FestivalsFestival Wishes

30 Best Hartalika Teej Wishes in Hindi and Quotes

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए ब्लॉग Hartalika Teej Wishes in Hindi में। जिसमे हम आपके लिए लेकर आये है, Hariyali Teej Images with Shiv Ji and Parvati. जैसा की हम सब जानते है कि Hartalika Teej भारत का एक प्रमुख त्यौहार है जिसे पूरे भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि इस त्योहार को सुहागन स्त्रियाँ अपनी पति की दीर्घ आयु के लिए और कुवांरी लडकियां अपने मनचाहे वर को पाने के लिए रखती है।

तो अभी भगवान शिव और पार्वती की कृपा पाने के लिए Hartalika Teej Wishes in Hindi को अभी अपने परिजनो के साथ शेयर करे और पुण्य कमाए।

धन्यवाद

Hartalika Teej Wishes in Hindi

happy teej images

तीज व्रत रखती हूं,

सजती हूं पिया के लिए,

आज पिया साथ रहे मेरे,

और क्या चाहिए जिंदगी के लिए

पेड़ों पर झूले सावन की फुहार मुबारक हो,

तीज का त्यौहार 

तीज का व्रत है बहुत ही मधुर,

प्यार का दिल की श्रद्धा और,

सच्चे विश्वास का इसलिए मुबारक हो,

यह समय हर्षोल्हास का। तीज मुबारक 

Visit Also : Shiv Quotes

teej wishes (1)

तीज का त्योहार आपके जीवन में खुशियां लेकर आए,

जीवनसाथी और बच्चों के लिए सेहत का वरदान लाए

बारिश की हल्की-हल्की फुहार है,  

ये सावन की बहार है संग यारों के झूले आओ,

आया है तीज का त्योहार हरियाली तीज की शुभकामनाएं |

माँ पार्वती आर पर अपनी कृपा हमेशा बनाये रखें, 

आपको तीज की शुभकामनाएं 

Teej Quotes in Hindi

hariyali teej

तीज का त्योहार है उमंगों का

फूल खिले हैं बागों में

बारिश की है फुहार

दिल से आज सबको मुबारक

प्यार भरा हरतालिका तीज का त्योहार

सावन लाया है तीज का त्यौहार बुला रही है,

आपको खुशियों की बहार हैप्पी तीज 

मेहँदी रचे हाथों में माथे पर,

श्रृंगार चमके पिया के लिए व्रत करू,

मैं ऐसी तीज पर ऊपर वाले की कृपा बरसे

Visit Also : Ganesh Shayari

teej quotes

मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती हैं

तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं

जिस तीज व्रत के बारे में,

सोचकर ही दिल डर जाता है, 

यह पत्नी का प्रेम ही होता है जो,

बिना डरे आसानी से कर जाता है।

हरियाली तीज का त्यौहार है,

गुंजियों की बहार है पेड़ों पर पड़े है,

झूले दिलो में सबके प्यार है,

हरियाली तीज की हार्दिक बधाई |

Teej Festival WhatsApp Status in Hindi

teej wishes in hindi

पिया प्रेम का त्यौहार आया

आओ सखी मंगलगीत गाएं

पिया का संग बना रहें हरदम 

आओ सखी तीज मनाएं

सूखे हृदय में फूल खिला दे, 

तीज का व्रत बिछड़े दिलों को मिला दे।

गुणवान पति मिलेगा ऐसा दादी-अम्मा कहती है,

हरतालिका तीज का व्रत तो कुमारी कन्या भी रखती है

Visit Also : Kattar Hindu Shayari

teej quotes in hindi

व्रत हरतालिका तीज का रखो सखी, मिलेंगे मनचाहे पिया 

मां पर्वती से जो मांग, उन्होंने वो सब कुछ दिया

तीज है उमंगो का त्यौहार फूल खिले है,

बागों में बारिश की है फुहार,

दिल से आप सब को हो,

मुबारक प्यारा ये तीज का त्यौहार 

शिव जी की कृपा होगी

मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद

जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्यौहार

हरियाली तीज की शुभकामनाएं 

Happy Teej Images with Wishes in Hindi

teej festival quotes in hindi

बारिश की बूंदें इस सावन में

फैलाए चारों ओर हरियाली

ये हरतालिका का त्योहार ले जाए

हर के आपकी सब परेशानी

प्यार मिल जाये, पिया का प्यार मिल जाएं,

गौरी शंकर की जैसी जोड़ी बन जाये,

ये तीज हमारी खास बन जाये,

आपको तीज की शुभकामनाएं 

Visit Also : Shree Krishna Images

teej images

हरतालिका तीज व्रत है प्यार का,

दिल में श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,

हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया

नयी दिशाएं नये रास्ते, मिल जाते हैं यूं अक्सर, 

लेकिन जब तक दिल में ना हो आपके, 

कुछ भी नहीं तब बिना भोलेना हेप्पी तीज 

Hariyali Teej Wishes in Hindi

sawan teej images

चंदन की खूशबू

बादलों की फुहार

आप सभी को मुबारक हो

हरतालिका तीज का त्योहार

आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार,

संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार,

तीज की हार्दिक बधाई 

Visit Also : Good Morning God Images and Quotes

teej festival

सावन के बाद भादो की तीज है सबसे बड़ी तीज

शिव से मांग लो अपने लिए सुहाग की ख़ुशी

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का दिल की,

श्रद्धा और सच्चे विश्वास का बिछियां पैरों में हो,

माथे पर बिंदिया हर जन्म में मिलन हो,

हमारा पिया तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Sawan Hartalika Teej Images

teej wishes (2)

पिया प्रेम का त्यौहार आया,

आओ सखी मंगल गीत गाएं,

पिया का संग बना रहे हरदम,

आओ सखी तीज मनाएं

तीज व्रत रखती हूँ सजती हूँ पिया के लिए, 

आज पिया साथ रहे मेरे और क्या चाहिए जिन्दगी के लिए 

Visit Also : Good Morning Images

hartalika teej wishes (1)

आया रे आया रे हरतालिका तीज का त्योहार है आया

संग में खुशियां और प्यार है लाया

मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत,

आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरियाली,

तीज हरियाली तीज की शुभकामनाएं 

Hariyali Teej Shayari in Hindi

happy teej

आज का दिन माँ पृथ्वी तुझे

शक्ति और भक्ति दे

ज्ञान और बुद्धि दे,

रूप और रंग दे,

पिया का संग दे

मेहंदी से सजे हाथ, नव-विवाहितों की,

खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास – 

इन सब के बीच हरियाली तीज,

की अनेकानेक शुभकामनाएं।

Visit Also : Good Night Images

hariyali teej images

चुनरी रहे हमेशा लाल, होंठों पर मुस्कान हो

आप पर मां पार्वती और भगवान शिव का सदा अशीर्वाद हो

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,

आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार,

तीज की हार्दिक बधाइयाँ

Teej Festival Images of Shiv and Parvati

hartalika teej wishes (2)

आज आया तीज का त्यौहार

सखी सहेली हो जाओ तैयार

हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी

कर लो सोलह श्रृंगार

प्यार शुभकामनाएं और ढेरों आशीर्वाद,

के साथ मनाएं पिया प्रेम का त्यौहार

आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं 

To get more Shayari, Quotes and Wishes, Visit Gyanvaan daily.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button