Birthday Wishes ImagesHappy Birthday Wishes

55+ Best Birthday Wishes For Father In Hindi

Happy Birthday Wishes for Father in Hindi जिन्हे आप अपने पिता के साथ share कर अपने रिश्ते और भी मजबूत कर सकते है। क्योकि आपको इस दुनिया में दोस्त और भाई तो बहुत मिलेंगे लेकिन पिता सिर्फ एक मिलते है। इसलिए दोस्तों हमारा आप से सिर्फ ये कहना है कि सबको अपने पिता की खूब सेवा करनी चाहिए और जितना हो सके उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। 

Happy Birthday Papa Wishes In Hindi

Birthday Wishes For Papa In Hindi

पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं

जीवन भर कर्ज चुकाते हैं

हमारी एक ख़ुशी के लिए

अपने सुख भूल जाते हैं

पापा जी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर ढेरो सारी शुभकामनाये 

जन्मदिन मुबारक हो पापा। आज के दिन की आपको बहुत बहुत बधाई

मैं आपको जितना बता सकता हूँ उस से कहीं ज्यादा प्यार करता हूँ

मेरी पहचान से आप से पापा,

क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो

पापा को कोई रूला न पाए

खुशियों का दिया ऐसे जले पापा की जिन्दगी में

की कोई तूफ़ान भी उसे बुझा न पाए

Visit Also : Boys DP

Happy Birthday Papa Shayari

मुझे बेटी नहीं बेटा कहने वाले

मेरे प्यारे से पापा जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई 

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,

मिलते हैं लोग हजारों मगर,

बाप कोई आपसे नहीं मिलते

पिताजी पर लिख पाऊं,

ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,

मेरी जेब तो आज भी उनके

दिए सिक्कों से भरती है

आप ही मेरी दुनिया, मेरा जहान हो आप ही

मेरे लिए इस दुनिया में सबसे महान हो,

अगर माँ मेरी जमीन है,

तो आप मेरा पूरा आसमान हो….

Birthday Wishes For Papa From Daughter and Son

Happy Birthday Papa Status

प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा 

करते हैं पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा

इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो 

जिसने मेरे हर फैसले पर,

 हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया। 

एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं

मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा,

और मेरे मान है मेरे पिता,

मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है

दिमाग में दुनिया भर की परेशानी

फिर भी दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र

वो शख्स और कोई नहीं आप हैं

Visit Also : Girls DP

Happy Birthday Papa Images

पापा मेरे निराले है

हमारा रिश्ता न्यारा है

दूर है तो क्या हुआ

हमारा रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उंगलियों से

न जाने किस उंगली को पकड़कर

पापा ने चलना सिखया था

आपने हमेशा मुझे बिना शर्त के प्यार किया और मुझे हमेशा सुरक्षित महसूस करवाया

आपको जन्मदिन की ढेर ढेर सारी शुभकामनाएं…..

पापा आप उस दोस्त की तरह हो

जिस पर मैं हमेशा भरोसा कर सकता हूँ

Happy Birthday Wishes For Father In Hindi

Papa Ke Liye Birthday Wishes

जीवन भर के लिए हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है

ज़िन्दगी में आप जैसे पिता हो तो उसे किस्मत कहते है….

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है ,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है . .

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा

आपके सभी बलिदानों के लिए हम आपके आभारी है

हमें एक बेहतर जीवन देने के लिए और

दिन-रात कड़ी मेहनत करने के लिए धन्यवाद

Visit Also : Good Morning God Images

Birthday Wishes For Father In Hindi

बड़े बेफिक्र, बेपरवाह, बेखौफ होकर चलते है

जब हम बचपन मे पिता की ऊँगली पकड़कर चलते है

चाँद से प्यारी चांदनी,

चांदनी से भी प्यारी रात,

रात से प्यारी ज़िन्दगी और

ज़िन्दगी से भी प्यारे आप

मेरी जिंदगी के सुपरमैन होने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया और खूब सारा प्यार

सितारों से आगे भी कोई जहाँ होगा,

आप से प्यारा वहां भी कोई न होगा

Unique Father Birthday Wishes In Hindi

Unique Birthday Wishes For Father In Hindi

मंज़िल अभी दूर है और सफ़र बहुत है

छोटी सी ज़िंदगी परवाह बहुत है

मर जाता मैं इस दुनिया मे

पर पापा के प्यार का बहुत असर बहुत है

मेरे शब्दों में वह शक्ति नहीं है

जो मैं अपने पिता की तारीफ करू

वह हमें पालने के लिए सम्पूर्ण जीवन मरते है

मुझ में वह दम ही नहीं कि मैं उनके लिए एक बार भी मर सकूं

होठों की हँसी पापा की बदोलत,

आँखों में खुशी पापा की बदोलत,

पापा किसी से कम नही,

ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत

हाथों की लकीरें बिगाड़ ली

अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए,

कभी ना तरसे वो इंसान

सारे जहां की खुशियां पाने के लिए

Visit Also : Friends DP For WhatsApp

Papa Ko Birthday Wishes

अजीज भी आप है,

नसीब भी आप हैं दुनिया की भीड़ में करीब भी आप हैं,

आपकी दुआओ से ही चलती है जिंदगी,

क्युकी खुदा भी आप है, तकदीर भी आप हैं

जब मम्मी डांट रही थी तब कोई चुपके से हंस रहा था वो थे पापा

प्यारे पापा के प्यार भरे, सीने से जो लग जाते हैं,

सच कहती हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब तक समझ पाया

Happy Birthday Papa Quotes In Hindi

Happy Birthday Papa Wishes

नसीब वाले होते जिनके सर पर पिता का हाथ होता है सारी

जिद पूरी हो जाती हैं जब घर में पिता का साथ होता है

मैं जानता हूँ कि मैं कभी भी आपके लिए आदर्श बेटा नहीं बना

लेकिन आप मेरे लिए हमेशा आदर्श पिता रहे हैं। 

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,

सब कुछ सह जाते हो पापा,

पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,

तुमसे ना है कोई अच्छा

हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है

कि उसके पापा मुस्कराते रहै

Visit Also : Love DP

Emotional Birthday Wishes For Father In Hindi

बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,

पिता ही साथी है,

पिता ही सहारा है,

पिता ही खुशियों का पिटारा है

एक परफेक्ट डैड के परफेक्ट बच्चे की तरफ से

परफेक्ट बर्थडे की परफेक्ट विश

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,

जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं होता,

पिता सदा ही हमारा ध्यान रखते हैं,

और निस्वार्थ होकर हमेशा प्यार करते हैं

मुस्कान आपके होटों से कहीं जाए ना

आंसू आपकी पलकों में कभी आये ना

पूरा हो हर सपना आपका

और जो पूरा न हो वो सपना कभी आये ना

हैप्पी बर्थडे पापा विशेस

Happy Birthday Papa Ji Wishes In Hindi

अपने पापा को आज में क्या उपहार दूँ

तोहफे दूँ या फूलों के गुलाब का हार दूँ

मेरी जिन्दगी में जो सबसे प्यारे है

उन पर तो मैं अपनी सारी जिन्दगी वार दूँ

खुशियों से भरा हर पल होता है!

ज़िदगी में सुनहरा हर कल होता है!!

मिलती है कामयाबी उन को ही!

जिनके सर पर पिता का हाथ होता है

जो भूले न भुला सके प्यार,

वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,

दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार

पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी-सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार…

Visit Also : Hanuman Ji Quotes 

Happy Birthday Papa Quotes In Hindi

अपने सपनों को छोड़कर

आपने मेरे सपने सजाये

खुश हूँ में बहुत जो मैंने

दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए

पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है,

लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपडे झाड़ता है,

और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है..

जलती धूप में वो आरामदायक छांव है ,

मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,

मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से

कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है

आज इस खास दिन पर चलो जश्न मनाएं

आपके उस धैर्य का जिसे मेरी शरारतों के बावजूद

आपने कभी टूटने नहीं दिया

पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Father Birthday Wishes In Hindi

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,

सूरज गर्म जरूर होता है लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है

पापा आप मेरे लिए सब कुछ हो

आपके बिना मैं कभी भी वैसा ना बन पाता जो आज मैं हूँ

पापा से प्यार खूब पाया है,

पापा से ही यह जीवन को खुशियों से सजाया है,

जन्मदिन की अनंत बधाई हो आपको पापाजी

मैंने दुनिया के सबसे अच्छे पापा को पाया है

चाहे कुछ भी हो जाए

मगर मैं आपकी सबसे बड़ी फैन रहूंगी

Visit Also : Attitude WhatsApp Status and Shayari

Happy Birthday Papa Shayari In Hindi

पापा मुझे भूल न जाना,

गलतियां मेरी, दिल पे मत लेना,

भूल हो जाती है मुझ नादान से,

अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना

कंधो पे मेरे बोझ जब बढ़ जाता है मेरे पापा मुझे सिद्दत से याद आते है..!!

मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं,

क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले,

मुश्किलों से बचाने वाले और

प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं

बाहर से चोट देकर, अंदर से हाथ लगाता है 

कुम्हार भी आपकी तरह कच्ची मिट्टी की तकदीर बनाता है

Happy Birthday Papa Shayari In Hindi

Birthday Wishes For Papa From Daughter In Hindi

मेरी रब से एक गुजारिश है

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है

पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना,

आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन,

मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है।

क्योंकि आज मेरे हीरो, मेरे पापा का जन्मदिन है।

पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता…

मेरे नाम के लिए आपका नाम जरूरी है

जीने के लिए आपका छाव जरूरी है

मेरे लिए बस आपका साथ जरूरी है

क्योंकि आपके बिना मेरा जिंदगी अधूरी है

Visit Also : Birthday Wishes Images

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button