Happy Independence Day Quotes In Hindi | 15 August Status and Quotes Hindi | 76th Independence Day Status In Hindi With Shayari, Wishes, Poster and Slogan :
“स्वतंत्रता” एक ऐसा शब्द है जो सुनने में तो बहुत सरल है लेकिन इसकी कीमत जानते है जिन लोगो के पास स्वतंत्रता नहीं होती है। इस स्वतंत्रता(Independence) को पाने के लिए ना जाने कितने शूरवीरो ने अपना रक्त बहा दिया। ये वो लोग थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए कभी अपने जीवन की कोई परवाह नहीं की। बस अपने आप को फांसी के फंदे पर झूला दिया भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव इस बलिदान के सबसे बड़े उदाहरण है। आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे उनके बलिदान सम्मान करे और अपनी आज़ादी को बचा कर रखे।
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।
देश भक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम !!!
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !!!!!
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले!!!!
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!!!
तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें !!!!!!
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर
Happy Independence Day Status and Quote In Hindi
यह दिन है अभियान का
भारत माता के मान का!!!!
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती……
इस मुल्क की हिफाज़त के लिए मेरा दिल,
मेरी जान भी क़ुर्बान है,
मत फैलाओ नफ़रत देश में
क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा हिंदुस्तान है
भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब प्रणाम!!!!!!
उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ, भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ!!!!!
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!!!!
ना सरकार मेरी है ,
ना रौब मेरा है ,
ना बड़ा सा नाम मेरा है ,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ…. और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है…
Happy Independence Day Image With Wishes
ना मरो सनम बेवफा के लिए….
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए….
मरना हैं तो मरो वतन के लिए….
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए….
अब तक जिसका खून न खोला, वो खून नही पानी है…
जो देश के काम ना आये ,बो बेकार जवानी है…
जाने कितने झूले थे फासी पर, कितनो गोली खायी थी,
क्यु झुठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आयी थी
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं…….
रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है!!!!!
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
15th August Quotes In Hindi
मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं……….
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं……….
भूल ना जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए जो हुए थे हसकर कुर्बान
आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
की बनाएंगे देश भारत को और भी महान
इश्क तो करता है हर कोई,महबूब पे मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बनना कर देखो, तुझ पे मारेगा हर कोई
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
Army Independence Day Shayari With Greeting
सुंदर है जग में सबसे,
नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर,
देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पावन, प्रेम पुराना,
वो भारत देश हमारा है!!!
आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान
इस देश के काम आता है!!!!!!
Happy Independence Day In Hindi With Slogan and Poster
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…….
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए……….
मरना है तो मरो ‘वतन’ के लिए…….
‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए…….
दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे हैं आज़ाद ही रहेंगे
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है
तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें
गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा
मेरा हिंदुस्तान महान था, महान है और महान रहेगा……..
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ……
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की……..
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ………
स्वतंत्रता दिवस की शायरियाँ
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ………
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं……….
दिल दिया है जान भी देंगे……..
ऐ वतन तेरे लिए…….
आन तिरंगा, शान तिरंगा….
सबको जोड़े एक तिरंगा….
उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम….
एक डोर में जोड़े तिरंगा….
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई………
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई…….
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान…….
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान…….
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं………
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं…….
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा…….
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं………
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं……..
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएं………
बेबी को बेस पसन्द हैं…….
सलमान को केस पसन्द हैं……..
मोदी को विदेश पसन्द हैं…….
और मुझे मेरा देश पसंद हैं……..
15 अगस्त हिंदी स्टेटस
आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये……
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं……..
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं…….
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो……….
नजारे नजर से ये कहने लगे……….
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं………..
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी………
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं……….
न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से, न रंगो से……….
न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से…….
आपको “स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये” direct दिल से……..
आजादी का प्रतिक है 15 अगस्त……….
राष्ट्रिय पर्व है 15 अगस्त………
हूँ मैं स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है 15 अगस्त…….
देश की शान है 15 अगस्त……..
Thought on Independence Day in Hindi
जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है……..
दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं……..
आज़ादी मिलती नहीं बल्कि इसे छीनना पड़ता है
मेरे शरीर पर पड़ी एक एक चोट ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी
अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो जान देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा blog जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारी और blogs के लिए ज्ञानवान के साथ बने रहे।
One Comment