जाती हैं
तो सबके आँखों से आँसू निकल जाता हैं
Funny Fighting Brother and Sister Love Quotes in Hindi
भाई की सबसे प्यारी
पूरे घर की दुलारी
ऐसी कोई और नहीं
सिर्फ बहन है हमारी
बहन मेरी हजारों में एक है,
मुस्कुराहटें उसकी लाखों में एक है,
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन,
क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक है
हर वक्त मुझसे लड़ती रहती है पर सबसे ज्यादा प्यार भी मुझे मेरी बहन ही करती हैं
बहन चाहे कितनी भी पतली क्यों न हो
भाई हमेशा कहता Moti ही बोलेगा
रब से मांगी मैने दुआ बस एक
मुझसे मेरी बहन का नाता ना छूटे
कोई भी आंधी आए जीवन में
पर ये हमारा नाता ना टूटे
भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान
मेरे पास भाई जैसा भगवान का वो अनमोल तोहफा है
जो इस दुनिया में हर किसी के पास नहीं होता है
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे
लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती हैं
छोटी हो या बड़ी हर बहन में कहीं
एक मां छुपी होती है !
भाई का प्यार दुआ से कम नहीं
भले ही आज मैं तेरे पास नहीं
पर ए-बहन हर घड़ी दिल से हूं तेरे साथ
किसी भी हाल में नहीं छोडूंगा तेरा हाथ
Sister and Brother Love Shayari in Hindi
बहन का प्यार भाई के लिए होता है खास
इसे कुछ इस तरह से समझना आप जनाब
बड़ी हो बहन, तो वो होगी डांट से बचाने वाली
छोटी हो बहन, तो वो होगी गलतियां छुपाने वाली
प्यार में यह भी जरूरी हैं
बहनों की लड़ाई के बिना
जिन्दगी अधूरी हैं
कुछ नहीं चाहिए भाई
मुझे सिर्फ तुम्हारा प्यार चाहिए
सारी दुनिया एक तरफ और
मेरा सबसे प्यारा भाई एक तरफ
रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन
मेरे भाई से लड़ सके इतना किसी में दम नहीं,
मेरा भाई किसी से कम नहीं
मुँह के सामने जरूर बहुत कड़वे बोल कहता हैं,
पर पीठ पीछे वो भाई अपनी बहन की तारीफ भी बहुत करता हैं
फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है
ऐ रब मेरी दुआओं में असर इतना रहे
मेरी बहन का दामन हमेशा
खुशियों से भरा रहे
बहन भाई के दिल की बात
ऐसे समझ लेती है जैसे डॉक्टर की
हैंडराइटिंग मेडिकल स्टोर वाले समझ लेते हैं
Brother and Sister WhatsApp Status in Hindi
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देख उसे भर आया भाई का मन
बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा
खुद रोकर भी तुझे हँसाउंगा
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं
मेरी बहन मेरे खुशियों की तिजोरी है
उसके बिना मानो
जैसे जिंदगी अधूरी है….
भाई की नज़रो में अपनी बहन से ज़्यादा,
खुबसूरत कोई और लड़की नहीं होती
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
मुझे हर जनम बहन मिले तो तू ही मिले,
अगर तुझे भाई कोई मिले तो सिर्फ दिलदार ही मिले
याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है
हम भाई बहन का प्यार शायरी से कम नहीं,
बहन तेरा गाना, किसी जानवर के रोने से कम नहीं
Two lines Shayari on Brother and Sister Relationship in Hindi
घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों?
हर घर में एक Hitler बहन तो ज़रूर होती है
मेरे दुःखों को खुशियों में बदलने का हुनर तो मेरे भाई में बचपन से ही रहा हैं
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो
नफरत करना आज तक नहीं सीखी,
क्योंकि मेरे भाई ने हमेशा मुझे खुशियां बाटना सिखाया हैं
दुश्मन की क्या औकत,
जब मेरा भाई मेरे साथ
वो भाई-बहन ही कहाँ जिसमें रिश्ता ना हो,
वो रिश्ता ही कहाँ जिसने प्यार ना हो,
वो प्यार ही कहाँ जिसमें लड़ाई ना हो,
वह लड़ाई ही कहाँ जिसने भाई-बहन ना हो
रब की बस इतनी मेहेरबानी हो
कि मेरे भाई की जिंदगी हमेशा सुहानी हो
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरी बहन तो साथ हैं
जब बड़ा भाई होता है मेरे साथ,
तो दुख का नहीं होता कभी अहसास
बहन की चोटी खीचना और छोटी-छोटी बातों पर सताना……
जब याद आता हैं तो……..
चेहरे पर हल्की से मुस्कान आ जाती हैं…….
Sister and brother love status for WhatsApp Status in Hindi
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे बहन दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
खुदा से करती हूँ सिर्फ एक ही दुआ,
मेरे भाई के चेहरे पर खुशियां छलकती रही हैं इसी तराह
छोटी-छोटी बात पर पापा से पिटवाती है,
इसके बातों पर कुछ बोलो तो माँ काली बन जाती है,
खुद से ज्यादा मुझसे प्यार करती है,
इसलिए हर घड़ी मुझे चिढ़ाती है
तेरी मेरी बनती नहीं पर तेरे बिना
मेरी चलती भी नही Love u…..छोटी
मेरा भाई मुझको सताता भी बहुत है,
मगर मुसीबत में अपनापन जताता भी बहुत है
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,
आसमान से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना
बहन का प्यार तो जिंदगी भर रहता है,
बहन रिश्तो से नहीं,
प्यार के रिश्तो से बनी होती है
भाई बहन की यारी, सारी दुनिया से न्यारी
फूलों का तारों का सबका कहना हैं
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे भैया हैं….
एक बहन अपने भाइयों को
सताती तो बहुत हैं, लेकिन उनसे
प्यार भी करती बहुत हैं
Short Shayari on Brother and Sister Relationship in Hindi
भाई का जन्म बहन को परेशान
करने के लिए ही होता है
चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
प्यार भी जरूरी है,
लड़ाई भी जरूरी है,
उसके बिना भाई-बहन की जिंदगी अधूरी है
चाहे मुसीबतें आये हज़ार बार,
मेरी बहन मेरा साथ निभाने के लिए हैं हर बार तैयार
मेरी बहन हमेशा मेरे साथ रहियो,
तुझे चिड़ाये बिना मेरा दिन बिलकुल नहीं कटता
जब भी मुसीबतों का साया मेरे ऊपर मंडराता हैं,
तब मेरा भाई हमेशा मेरा साथ निभाता हैं
खुसनसीब मानता हूँ में अपने आपको की इतना प्यार जताने वाली बहन खुदा ने मुझे दी हैं।
उदासीन मौसम में भी sister की आवाज से ख़राब मूड भी ठीक हो जाता है
चाहे ख़ुशी हो या गम, भाई मेरा चेहरे पर खुशियां बिखेरता रहता हैं हर दम
बहन वह है जो आपके हाथ तक पहुंचती है और आपके दिल को छूती है
Visit Also:
Good Morning God Quotes in Hindi
Good Night Images For WhatsApp Status
Good Morning Images With Quotes
2 Comments