Wedding Anniversary WishesWedding Anniversary Images

Happy Anniversary Chacha Chachi Wishes in Hindi

स्वागत है आपका हमारे नए blog Happy Anniversary Chacha Chachi wishes in Hindi. जिसमे हम आपके लिए लेकर आये है, आपके चाचा – चाची (काका – काकी) की शादी की सालगिरह के लिए शुभकामनाएं। ये शुभकामनाये आपको अपने चाचा और चाची के और भी करीब ले जाएगा। क्योकि हमे जितने अपने माता पिता प्यारे होते है उतने ही हमे अपने चाचा चाची भी।

Happy Anniversary Chacha Chachi Wishes

Anniversary Wishes For Chacha Chachi 1 - Happy Anniversary Chacha Chachi

सात फेरों से शुरू हुआ यह सफर

आखिरी सांस तक ना टूटे

दुआ है मेरी कि आपके विश्वास और

प्रेम का बंधन कभी ना छूटे

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे

 खुदा करे आप दोनों एक दुसरे से ना रूठे 

यूँही आप दोनों मिलकर ज़िंदगी बिताएं

आप दोनों से खुशिया एक पल ना छूटें

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका

दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और

हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें

शुभ विवाह का यह बंधन

एक मजबूत बुनियाद बने 

ख़ुशी ख़ुशी में बीते जिंदगानी

आदर्श जोड़ी के स्वरुप में ढले

Visit Also : Happy Anniversary Nana Nani

Anniversary Wishes For Chacha Chachi 2 - Happy Anniversary Chacha Chachi

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो

आपकी हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो

कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से

क्योंकि आप मेरे चाचा चाची हो

उदास ना होना हम आपके साथ हैं

नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं

पलकों को बंद करके दिल से याद करना

हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं

दिया संग बाती जैसे आप

दोनों की जोड़ी सलामत रहे वैसे

नहीं मिलेगी इन के जैसी जोड़ी

चाहे कर लो कितनी भी माथापच्ची

मेरेचाचा और चाची की जोड़ी है

इस दुनिया की सबसे अच्छी

Happy Wedding Anniversary Wishes To Uncle and Aunty in Hindi

Happy Anniversary Wishes Chacha Chachi - Happy Anniversary Chacha Chachi

आपका सफर है

सच्चे प्रेम और विश्वास की कमाई

कभी ना टूटे यह सफर

मैं देता हूं सालगिरह की बधाई

गागर से लेकर सागर तक

प्यार से लेकर विश्वास तक 

जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे 

इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो 

विश्वास का बंधन कभी ना हो कमजोर

सबसे मजबूत रहे प्यार की डोर

दुआ है मेरी कि सदा खुश रहे आप

चाहे दुनिया में कितना भी मच जाये शोर

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे

आप की जोड़ी कभी ना टूटे

आपका परिवार आबाद रहे

ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे

Visit Also : Anniversary Wishes For Dada Dadi

Chacha Chachi Anniversary Wishes - Happy Anniversary Chacha Chachi

आपका रिश्ता है सच्चे प्यार

मोहब्बत और विश्वास का नतीजा

आप जैसे चाचा-चाची पाकर

बहुत खुश है हम भतीजी और भतीजा

जन्म जन्म का यह रिश्ता

और बढ़े सदा फूले फले

विवाह की हर वर्षगांठ के साथ

हर पल आपकी प्रीत बढे

विश्वास की ये डोर बंधी रही

प्यार का ये बंधन बंधे रहे

इस सालगिरह पर ये दुआ है मेरी

आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे 

दुआ है मेरी भगवान से कि

कभी कम ना हो आप दोनों के बीच का प्यार

शादी की शुभकामनाएं देता हूं आपको

आप है दोनों एक-दूसरे के सबसे अच्छे यार

Anniversary Wishes For Chacha Chachi

Happy Anniversary Chacha And Chachi Hindi Wishes - Happy Anniversary Chacha Chachi

काजल से भी गहरा आपका प्यार हो

पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो

रूठे को मनाने वाला नाम हो आप

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे

खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे

दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को

कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है

आपकी जोड़ी है खुशियों का दूसरा नाम

दिल से करता हूं मैं आप लोगों को सलाम 

प्यार मोहब्बत के रचना नए कीर्तिमान 

सारे जग में आगे रखना अपना नाम

Visit Also : Anniversary Mummy Papa Wishes

Happy Anniversary Chacha Chachi 1 - Happy Anniversary Chacha Chachi

दुआ है मेरी भगवान से कि

सात फेरों से शुरू हुआ यह सफर कभी ना टूटे

आ जाए चाहे हजार मुश्किलें पर

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन

जीवन भर यूं ही बंधा रहे

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को

और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे 

ईश्वर की कृपा आप दोनों पर बरसती रहे

हर सपना सच हो आपका

जीवन में कभी कम ना हो प्यार

जश्न और पार्टी के लिए आज का दिन रहेगा हमेशा के लिए यादगार

Chacha Chachi Anniversary Wishes

Happy Anniversary Chacha Chachi 2 - Happy Anniversary Chacha Chachi

पढ़ाकर मुझे इस काबिल बनाया

अच्छे और बुरे में फर्क करना सिखाया

सिर पर नहीं था माँ-बाप का साया

पर हर फर्ज मेरे चाचा-चाची ने निभाया

चाचा-चाची जी आपकी शादी की सालगिरह पर

भगवान से हम यही प्रार्थना करते हैं कि

आप दोनों को भगवान इतनी खुशियाँ दे कि

आपको मुस्कुराने के लिए समय कम पड़ जाए और

आप दोनों का साथ यूं ही जन्मो जन्म तक बना रहे

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी

मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी

जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ

हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी

दुआ है मेरी भगवान से 

कि वो पूरी करे आपकी हर मनोकामना 

शादी के सालगिरह की दिल से देता हूं आपको शुभकामना

Visit Also : Anniversary Didi And Jiju

Happy Anniversary Chacha Chachi Wishes 2 - Happy Anniversary Chacha Chachi

जिंदगी में मिले इतना प्यार

कि कभी ना टूटे खुशियों का द्वार

सालगिरह के अवसर पर

शुभकामनाएं हो आपको अनंत बार

हर तकलीफ को पार करके 

इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने

मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन 

क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने

पूरे परिवार के लोगों के चेहरे

पर खुशियां है छाई

शादी के सालगिरह के अवसर पर

दिल से देता हूं मैं आपको बधाई

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका

खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले

विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए

आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं चाचा चाची जी

Happy Anniversary Kaka Kaki in Hindi

Happy Anniversary Chacha Ji And Chachi Ji - Happy Anniversary Chacha Chachi

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे

ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे

दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे

शादी की सालगिरह मुबारक हो

थामें एक-दूजे का हाथ

बना रहे आपका साथ

बधाई हो शादी की वर्षगाँठ

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो

आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो

प्यार और मोहब्बत के समंदर पर

खुशियों से चलती रहे आपकी नाव

हर पल जोश से भरा हो

जीवन में कभी ना आए तनाव

Visit Also : Anniversary Bhaiya Bhabhi Wishes

Marriage Anniversary Wishes For Uncle Aunty In Hindi - Happy Anniversary Chacha Chachi

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी

ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो

ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे

थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो

मेरे चाचा और चाची मेरी जान है

इन लोगों से ही मेरी शान है

इनके जैसा बन पाऊं और

सदा इनके कर कमलों में रहूं

यही मेरा अरमान है

मैं आपके वैवाहिक जीवन के 

ऐसे खास मौके पर आप सभी की 

खुशियों की कामना करता हूं

धन्य है आप लोगों की जोड़ी

चेहरे पर रहती है सदा चमक

सफलता मिले आपको इतनी कि

सारे जहां में हो आपकी रौनक

Happy Anniversary Chacha Ji and Chachi Ji

Happy Anniversary Chacha Chachi Wishes 1 - Happy Anniversary Chacha Chachi

बड़ी खूबसूरत जोड़ी है आपकी

कभी ना लगे कोई नजर

इस जन्म में ही नहीं बल्कि

हर जन्म में रहो आप एक-दूसरे के हमसफर

जीवन की बगियां हरी रहें

 जीवन में खुशियां भरी रहें

 यह जोड़ी यूं ही बनी रहें

 सौ सालों तक यूं ही सजी रहें

सुख-संपत्ति से भरी हो आपकी जिंदगी

ना रहे किसी चीज की कमी

सारे जहां में नाम करना अपना

गर्व से फूल उठेगी यह सरजमीं

शादी सालगिरह की बधाई हो चाचा जी

सुख समृद्धि की कमी ना हो 

सदा खुशियां बनी रहे आपकी परछाई 

मेरे प्रिय चाचा और चाची को मैं देता हूं 

शादी सालगिरह की बधाई

Visit Also : Birthday Wishes For Chachi Ji

Simple Anniversary Wishes For Uncle And Aunty In Hindi - Happy Anniversary Chacha Chachi

प्यार की परछाई आपके जीवन से कभी ना हटे

सदा जीवन में जलते रहे खुशियों के दिए

क्या तारीफ करूं आप दोनों की

बहुत खास है आपकी जोड़ी मेरे लिए

कभी ना टूटे यह प्यार के हाथ,

युगों-युगों अंतर्गत बना रहे आपका साथ,

इस जन्म में ही नहीं अगले जन्म में भी

आपको मिले एक-दूसरे का साथ।

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको

 दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको

 जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे

 खुदा वो जिंदगी दे आपको।

जब तक सूरज चांद रहेगा

तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे

शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं

चाचा चाची जी शादी की सालगिरह मुबारक हो

Happy Anniversary Uncle and Aunty Wishes Hindi

Wedding Anniversary Wishes For Uncle And Aunty In Hindi 1 - Happy Anniversary Chacha Chachi

खाओ पिओ खुश रहो

शादी की सालगिरह आई है

कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने

अपनी हसीन दुनिया बनाई है

आप दोनों के जीवन में प्यार और खुशियों की बरसात होती रहे

हमेशा सुख-समृद्धि का रहे सवेरा

मुश्किलें आपके जीवन में सदा सोती रहे

हर दिन प्यार से भरा हो

कभी ना आए किसी प्रकार का गम

हर उस जगह पर आ जाए खुशियां

जहां पर पड़े आप लोगों के कदम

किसी चीज की ना रहे कमी

जीवन में रहे खुशियां बेशुमार

इश्क, प्यार, मोहब्बत से बीते

हर दिन हो खुशियों का त्योहार

Visit Also : Birthday Chacha Ji Wishes

Wedding Anniversary Wishes For Uncle And Aunty In Hindi 2 - Happy Anniversary Chacha Chachi

आप दोनो हमारे अजीज हैं

जो खुशियों में रंग भरते हैं

आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे

ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं

आंखों में ना आए कभी आंसू

आए तो वो हो खुशियों की नमी

रब ऐसा ना करें कि जीवन में

आए किसी चीज की कमी

सारे जहां से अच्छे है मेरे चाचु

चाची भी किसी से नहीं है कम

खुशियों से भरा रहे जीवन

कभी ना आए कोई गम।

कभी न छूटे आपका हाथ

सात जन्मों तक बना रहे साथ

इन्हीं Greetings के साथ मैं

आपको कहता हूँ सालगिरह मुबारकबाद

Simple Anniversary Wishes For Uncle and Aunty in Hindi

Happy Anniversary Uncle And Aunty Wishes Hindi - Happy Anniversary Chacha Chachi

सदा सफलता के पथ पर चलो आप

कभी ना हो मुश्किलों से सामना

शादी की वर्षगांठ आई है तो

मैं देता हूं ट्रक भरकर शुभकामना

सारी रात नाचेंगे

होगा बहुत बड़ा जश्न,

आज चाचा जी की मैरिज एनिवर्सरी

है तो खूब मचेगा टशन

सच्चे प्यार और विश्वास से भरा है आपका रिश्ता

कोई ना तोड़ पाए इस बंधन को

चाहे आ जाए कैसा भी फरिश्ता

बुलंदियों पर रहे सदा आपके सितारे

आप चाचा चाची है हमारे प्यारे

एनिवर्सरी की बधाई देते हैं

हम आपके भतीजा – भतीजी दुलारे

For more articles on Wedding Anniversary Images, Please Visit Gyanvaan. 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button