60+ Best Advance Happy Birthday Wishes For Lover in Hindi
नमस्कार दोस्तों, आज हम हाज़िर हुए है Mind blowing Advance Happy Birthday Wishes For Lover in Hindi लेकर। जिसमे आप अब तक की सबसे खूबसूरत birthday wishes images चुन सकते है अपने Boyfriend और Girlfriend के लिए क्योकि इनका प्यार इस दुनिया में सबसे ज्यादा अलग होता है। यदि आज आपके Boyfriend या Girlfriend का बर्थडे है तो अभी शेयर करे उनके साथ और मनाये उनका सबसे ज्यादा अलग बर्थडे इस साल।
Advance Happy Birthday Wishes For Lover in Hindi
थोड़े गुस्से वाले
थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो
मेरी जान हो तुम
मेरे दिल की हरेक धड़कन पर
हुकुमत करनेवाली
मेरी रानी को जन्मदिन की बधाई
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये
Visit Also : Funny Birthday Wishes In Hindi
आपके साथ जिन्दगी जीने और
खुश रहने की चाहत है मन में
मैं दुआ करती हूं उस रब से खुशियां ही खुशियां
होगी आपके जन्मदिन में
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं
तुम्हारी बाहों में मिली जन्नत मुझे तुम्हारी,
राहों में मिली मंजिल मुझे तुम ना होते तो,
ना होती मैं शुक्रिया उस खुदा का,
जिसने पूरी की मन्नत मेरी
मुझे तीन चीजें पसंद है, सूर्य, चन्द्रमा और आप
दिन के लिए सूर्य, रात के लिए चन्दर्मा और हमेशा के लिए आप
Romantic Advance Happy Birthday Wishes For Lover
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा,
तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा…
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने प्यार को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दू..
सूरज रोशनी लेकर आया
और चिड़िया ने गाना गाया
फूलों ने हंस हस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
हमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले,
आपको इस जन्मदिन पर
Visit Also : Birthday Wishes For Wife in Hindi
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
जन्मदिन मनाऊ मैं फूलो से बहारो से,
हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊ,
महफ़िल यह सजाऊ मैं हर हसीन नजरो से…
गुल को गुलशन मुबारक
शायर को शायरी मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक
जन्मदिन जैसा स्पेशल हो हर दिन मेरे यार का,
बस एक ही मन्नत है कि हमेशा अटूट रहे रंग हमारे प्यार का…
यही दुआ करता हू खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो!!
Advance Birthday Wishes To Lover in Hindi
हम आपके दिल में रहते हैं;
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए अडवांस में _हैप्पी_बर्थ_डे कहते हैं
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया तेरा,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी
स्त्री की सुंदरता उसकी आँखों से देखी जानी चाहिए,
क्योंकि वह उसके हृदय का द्वार है, वह स्थान जहाँ प्रेम रहता है
हमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खुब सारी खुशियाँ मिले
Visit Also : Birthday Wishes For Husband In Hindi
अगर गले लगाना बताता है कि आपको उस से कितना प्यार है
तो मैं तुम्हें हमेशा अपनी बाहों में रखना चाहूंगा
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है
गर्लफ्रेंड तो बन गई तुम,
अब बस तेरा हाथ मांगने का इरादा किया हमने,
तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर तुमको,
अपना जीवन साथी बनाने का वादा किया हमने
जन्मदिन के खास लम्हे
मुबारक आँखों में बसे नए ख्वाब
मुबारक ज़िंदगी जो लेकर आई हैं,
आपके लिए वो तमाम
खुशियों की हँसी सौगात मुबारक
Best Lover Advance Birthday Wishes in Hindi
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा
फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
सफलता चूमे कदम तुम्हरें…
बस यही है –
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा…
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो Double
हो जाएं Delete ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे Trouble
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और Fit
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर Hit
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशिया दे आपको आनेवाला कल
Visit Also : Love DP For WhatsApp
आपको ढेर सारे प्यार और शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की Advance शुभकामनाएँ
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल;
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं इतना मालामाल
सदा खुश रहो तुम,
आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम,
तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी
तुम मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत लड़की हो
इससे से भी बढ़कर तुम एक बेहतरीन इंसान हो
मुझे नाज है कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो
ये दिन तुम्हारी जिंदगी में बार बार आए और
ढेर सारी खुशियां लाए
Advance Birthday Wishes For Girlfriend
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू…
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा…
भुला देना तुम बीता हुआ पल,
दिल में बसाना तुम आने वाला कल,
खुशी से झूमो तुम हर दिन ढेर सारी,
खुशियाँ लेकर आए आपका जन्मदिन
आपके जन्मदिन को हमने खास बनाया है,
आपको नहीं लगने देंगे यह दिन पहले कभी आया है
इस दिन को आज आपके नाम कर दूंगा
किआप बोलोगे ऐसा तोफा आज तक नहीं पाया है
सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल ❤ की गहराई से…
Visit Also : Radha Krishna DP Serial Images
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
हो पुरी दिल की ख्वाहिश आपकी
और मिले खुशियों का जहा आपको
जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमा आपको
आसमान की बुलंदियों में नाम हो आपका
चांद की धरती में मुकाम हो आपका
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में
ईश्वर करें सारा जहान हो आपका
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो
Best Advanced GF BF Birthday Wishes in Hindi
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा,
कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ,
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा
सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हजार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार.
जब मैं तुमसे मिला था, तो मैं डरता था कहीं प्यार न हो जाए
और अब जब प्यार हो गया है तो मुझे तुम्हारे खोने का डर है
दिल में नहीं तुम्हे अपनी जान मैं बसाया है
इस कदर मोहब्बत है
आपसे कि अपने आसमानी ज़िंदगी
में तुम्हे तारों कि तरह सजाया है
Visit Also : Best Girls DP
दुनिया के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हो,
लेकिन मेरे लिए आप दुनिया हो मेरी
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो
जन्मदिन पर ये खास लम्हें आपको मुबारक हो।
आँखों से देखे नए ख्वाब आपको मुबारक हो।
नई शुरुआत जो लेकर आई है आपके लिए आज वो
तमाम खुशियों की सौगात आपको मुबारक हो।
सबसे हसीं चहरे की तरह तुम्हारा
दिल भी बहुत प्यारा है।
तुम्हें बर्थ डे Kiss देने का मौका न जाने मुझे कब मिलेगा
Advanced Girlfriend Birthday Wishes For WhatsApp Status
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए
जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा
हमारे लिए ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था शायद जन्मदिन है तुम्हारा
इस लिए मेरी हर एक दुआ है
तेरी लंबी उम्र के लिए दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये…
खुदा बुरी नजर से बचाये आपकों
चांद सितारों से सजाएं आपकों
गम क्या होता है ये भूल ही जाओ आप
खुदा ज़िंदगी में इतना हँसाये आपको
मैं अपने जीवन में ऐसे प्यार करने वाले और
देखभाल करने वाले व्यक्ति को धन्य महसूस करता हूं
Visit Also : जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
तुम हकीकत नहीं हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो
किस लिए देखती हो तुम आईना
तुम तो सारी कायनात से भी खूबसूरत हो
मैं अब जब भी आईना देखती हूं,
अब मुझे मेरी शक्ल में
तुम ही तुम नज़र आते हो
चाँद से प्यारी चाँदनी !!
चाँदनी से भी प्यारी रात !!
रात से प्यारी ज़िन्दगी !!
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप !!
Latest Lover Best Advanced Birthday Wishes in Hindi
एक ही बात जमाने की किताबों में नहीं
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं
मैं इस दिन को तुम्हारे साथ मना रहा हूँ
क्योंकि इस दिन मेरे जीवन का प्यार मे
री प्रेमिका मेरी आत्मा और सबसे अच्छी दोस्त पैदा हुई थी
है आरज़ू आपका नाम पूरे जहां
में चमके कामयाबी आपकी
फूलों सी महके आपके जन्मदिन
के शुभ अवसर पर है ये दुआ कि
सारे जहां की खुशियाँ आपके जीवन में चहके
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से
ज़िन्दगी में आप को बेपनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में सब से ज्यादा
Visit : https://gyanvaan.com/