Happy Anniversary Mama and Mami Wishes in Hindi
आज हम आप के लिए लेकर आये है Happy Anniversary Mama and Mami Wishes in Hindi. क्योकि हम जानते है कि आप अपने मामाजी और मामीजी से कितना प्यार करते है। हमारे जीवन में हमारे परिवार जन कितना महत्व रखते है। ऐसे ही मामा और मामी भी हमारे परिवार का एक अटूट हिस्सा होते है।
इसलिए जितना प्यार हम अपने चाचा -चाची से करते है उतना ही प्यार हम अपने मामा मामी से भी करते है। इसलिए आज अपने मामा मामी की शादी की वर्षगाँठ को एक नए तरीके से मनाये और उन्हें अभी शेयर करे Happy Marriage Anniversary Mamaji and Mamiji Wishes in Hindi.
Happy Anniversary Mama and Mami Wishes in Hindi
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे
जब तक सूरज चांद रहेगा
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं
जीवन की बगिया हरी रहे
जीवन में खुशियां भरी रहे
यह जोड़ी यूं ही बनी रहे
सौ सालों तक यूं ही सजी रहे
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे
आदर सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे
Visit Also : Anniversary Mausa Mausi Wishes
दिलों के मेल से बनता है
ये शादी का रिश्ता
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता
यही है हमारी शुभेच्छा
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से
शादी की सालगिरह मुबारक हो
समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता
विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता
प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता
शादी की सालगिरह मुबारक हो मामा मामी
गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे
इसी दुआ के साथ मामाजी और मामी जी
आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो
Happy Marriage Anniversary Mamaji and Mamiji
मुझे आपकी शादी का दिन अब भी याद है
आप दोनों साथ में कितने अच्छे लगते है
मुझे आप दोनों से बहुत प्यार है मामा मामी
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आये आने वाला कल
न कोई पल सुबह न कोई पल शाम हैं
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन
जीवन भर यूँ ही बंधा रहे
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूँ ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
Visit Also : Anniversary Bhaiya Bhabhi Wishes
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे
मेरे प्यारे मामा मामी को सालगिरह की बधाई
पहली नजर का प्यार हो आप
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप
शादी की सालगिरह की मुबारकबाद हो आप
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप
मामा मामी जी को शादी की सालगिरह मुबारक
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए
आने वाले वर्षों में आप दोनों के बीच
का प्रेम और विश्वास बढ़ता ही जाए
और यह आपके रिश्ते को अधिक सुन्दर बनाये
आपकी जोड़ी सलामत रहे
जीवन में बेशुमार प्यार बहे
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Visit Also : Anniversary Nana Nani Wishes
आपकी जोड़ी रब ने है
कुछ ऐसी बनाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा
हर दिल दे रहा बधाई
एक – दूजे से जुड़े रहें हमेशा
प्यार छुए आसमान की नई ऊंचाईयां
ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे सदा आप पर
हमारी तरफ से सालगिरह की ढेरों बधाइयाँ
उदास ना होना हम आपके साथ हैं
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं
पलकों को बंद करके दिल से याद करना
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं
जीवन की पहली किरण हो आप
सात जन्मों का साथ हो आप
विश्वास के नीव हो आप
Happy Anniversary Mama Mami Cake Images With Wishes
हसीन लोगों के हसीन पल
हसीन पलों की रोशनियां
आप दोनों के लिए तहे दिल से
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो
आप जो चाहे आप की राह में हो
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो !
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे
हर पल साथी का साथ बना रहे
घर में सुख का साथ बना रहे
इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे
ना आए जिंदगी में कोई गम
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह
Visit Also : Anniversary Dada Dadi Wishes
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है
दरिया भी मुझको समंदर लगता है
एहसास ही बहुत है तेरे होना का
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है
हर जन्म में एक दूसरे का साथ हो
ऐसा आपका सौभाग्य हो
हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो
आप दोनों में इतना अनुराग हो
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको
Happy Wedding Anniversary Mamaji and Mamiji
आप दोनों दुनिया से सबसे अच्छे मामा मामी है
मुझे आप दोनों को साथ देखना बहुत अच्छा लगता है
रब से आपकी खुशियां मांगते है
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं
कांटों में भी फूल किला करते हैं
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना
कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं
दिया संग बाती जैसे
आप दोनों की जोड़ी
जचती हैं कुछ वैसे
Visit Also : Anniversary Mummy Papa Wishes
जैसे फूल अधूरे हैं खुश्बू के बिना
वैसे आप दोनों अधूरे है एक दूसरे के बिना
हर दिन हर पल आपके साथ हो
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको
आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे
हर सपना सच हो आपका
सदा खुश रहो दुआ है हमारी
To get more update Wedding Anniversary Wishes and Happy Birthday Wishes visit Gyanvaan.