WhatsApp StatusQuotesShayari

Latest Bhai Status With Brother Quotes and Shayari in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे नए blog Bhai Status in Hindi | Bhai Quotes in Hindi में। जिसमे आज हम आपके साथ आपके प्यारे बड़े और छोटे भाई के लिए सबसे ज्यादा मशहूर Heart Touching Brother Shayari For WhatsAPP लेकर आये है। यदि आप का Bhai आप से रूठ गया है तो आप अभी ये Quotes और Bhai Bhai Status, Share कर उन्हें मना सकते है। साथ ही आप अपने प्यार को व्यक्त कर सकते है। तो देर किस बात की जल्दी से हमारी इस पोस्ट को पढ़िए और अपनी पसंदीदा शायरी चुनकर अपने भाई के साथ share करे। 

Bhai Ke Liye Status

Best Brother Thoughts In Hindi

भाई एक सपना है जो समय के

साथ सच्चा और मजबूत होता है

खुबसूरत यह रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पर बस खुशियों का पहरा है,

नज़र ना लगे हमारे इस रिश्ते को कभी

क्योंकि मेरा भाई दुनिया का सबसे प्यारा है

Visit Also : Attitude Quotes For Boys

Bhai Status

भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,

दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं

भाई की यारी सबसे न्यारी,

जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी

Visit Also : Positive Attitude Quotes For Girls

Best Brother Status In Hindi

भाई के प्यार जैसा,

कोई दूसरा प्यार नहीं

भाई अगर दूर होता हैं तो उसकी कमी माँ पूरा नहीं कर पाती हैं,

लेकिन जब माँ दूर होती हैं तो उसकी कमी मेरा भाई मुझे महसूस नहीं होने देता हैं

हज़ार गलतियां भी हो जाये मुझसे तब भी वो मुझे अपना लेता हैं,

वो मेरा बड़ा भाई ही हैं जो हमेशा मेरी खुशियों की ही दुआ मांगता हैं

Visit Also : Hindi Badmashi Status

Bhai Bhai Status

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,

मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता

जो अपने दुखों को छुपाकर भी केवल मुझे खुशियां बाटने में लगा रहता हैं

उस बड़े भाई के होने से में हमेशा गर्व महसूस करता हूँ

फूलों का तारों का सबका कहना है,

सबसे सुंदर मेरा भैया है

Best Bhai Quotes In Hindi

Best Bhai Quotes In Hindi For Brother Status

मेरा भाई ग्रेट है,

क्योंकि वो करोड़ों में एक है

दोस्त भाई नही हो सकते पर भाई दोस्त हो सकते हैं

भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,

लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है

Visit Also : Mera Beta Quotes

Heart Touching Lines For Brother

दुश्मन हो कितने भी पापी,

उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी

बड़े भाई की परछाई भी,

शीतल छांव जैसी होती है

दुश्मन की क्या औकात,

जब मेरा भाई मेरे साथ

Visit Also : Dosti Shayari in Hindi

Bhai Status In Hindi With Shayari

लोग आग से कम,

मेरे भाई से ज्यादा डरते है

चाहें कितनी भी पतला क्यों न हो जाऊ,

भाई हमेशा कहता हैं कम खाया कर मोटा 

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,

वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी ख़ास होते हैं

Visit Also : Birthday Wishes For Brother in Hindi

Brother Love Quotes

भाई-भाई के रिश्ते तब ख़ास होते हैं,

जब दोनों हमेशा साथ होते हैं

नाराज क्यों होता है भाई,

तू छोटा है कर सकता है लड़ाई

कभी-कभी भाई होना,

सुपरहीरो होने से भी बेहतर है

Status For Brother Love In Hindi For WhatsApp

Elder Brother Quotes

कुछ लोग जलते हैं,

कि मैं और मेरा भाई साथ साथ चलते हैं

दोस्त आते हैं और चले जाते हैं,

लेकिन मेरे प्यारा भाई हमेशा मेरे साथ है

भाई हाथ नहीं मिलाते भाई गले मिलते हैं

Visit Also : Birthday Wishes For Bhabhi in Hindi

Brotherhood Quotes For Instagram

दोनों आंखों के तारे साथ-साथ हैं,

इसी तरह से हम दोनों भाई भाई एक साथ हैं

भाई सिर्फ बहनों को परेशान करने के लिए पैदा हुए हैं

भाई बहन एकमात्र दुश्मन,

जिसके बिना आप रह नहीं सकते

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,

भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं

Visit Also : Name DP

Brother Ke Liye Shayari

मेरा भाई है मेरी शान,

इस पर है सब कुर्बान

भाई जैसा प्यार ना हम किसी को कर सकते हैं,

और ना कोई हमें कर सकता हैं

भैया की कलाई रहे ना कभी सुनी,

भगवान उमर देना सब बहनों को इतनी लंबी

सूरज के बिना दिन नहीं, चाँद के बिना रात नहीं,

और भाई के बिना जिंदगी, जिंदगी ही नहीं

Visit Also : Boys DP

Big Brother Quotes

अच्छा दोस्त और अच्छा भाई,

किस्मत वालों को ही मिलता है

मिले तुझ जैसा भाई मुझे हर जन्म मे 

बस यही एक दुआ है भगवान से कि

तेरा जैसा भाई जहाँ में अब किसी और को ना मिले 

जिंदगी में मुश्किलें तो बहुत हैं,

पर भाई का चेहरा देखते ही सब साफ़ हो जाता है

खून में उबाल आज भी खानदानी है,

मेरे भाई की तो यह दुनिया दीवानी है

Brotherhood Quotes For Instagram

Bade Bhai Ke Liye Shayari

जीने का अंदाज आज भी बिंदास है,

जान लुटा दू जो अपना भाई ख़ास है

मेरे बुरे हालात से लड़ने के लिए,

मेरे पास मेरा भाई है

भाई का प्यार किसी आशीर्वाद से कम नही होता हैं

इस दुनिया में इस से ज्यादा कोई और इनाम नहीं होता है 

बहन की नजर में भाई किसी हीरो से कम नही होते हैं

फिर चाहे भाई रावण हो लेकिन राम और कृष्ण से कम नहीं होते है 😁

Visit Also : Girls DP

Status For Brother Love In Hindi

हर जन्म में मुझे भाई मिले तेरे जैसा,

या फिर कोई रिश्ता ही ना हो भाई जैसा

भाई-बहन उतने ही करीब होते हैं,

जितनी हमारी दोनों आँखें

बहन भाई की यारी,

सब से प्यारी

और सब पर भारी 

Visit Also : Mood Off DP

Brother Status

जिंदगी को जहन्नुम बना दूंगा,

अगर मेरे भाई से कोई भिड़ा

होली Colorfull होती है , दिवाली Lightfull होती है,

और राखी है जो Powerfull Relationship होती है

भाई अगर दोस्त बन जाए तो

यह जीवन आसान सा हो जाता है

Visit Also : Sweet Love DP

Brother Thoughts In Hindi

बड़ा भाई हमारा पहला दोस्त,

और दूसरा पिता होता है

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,

जब अपने साथ भाई खड़े हो जाते है

पहनता है रंग-बिरंगी टाई,

तभी तो हीरो लगता है अपना भाई

Bade Bhai Ke Liye Shayari and Status

Brother Quotes In Hindi

मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,

कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता

मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है,

जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं

दुश्मन भी थर-थर कापता है,

जब भाई का हाथ सर पर होता है

Visit Also : Best Friends DP

Bhai Ke Liye Status

भाई के साथ भी वक्त गुजारने का एक अलग ही मजा है

मुसीबतो को हसकर सहने की ताकत है मुझमे,

जो तेरे भाई मे नहीं वो बात है मुझमे

Visit Also : Best Friend Group DP

Bhai Status In Hindi

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,

और हम भाई रखते हैं

भाइयों के बीच अगर झगड़ा ही नहीं होगा

तो उनके रिश्ते में और

निखार किस प्रकार आ पायेगा

Visit Also : Kattar Hindu Status

Best Brother Quotes

जब बड़ा भाई होता है मेरे साथ,

तो दुख का नहीं होता कभी अहसास

जीवन में कई दोस्त आते-जातें रहते हैं

लेकिन भाई जैसा दोस्त तो पूरे जीवन भर साथ निभाता हैं

मेरा भईया बेशक मुझसे दूर है,

मगर मेरे दिल के सबसे करीब हैं

Bhai Status In Hindi

Small Brother Quotes

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,

भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन

भाई की सलाह सदैव आपको विकास के मार्ग पर ले जाती हैं

भाई एक ही बगीचे के,

अलग-अलग फूल हैं

Visit Also : Lord Krishna DP

Heart Touching Brother Quotes

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,

बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना

मेरा भाई मेरे जीवन का मार्गदर्शक है

Visit Also : Mahakal Status

Bada Bhai Shayari

मेरे भाई से लड़ सके इतना किसी में दम नहीं,

मेरा भाई किसी से कम नहीं

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,

तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं

Visit Also : Ganesh Shayari

Brother Shayari

भाई तू ही मेरी जिंदगी

तू ही मेरी जान है,

और तू ही मेरी पहचान है

मेरे जीने का तू सहारा हैं,

मेरे भाई तू मुझे मेरी जान

से भी ज्यादा प्यारा हैं

भाई के लिए शायरी

Best Caption For Brother

जब तेरा भाई साथ है,

तो डरने की क्या बात है

मेरे भाई जैसा न है और न होगा कोई दूजा,

मैं आरती उतार के करूँ मेरे भाई तेरी पूजा

Visit Also : Heart Touching Sad Quotes in Hindi

Best Brother Status

भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है,

जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है

समय के साथ कई रिश्तों में भी गिरावट आ जाती हैं,

पर मेरा और मेरे भाई का रिश्ता तो जन्मो-जन्मो तक अटूट हैं

Visit Also : One Sided Love Shayari

Heart Touching Brother Quotes In Hindi

गैरों में कहां दम है,

तेरा भाई क्या सलमान से कम है

अपने भाई की नैया को पार करने मे साथ दे,

और आप स्वयं भी तट तक पहुच जाएगे

Visit Also : Happy Birthday Wishes in Hindi

Brother Status In Hindi

यूँ तो हजारों लोग मिल जाएँगें

लेकिन हाथ पकड़कर रास्ता दिखाने वाला भाई,

बिना किस्मत के किसी को नहीं मिलता

जब-जब मेरा भाई मेरे साथ नहीं होता,

तब सब कुछ आधा-अधूरा सा लगने लगता है

Heart Touching Brother Quotes in Hindi

Whatsapp Status For Brother Love In Hindi

दिल धड़कता है तो धड़कने दो,

भाई के लिए दिल में प्यार पलने दो

कभी मुझसे लड़ता हैं तो कभी मुझसे झगड़ता हैं

पर मेरे हालातों को समझने का हुनर भी मेरा बड़ा भाई ही रखता हैं

Visit Also : Latest Good Morning Images

Bhai Quotes In Hindi

दीवारें घर तो बांट सकती है,

लेकिन दो भाइयों का प्यार नहीं बांट सकती

रब से करता हूँ में हर वक्त ये दुआ,

की मेरे भाई के चेहरे पर बनी रहे हसी इसी तरह

दिल की बातें दिल ही जाने,

हम तो अपने भाई की बातें माने

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button