50+ Best Badmashi Shayari in Hindi | Badmashi Status in Hindi
Badmashi Shayari in Hindi With Status and Quotes : कभी – कभी ऐसा होता है कि जब हम लोगो के साथ बहुत प्यार से पेश आते है तब उन्हें हमारी कोई कद्र नहीं होती है। उन्हें लगता है कि सारी दुनिया उनके कब्जे में है और वे इस दुनिया के राजा है। पर सच्चाई तो ये है जब शरीफ आदमी अपनी badmashi करने पर आ जाता है तो वो किसी को नहीं छोड़ता है। इसलिए कभी भी किसी सच्चे आदमी को परेशान नहीं करना चाहिए।
Latest Badmashi Shayari
जहाँ से तुम्हारी बदमाशी खत्म हो जाती है
वहां से हमारी बदमाशी शुरू होती है
तू नया नया है बेटे..
मैने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है
वो मेरे पुराने चेले है
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेगे लोग पैदल चलेगे और हम कंधो पर
GIRLS की इज्जत करना
और _दुश्मनों की धुलाई हम कभी नहीं भूलते…
जिन्हे आज तुम बदमाश मानते
होना वो कभी चिल्ले थे हमारे
सुन बे लोंडे हम से पंगा और भरी
महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक है
अगर हम करे तो गुनाह और
तुम करो तो आदत हो जाता है
हर सीधा दिखने वाला शक्स
ऐसे ही बदमाश हो जाता है
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
Unique Badmashi Status Hindi For Attitude
सिर्फ जंगल छोड़ा है,
याद रखना शेर तो आज भी हम ही है
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को
मगर कम्बख्त धुए ने तेरी तस्वीर बना डाली
Attitude Shayari For WhatsApp Status
जनाब हम थोड़े खामोश क्या हुए
दुनिया हमे बेवकूफ समझने लगी
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में
पानी भी चाहिए हमें दुश्मन भी
थोड़ा बदमाश चाहिए
माशूका नहीं हूँ जो बेवफाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा
हम बदमाशी के स्टूडेंट है
हम समझते नहीं है अपने दुश्मनो को
सीधा जान से मर देते हैं
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं
बहानो से नही लाडलो कारनामो से
पेलनी है ये दुनिया
Best Badmashi Status For WhatsApp
जिगर वालों के डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी
मुझे झुकाने मे बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे
मैं हारने के डर से शांत नही,
मुझे डर है किसी की मौत ना हो जाये
किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है….
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली और फूँक मारकर उड़ा दी
हथियार तो शोंक के लिए रखे जाते हैं
खौफ के लिए तो आँखें ही काफी हैं
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है
सुनो अब तो मेहनत दिन रात होगी,
देखना एक दिन हमारी भी,
सबसे ऊंची औकात होगी
Road पे Speed Limit, Exam में Time-Limit,
Love में Age Limit, पर हमारी बदमाशी में No Limit
Bhaukaal Badmashi Quotes In Hindi
पीट पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं पड़ता
सामने किसी का मुंह नही खुलता काफी है
अंधा नही हूँ सहारा मत दे
सब समझता हूं इशारा मत दे
अपने दुश्मन को जलाना और,
दोस्त के लिए जान की बाज़ी लगाना
यही हमारी फितरत है
बाद्शाह नही Tiger हूँ मै,
इस लिये लोग इज्ज़त से नही
मेरी इजाज़त से मिलते है
नाम भी है बदनाम भी है,
ओर सबसे अलग पहचान भी है
अखबार वाला भी हजार बार सोच कर ये खबर छापता है,
क्योंकि हिन्दू शेर से तो सारा शहर काप्ता है
मरूँगा 10 गिनूंगा एक,
यकीन नहीं आता तो ऊँगली करके देख
मेरे जो दोस्त हैं, उनके लिए मैं ‘ताकत’ हूँ !!!
और जो मेरे दुश्मन हैं,
उनके लिए मैं बहुत बड़ी ‘आफत’ हूँ
अकेला आया था, अकेला ही जाऊंगा,
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा
तेरे सामने SHARIF होने का दिखावा करता हुँ PAGLI
वर्ना आकर पुछ मेरे YAARO से कमीनेपन मे BRANDED हरामी हूँ
Attitude Badmashi Shayari For WhatsApp in Hindi
औकात में रहना सीख लो
वरना घुटनों पे करना आता है मुझे
जलने लगा है अब मुझसे Zamana सारा,
क्योंकि चलने लगा है अब Naam हमारा
मेरे साथ रहना है, तो Mujhe सहना सीख,
वरना वही अपनी Aukat में रहना सीख
मेरी औकात से बड़े मेरे सपने है
मेरे खिलाफ खड़े मेरे अपने है
आपकी नजर
क्या पड़ी मुझ पर
मैं बदमाश था
शरीफ हो गया..
खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो
बाप के सामने Ayyashi,
और हमारे सामने Badmashi,
बेटा, भूल कर भी मत करना
समझा दो उन समझदारों को कि
बदमाशों की गली में आज भी
दशहत हमारे नाम की ही है
Badmashi Status Shayari With Attitude
खून अभी वो ही है,
ना ही शोक बदले ना ही जूनून,
सून लो आज फिर से,
रियासते गयी है रूतबा नही,
रौब और खोफ आज भी वही हें
मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे है,
और तेरी औकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे है
अब याद वही रहेगा
जो याद करेगा
मंजिलों को देखते है याद तुझे हर शाम ना करे
अब ऐसा कोई दुश्मन नही बचा जो हमे देखकर सलाम ना करे
थोड़ी सी बदमाशी भी जरूरी है जनाब
वरना दुनिया सुकून से जीने नही देती
दहशत गोली से नही दिमाग से होती है,
और दिमाग तो हमारा बचपन से ही खराब है
Bindass Attitude Quotes For Girls
दोस्तों के दिलो में और दुश्मनो
की खोपड़ी में रहना आदत हे हमारी
बातो को मेरी तुम भुला न सकोगे,
लड़की हूँ मै बिंदास लेकिन तुम पटा ना सकोगे
Shayari Badmashi For WhatsApp Status
जो कल तक मुझे बदमाश कहती
थी आज वही मुझसे प्यार करती
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ
मेरी बोली और बंदूक की गोली
हमेशा Powerful होती है
अपने नाम की दहशत मत दिखा #बेटे,
क्यूंकि बिन पर के कबूतर कभी उड़ान नहीं भरा करते
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ बदमाशी ही काफी है
कभी मुहँ में उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ,
मेरे होठों ने हमेशा चिंगारियाँँ ही पसंद की
मेरी बदमाशी मेरी निशानी है
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है
सब लोग कहते है छोरा बड़ी अकड़
में रहता है मेरे भाई बहुत मेहनत
की है इस अकड़ को लाने में
जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान से और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में