Best Muharram Quotes in Hindi With Wishes and Status

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है Muharram Quotes in Hindi जिन्हे पढ़कर आप जरूर motivate होंगे। ये quotes और Status आपकी ज़िन्दगी को एक नए दिशा देगी। पर उससे पहले हम ये जान लेते है कि, आज हम मुहर्रम मानते क्यों है ?
इसके पीछे का कारण जानने के लिए एक दिलचस्प कहानी हैं। मुहर्रम दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए एक विशेष त्यौहार है और मुसलमानों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।
मुहर्रम मुस्लिमानो पहला महीना है, और यह मुस्लिम नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। जो अपना एक अलग ही ऐतिहासिक महत्व रखता है – मुहर्रम का 10वां दिन, जिसे आशूरा के नाम से जाना जाता है।
आशूरा के दिन, मुसलमान पैगंबर मुहम्मद के पोते, इमाम हुसैन वीरतापूर्ण बलिदान को याद करते हैं। इमाम हुसैन एक नेक इंसान थे जो अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े हुए थे। उन्होंने भारी कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद अपने विश्वासों और सिद्धांतों के साथ खड़े रहना चुना। उनका उदाहरण हमें दूसरों के प्रति दयालु होने के लिए प्रेरित करता है।
मुहर्रम हमें अपने अच्छे कार्यों के बारे में सोचने और हम कैसे बेहतर इंसान बने, इसके लिए प्रेरित करता है और प्रोत्साहित भी करता है। मुसलमान भाई अपना आभार व्यक्त करने और हमसे पहले आए लोगों के संघर्षों को याद करने के लिए आशूरा के दिन उपवास करते हैं।
तो, प्यारे पाठको, मुहर्रम सिर्फ शोक का समय नहीं है; यह सीखने, प्यार और एकता का भी समय है। यह हमें उन मूल्यों की याद दिलाता है जो हमें बेहतर इंसान बनने और हमारी दुनिया को और अधिक शांतिपूर्ण जगह बनाने के लिए Guide करता हैं।
Best Muharram Quotes in Hindi
इमाम का हौसला इस्लाम जगा गया
अल्लाह के लिए उसका फर्ज आवाम को धर्म सिखा गया
पानी की तलब हो तो एक काम किया कर
कर्बला के नाम पर एक जाम पिया कर
दी मुझको हुसैन इब्न अली ने ये नसीहत
जालिम हो मुक़ाबिल तो मेरा नाम लिया कर
हुसैन तेरी अता का चश्मा दिलों के दामन भिगो रहा है
ये आसमान में उदास बादल तेरी मोहब्बत में रो रहा है
सबा भी जो गुजरे कर्बला से तो उसे कहता है अर्श वाला
तू धीरे गुजर यहाँ मेरा हुसैन सो रहा है
Visit Also : Hijab Girl DP
पानी का तलब हो तो एक काम किया कर
कर्बला के नाम पर एक जाम पिया कर
दी मुझको हुसैन इब्न अली ने ये नसीहत
जालिम हो मुकाबिल तो मेरा नाम लिया कर
फलक पर शोक का बादल अजीब सा छाया है,
जैसे कि मुहर्रम का महीना नज़दीक आया है
करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने
ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने
लहू जो बह गया कर्बला में
उनके मकसद को समझो तो कोई बात बने
Muharram Wishes in Hindi
कर्बला की शाहदत इस्लाम बन गई
खून तो बहा था लेकिन हौशालो की उडान बन गई
क्या हक़ अदा करेगा ज़माना हुसैन का,
अब तक ज़मीन पे क़र्ज़ है सजदा हुसैन का
झोली फैला कर मांग लो मोमिनो,
हर दुआ कबूल करेगा दिल हुसैन का
क्या सिर्फ मुसलमान के प्यारे हैं हुसैन,
चरखे नौ ए बशर के तारे हैं हुसैन,
इनसान को बेदार तो हो लेने दो,
हर कौम पुकारेगी हमारे हैं हुसैन
Visit Also : Good Morning Image
दश्त-ए-बाला को अर्श का जीना बना दिया
जंगल को मुहम्मद का मदीना बना दिया
हर जर्रे को नज़फ का नगीना बना दिया
हुसैन तुमने मरने को जीना बना दिया
कर्बला की जमीं पर खून बहा,
कत्लेआम का मंजर सजा,
दर्द और दुखों से भरा था सारा जहां
लेकिन फौलादी हौसले को शहीद का नाम मिला
न हिला पाया वो रब की मैहर को,
भले जीत गया वो कायर जंग।
पर जो मौला के दर पर बैखोफ शहीद हुआ,
वही था असली और सच्चा पैगम्बर
Muharram Quotes 2023
खुशियों का सफर तो गम से शुरू होता है
हमारा तो नया साल मुहर्रम से शुरू होता है
क्या हक अदा करेगा ज़माना हुसैन का,
अब तक ज़मीन पर कर्ज़ है सजदा हुसैन का,
झोली फैलाकर मांग लो मुमीनो,
हर दुआ कबूल करेगा दिल हुसैन का
ऐसी नमाज़ कौन पढ़ेगा जहाँ
सज़दा किया तो सर ना उठाया हुसैन ने
सब कुछ खुदा की राह में कुर्बान कर दिया
असगर सा फूल भी ना बचाया हुसैन ने
Visit Also : Good Night Images
कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर नाज़ है
उस नवासे पर मुहम्मद को नाज़ है
यूं तो लाखों सिर झुके सज़दे में
लेकिन हुसैन ने वो सजदा किया
जिस पर खुदा को नाज़ है
ख़ुदा की जिस पर रहमत हो वो हुसैन हैं,
जो इंसाफ और सत्य के लिए लड़ जाए वो हुसैन हैं
एक दिन बड़े गुरुर से कहने लगी जमीन,
है मेरे नसीब में परचम हुसैन का
फिर चाँद ने कहा मेरे सीने के दाग देख,
होता है आसमान पर भी मातम हुसैन का
Muharram Status in Hindi for WhatsApp Status
दिल में आते ही ख़ुशी साथ ही इक ग़म आया
ईद आई तो मैं समझा कि मोहर्रम आया
आंखों को कोई ख्वाब तो दिखायी दे
ताबीर में इमाम का जलवा दिखायी दे
ए! इब्न-ऐ-मुर्तजा
सूरज भी एक छोटा सा जरा दिखायी दे
तरीका मिसाल असी कोई दोंड के लिए,
सर तन से जुड़ा भी हो मगर मौत न आये,
सोचन मैं सबर ओ राजा के जो मफिल,
एक हुसैन रा अब अली रा जैन मैं आये
Visit Also : Motivational Quotes in Hindi
जन्नत की आरज़ू में कहां जा रहे हैं लोग
जन्नत तो करबला में खरीदी हुसैन ने
दुनिया-ओ-आखरात में जो रहना हो चैन से
जीना अली से सीखो मरना हुसैन से
अपनी तक़दीर जगाते है तेरे मातम से,
खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से
अपने इज़हार-ए-अक़ीदत का सिलसिला ये है,
हम नया साल मनाते है तेरे मातम से
यूँ ही नहीं जहाँ में चर्चा हुसैन का
कुछ देख के हुआ था ज़माना हुसैन का
सर दे के जो जहाँ की हुकूमत खरीद ले
महंगा पड़ा यज़ीद को सौदा हुसैन का
Whatsapp Muharram Status
जब भी कभी ज़मीर का सौदा हो दोस्तों
कायम रहो हुसैन के इंकार की तरह
क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने,
सजदे में जा कर सर कटाया हुसैन ने,
नेजे पे सिर था और जुबां पर अय्यातें,
कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने
दिन रोता है रात रोती है,
हर मोमिन की जात रोती है,
जब भी आता है मुहर्रम का महिना,
खुदा की कसम ग़म-ए-हुसैन,
सारी कायनात रोती है
Visit Also : चाय शायरी
सिर गैर के आगे न झुकाने वाला
और नेजे पर भी कुरान सुनाने वाला
इस्लाम से क्या पूछते हो कौन हुसैन
हुसैन है इस्लाम को बनाने वाला
कौन भूलेगा वो सजदा हुसैन का,
खंजरों तले भी सिर झुका न था हुसैन का,
मिट गई नस्ल ए यजीद कर्बला की खाक में,
कयामत तक रहेगा जमाना हुसैन का
कैसी जंग थी, मासूम पानी के लिए तड़पाए गए
सजदे में सिर थे उनके, धोके से जब उड़ाए गए
कर्बला की ओर से आज भी जो सदा आती है
वहां के पत्थरों में अब भी नमी है यही बताती है
Muharram Wishes Quotes in Hindi
कर्बला की शहादत इस्लाम बन गई
खून तो बहा था लेकिन कुर्बानी हौसलों की उड़ान दिखा गई
चढ़ा है चांद फलक पर मनाओ आशूरा,
महीना गम का है मोमिनों मनाओ आशूरा,
बरस रही हैं ये आंखें तुम्हारे गम में हुसैन,
दिल कह रहा है तड़प कर मनाओ आशूरा
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Visit Also : Independence Day Quotes In Hindi
खून से चराग-ए-दीन जलाया हुसैन ने
रस्म-ए-वफ़ा को खूब निभाया हुसैन ने
खुद को तो एक बूंद भी मिल ना सका पानी
लेकिन कर्बला को खून पिलाया हुसैन ने
नया साल मुबारक हो तुम्हें ऐ ख़ुदा वालों,
हो मुबारक माहे मुहर्रम तुम्हें ऐ नबी वालों,
मिले सड़क ऐ पंजतन सदका ऐ हुसनैन मिले,
तुम पाओ दीनो दुनिया की हर नेअमत दीन वालों
नज़र गम है नज़रों को बड़ी तकलीफ होती है,
बगैर उनके नज़रों को बड़ी तकलीफ होती है,
नबी कहते थे अकसर के अकसर ज़िक्र-ए-हैदर से,
मेरे कुछ जान निसारों को बड़ी तकलीफ होती है
Muharram Mubarak Status 2023
ज़िक्र-ए-हुसैन आया तो आंखें छलक पड़ी
पानी को कितना प्यार है अब भी हुसैन से
सजदे से कर्बला को बंदगी मिल गई
सब्र से उम्मत को ज़िंदगी मिल गई
एक चमन फातिमा का गुज़रा
मगर सारे इस्लाम को ज़िंदगी मिल गई
शदीदन-ए-कर्बला के हौसले थे दीद के क़ाबिल,
वहां पर शुक्र करते थे जहाँ पर सब्र मुश्किल था
Visit Also : Republic Day Quotes In Hindi
मुहर्रम पर याद करो वो कुर्बानी,
जो सिखा गया सही अर्थ इस्लामी,
ना डिगा वो हौसलों से अपने,
काटकर सर सिखाई असल जिंदगानी
फिर आज हक के लिए जान फ़िदा करे कोई,
वफ़ा भी झूम उठे यूँ वफ़ा करे कोई,
नमाज 1400 सालों से इन्तजार में है
हुसैन की तरह मुझे अदा करे कोई
कर्बला की कहानी में कत्लेआम था,
लेकिन हौंसलों के आगे हर कोई गुलाम था,
खुदा के बन्दे ने शहीद की कुर्बानी दी,
इसलिए उसका नाम पैगाम बना
Muharram Mubarak Messages 2023
ना पूछ वक़्त की इन बेजुबान किताबों से
सुनो जब अज़ान तो समझो के हुसैन ज़िंदा है
सभी लोग महान व्यक्ति
सभी लोग महान व्यक्ति हैं हमें,
केवल उनके व्यवहार पर गौर,
करना है इस पर नहीं कि वे,
कौन हैं या वे कहाँ से हैं,
इसलिए यह मुहर्रम बाधाओं,
को दूर करता है और एक,
साथ ख़ुशी मुहर्रम मनाता है
वो जिसने अपने नाना का वादा वफ़ा कर दिया
घर का घर सुपर्द-ए-खुदा कर दिया
नोश कर लिया जिसने शहादत का जाम
उस हुसैन इब्ने-अली पर लाखों सलाम
For More Wishes, Visit Gyanvaan daily.