
Lord Shiva Quotes in Hindi : “बोल गुरु भोला नाथ की जय”. शंकर कहो, शिव कहो या शम्भु, महादेव की बात ही निराली है। जब व्यक्ति सारे संसार से हार जाता है तो वो गुरु भोला नाथ अर्थात शिव की शरण में जाता है। यही वो शरण है जो आपको अन्धकार से ज्योति की तरफ ले जाती है। गुरु भोला नाथ त्रिकाल दर्शी है। उन कुछ नई छिपा है बस वो अपने भक्तों में सिर्फ उनका भाव और उनके आचरण को देख़ते है। यदि आप प्रेम से और सारी भक्ति से पूरे सच्चे मन से शिव को याद करते है तो वो आपकी आवाज़ जरूर सुनते है। तो इसी के साथ एक बार फिर “बोल गुरु भोला नाथ की जय”।
Mahadev Quotes In Hindi
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला
ड़र उनको है मौत का जिनके कर्म ख़राब हैं,
हम दीवाने है महाकाल के हमारे खून में ही आग है
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
जिसे महाकाल से प्यार नहीं
ऐसा अपना कोई यार नहीं
अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले
तो बस वही करो जिससे दुआ मिले
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये महादेव खुशियों की हो गई बारीश…
उसी के साथ आऊंगी केदारनाथ महादेव
जिसके लिए सोलह सोमवार कर बैठी हूं..
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले बाबा के द्वार
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को,
तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे
दिन सोमवार का
आशिक़ भोलेनाथ का
जो तेरे ‘दरबार’ में हाजिरी
लगाता है, वो जीवन में अपार
“सफलता” पाता है
नहीं बनना मुझे सेठ इस दुनिया का,
मै मेरे महादेव के दर का भिखारी ही ठीक हूं
Lord Shiva Quotes in Hindi
सारा ब्रह्ममांड झुकता है जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम है उस महाकाल के चरण में
हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्रीराम के पलते है
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं…
हमारी आँखों में क्या देखते हो साहब हमारी आँखों और दिल दोनों में बस महाकाल ही बसते है
जय महाकाल
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
यकींन रख बन्दे महादेव तेरे साथ हैं, रहने दे बाकि दुनियां जो तेरे खिलाफ है
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल
भटक भटक के मैं जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ
सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ
Mahakal Quotes and Status in Hindi
जय महाकाल
किसी ने मुझसे कहा
इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त
खूंखार ही अच्छे लगते हैं
मेरी बंजर सी ज़िन्दगी में हरियाली जैसा सुकून हो आप महादेव
ये दुःख के आंसू नहीं महादेव बस किसी की कमी है,
वजह आप ही हो महादेव बस आपकी ही कमी है
कुत्तो की बढी तादाद से
शेर मरा नही करते
और महाकाल के दिवाने
किसी के बाप से ड़रा नही करते
महादेव आपकी भक्ति से एक बात सीखी है
कि आपके साथ के बिना यह दुनिया फिकी है…
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा
दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे,
जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को
ओकात मेरी कम है, पर तन मन शिवाला है
काज अपने करता जाऊ, साथ मेरे डमरूवाला है
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं
महादेव मत छोड़ना मुझे यू बीच राह में,
मैंने सब कुछ गिरवी रखा है तेरी चाह में
Shiv Ji Quotes In Hindi For WhatsApp Status
अवतार नहीं अंश है हम
महादेव के वंश है हम
जिक्र प्यार का हो या हो विश्वास का
महादेव आपका जिक्र
सबसे पहले आता है….
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ
हे भोलेनाथ जो जग को ना भाया, उसे तूने अपनाया
किस चीज़ का लालच देगा, हमको ये ज़माना
जब शिव ही मेरा मोह है और शिव ही मेरी माया
महादेव की कृपा आप पर सदा बनी रहे
हे भोलेनाथ आपकी दुनिया में होंगे हजारों हमारे जैसे।
लेकिन मेरे लिए इस दुनिया में कोई नहीं आपके जैसा
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
भोलेनाथ उनका नाम है
मैं तुझ पर विश्वास करता हूं भोले,
मैं फालतू किसी की आस में नहीं,
मेरी जिंदगी तेरे नाम से चलती है भोले सांस से नहीं
हम तकदीर पर नही
महादेव पर भरोसा करते हैं
Visit Also
बाबा की तारीफ़ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीँ,
सारी दुनिया मे जाकर ढूढ लेना,
मेरे महांकाल जैसा कोई और नही
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
भोलेनाथ की भक्ति करते है मस्ती में रहते है
जिन्दगी चिलम की दुआ है
इसलिए हम गांजे में मस्त है
भक्तों के साथ साथ
दुश्मनों के भी मिटा देते हैं क्लेश
हर हर महादेव
कोई पैसे का दीवाना,
कोई शोहरत का परवाना,
कपास सा मेरा दिल तो भोलेनाथ का दीवाना
कितने भोले भाले हैं मेरे महेश
सावन का है महीना पावन
करे जो पूजा वर पावे मनभावन
ना अमीरों के साथ ना गरीबों के साथ,
महाकाल की कृपा तो बस नसीबों की बात है।
मिलावट हैं भोलेनाथ तेरे इश्क में,
इत्र और नशे की तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ
और थोड़ा बहका हुआ हूँ
हमारे आशिकी के किस्से सरेआम हो गए,
हमें इश्क़ था महादेव थे, हम महादेव के नाम हो गए
मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
जब तक भोले पर विश्वास है, तब तक जीत रहेगी जारी
आग लगे उस जवानी कों,
ज़िसमे भोलेनाथ नाम की दिवानगी न हो…..
Mahakal Quotes in Hindi For WhatsApp Status
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
जहाँ science का logic खत्म होता है
वहाँ से मेरे भोले का magic शुरू होता है..
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे
ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
हर हर महादेव
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं
जो किस्मत बदल दे उसे भोलेनाथ कहते हैं
अघोरी से रिश्ता हैं साहब दुनियां वाले
कुछ नही बिगाड़ सकते।
हर हर महादेव
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे
Best Lord Shiv Ji Quotes In Hindi For WhatsApp
ॐ नम: शिवाय
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ
मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा
हैसियत मेरी छोटी है पर,
मन मेरा शिवाला है.
करम तो मैं करता जाऊँ,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
हर हर महादेव……… महादेव की कृपा आप पर सदा बनी रहे
हर ओर सत्यम शिवम् संदरम हर ह्रदय में हर हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कंकर कंकर में शंकर हैं।
हर हर महादेव
आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महादेव का पता मिल जाएगा
नफरतो के समंदर को प्यार के तालाब खरीद लेते है,
पैसे से खरीद सकते हो ताज दुनिया में भोले के भक्त दिल का राज खरीद लेते है।
हर हर महादेव
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
भोलेनाथ है आराध्य मेरे
और शमशान मेरा धाम
किसी से रखा नही अब मैंने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंज़िल और शिव ही मेरा रास्ता
हर हर महादेव
Shiv Quotes In Hindi With Mahakal Images
जो करते हैं दुनिया पे भरोसा, वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं महाकाल पर भरोसा, वो चैन की नींद सोते हैं
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
हर हर महादेव
कहते हैं लोग अक्सर मुझे, कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोले बाबा को खबर हो गयी।
हर हर महादेव
महाकाल की सेवा जिसको मिले,
सबसे बड़ा धनवान है वो,
महाकाल की लगन जिसको लगी,
किस्मत वाला इंसान है वो
जंगल जंगल ढूंढ रहा हैं मृग अपनी कस्तूरी,
कितना मुश्किल हैं तय करना, खुद से खुद की दुरी,
भीतर शून्य बाहर शून्य शून्य चारों ओर हैं मैं नही मुझ में,
फिर भी मैं मैं का शोर हैं।
हर हर महादेव
दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,
भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते
मौत की गोद में सो रहे हैं धुंए में हम खो रहे है,
महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर,
शिव -शिव जपते जाग रहे है सो रहे हैं
हर हर महादेव
जय महादेव….. बम बम भोले
लगा के दौलत में आग हमने ये शौक पाला है,
कोई पूछे तो कह देना की ये पागल महाकाल का दिवाना है
हर हर महादेव
Latest Mahadev Shiva Quotes in Hindi
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं
तू आपना देख मेरा महादेव हैं।
हर हर महादेव
राम उसका रावण भी उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं
मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा हैं,
अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा हैं।
हर हर महादेव
तू भस्म का श्रृंगार है मेरा पहला और आखिरी प्यार है
सबके लिये तो देव है तु पर मेरे लिये संसार है
अगर प्यार करो हमारे महादेव से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
भोले के भक्तों की नगरी है साहेब यहाँ
सवेरे गुड मॉर्निंग से नहीं हर हर महादेव से होता है
अंगार नहीं फौलाद है हम बाबा महाकाल के दास है हम |
हर हर महादेव
जिन्हें हीरो की चाहत थी, उन्हें हीरे मिल गए,
और जिसे महाकाल की चाहत थी, वो खुद हीरे बन गए
कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय
हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi and Shiv Image
महादेव तुझसे इतना प्यार है कि
मेरी खुशियों का हर दिन एक सोमवार है
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है रहमत से,
हाथ की लकीरें बदल जाती है लेता है जो भी सच्चे दिल से,
महादेव का नाम एक पल में उसकी तक़दीर बदल जाता है |
हर हर महादेव
हर हर महादेव……जय शिव शंकर
सोमवार की सुबह अब सुहानी हो गयी,
मेरी रूह जबसे महादेव की दीवानी हो गयी
हर हर महादेव
ना शिकवा तकदीर से ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी
यकीन करो जब शिव देंगे,
तो बेहतर नही बेहतरीन देंगे
हर हर महादेव
ना पढ़ी हैं गीता मैंने
ना वेदों का मुझे ज्ञान है
जब से जाना हैं
तुम्हें मेरे महादेव
तू ही मेरा भगवान हैं
आवाज में प्यार आँखों में आप का नशा,
महादेव ये आप के ओर मेरे दिल में हमेशा के लिए फिक्स है
हर हर महादेव
माटी का संसार है प्यारे खेल सके
तो खेल
बाज़ी रब के हॉँथ है पूरा विज्ञान फेल
जो प्राणी सत्य के मार्ग को अपनाता है,
वह अंत में मुझको प्राप्त करता है
हर हर महादेव
जो भी करो सिद्धत से करो
प्यार महादेव सा इंतजार सती सा
न कोई चेला न कोई मेला मन मिले,
तो मिल जाओ मुझसे वरना शिव भक़्त चले अकेला
हर हर महादेव
Visit Also:
One Comment