Diwali Quotes In Hindi | Happy Deepawali Wishes In Hindi | Diwali Messages In Hindi | Diwali Greetings With Captions: भारत विश्व का सबसे अनोखा देश है। यहाँ कई धर्म और संप्रदाय सब मिलजुल कर रहते है। यहाँ त्योहारों को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इन त्योहारों में दीपावली का पर्व सबसे महत्वपूर्ण है। इस दिन लोगो में एक अलग ही ऊर्जा होती है क्योकि लोग का ये मानना है कि इस दिन प्रभु श्री राम अपने घर वापिस आये थे।
भारत के अलग अलग राज्यों में Dipawali अलग अलग तरीको से मनाई जाती है पर आजकल की भागदोड भरी Life में लोग कही न कही एक दूसरे से काफी अलग थलग हो गए है। आज कल लोग अपने लोग के साथ wishes शेयर कर के ही diwali का त्योहार मना लेते है।
यदि आप भी अपने लोगो के ये त्यौहार इसी तरह से मनाने की सोच रहे है तो हमारी ये पोस्ट जो कि Diwali Quotes in Hindi आपकी काफी मदद कर सकती है।
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…
दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली
दिवाली के दिन आपको दीपो का दीदार हो और आपके जीवन में खुशियों की बौछार हो
रंग बिरंगी रंगोली से, सज़ा हो घर आंगन
गेंदे की मीठी खुशबू से, खुश हो जाए तन मन
हो जाएंगे बोल भी मीठे, खाएंगे जब मिठाई
आओ मिलकर बांटे खुशियां, फिर दिवाली आई
Diwali Quotes in Hindi
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली, हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है
आँगन-आँगन दीप जले,
अन्धियारे की कोई बात न हो,
जहाँ पर आप अपने पाँव रखे
वहाँ पर खुशियों की बरसात हो
दिप जगमगाते रहें, सबका घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने, सब यूँही मुस्कुरातें रहें
दिवाली का पर्व ऐसा होता है पूरी दुनिया रौशनी से नहाती है,
ख़ुशी के इस पर्व पर सभी के मन की दूरिय मिट जाती है
Deepawali Wishes In Hindi
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो…
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार
ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपका जीवन में Glow हो
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली
दिए की रौशनी से अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो वो मंजूर हो जाए
Best Diwali Messages In Hindi For WhatsApp Status
Wishing you love and laughter this Diwali.
आपके घर पे सुखो की बारिश हो,
गणपति बाप्पा का वास हो,
दुखों का पूरी तरह से नाश हो,
सभी के दिलों पर आपका राज हो,
सफलता का सर पर ताज़ हो
दिवाली तुम भी मनाते हो,
दिवाली हम भी मनाते है,
बस फर्क सिर्फ इतना है की,
हम दीये जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये
रात थी काली,
जिंदगी थी खाली,
फिर सब कुछ बदला,
जो आई दिवाली
Diwali Wishes Quotes In Hindi
माता लक्ष्मी का हम करें वंदन, दीपावली का हार्दिक अभिनन्दन
दीप से दीप जले, आपको शांति और सफलता मिले
फूल की शुरुआत कली से होती है,
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
अपनों की शुरुआत आपसे होती है
May the warmth and brightness of the Diwali lights shine on you all year.
जगमग-जगमग दीप जल उठे
द्वार-द्वार , जब आयी दीवाली
दीपावली के इस शुभ अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक बधाई
Happy Diwali Wishes In Hindi
मक्के की रोटी नीबू का अचार,सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार चाँद की चांदनी,
अपनों का प्यार मुबारक हो आपको,
दिवाली का त्यौहार
सुगंधित फूलों जैसी सजी हो आपके मन की डाली डाली,
खुशियों की बहार लाए आपके जीवन में इस बार की दिवाली
हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दिवाली
दिए की रौशनी से अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो वो मंजूर हो जाए
दिवाली हो ख़ुशियों वाली तुम्हारी,
और ये ख़ुशियां हो प्यारी प्यारी,
एक दिया मेरे नाम का जला लेना,
अगर तुम्हें याद आये हमारी
Diwali Greetings In Hindi
Wish You a Very – Very Happy Diwali
दिवाली की Light
करे सब को Delight
पकड़ो मस्ती की Flight
धूम मचाओ All Night
दिवाली शाम तेरे इंतजार रहेगा,
मेरा दिल बेकरार रहेगा,
देख लू बस तुम को,
तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा
मिठास रिश्तो कि बढ़ाये तो कोई और बात है,
मिठाईयाँ तो हर साल मिठी ही बनती है
शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,
अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते,
‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए,
दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते…
Best Diwali Shayari For Message
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में,
नई रौशनी लाए, बस यही शुभकामना है,
आपके लिये, इस दीपावली में आपकी मुराद पूरी हो जाये
सुख के दीप जले घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Diwali
दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का,
अन्धकार मिटायें मिठाइयां खाएं,
पटाखे चलाएं और दीपों के,
इस त्यौहार को मनाएं
Diwali Status In Hindi
आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई
May your life light up like the Diwali fireworks this year.
दीपावली की शुभ बेला में अपने,
मन का अन्धकार मिटायें मिठाइयां खाएं
पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
Have a happy and safe Diwali.
बिन सनम कैसे हम दीवाली मनाये,
तन्हाई मैं ख़ुशी के दीप कैसे जलाये,
दीयों की रोशनी से जलाता है मेरा दिल,
कह दो इन दियो से ये दीवाली न मनाये
Best Diwali Caption in Hindi
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो…
आसानी से दिल लगाए जाते है,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते है,
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर,
जहां दीयों के बदले दिल जलाए जाते है
जब हो प्रदूषण मुक्त दिवाली,
लाए हर जगह ख़ुशहाली,
जब दियो से हो सकता है उजाला,
तो फिर क्यों लें हम पटाखों का सहारा
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये
Best and Unique Quote On Diwali in Hindi
Wishing you a bright and joyous Diwali.
बहुत मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ
चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा
बनाकर दीये मिट्टी के थोड़ी सी आस पाली है,
मुझ गरीब की मेहनत भी खरीद लो लोगों मेरे घर भी दिवाली है
आज फिर से उजाले की अँधेरे पर जीत होगी,
दीपो की माला से सजती ये धरती, एक नई दुल्हन सी शोभित होगी
One Comment