Birthday Wishes ImagesHappy Birthday Wishes

55+ Best Birthday Wishes For Daughter In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आप के लिए लेकर आये है Birthday Wishes For Daughter In Hindi आपकी प्यारी बिटिया के लिए। क्योंकि कहते है कि बेटियां घर में माँ लक्ष्मीजी का रूप होती है इसलिए माँ – बाप अपने बेटे से ज्यादा अपनी बेटियों को चाहते हैं। अगर ये दिन आपकी बेटी का जन्मदिन है तो आज ही आप अपनी बेटी को बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजकर उसे birthday  wish कर सकते है। तो देर किस बात की अभी शेयर करे और बने एक अच्छे माता पिता। 

Birthday Quotes For Daughter In Hindi

birthday wishes daughter hindi

तुम हो पापा की सबसे लाडली,

नटखट सी गुड़िया और राजदुलारी,

इस खास दिन पर पापा की है दुआ,

पूरे हो तुम्हारे सपने और सारी आरजू

जिस दिन तुम हमारे घर आई,

वो दिन सबसे अनमोल था।

हम बहुत भाग्यशाली हैं,

जो तुम्हारे माता-पिता हैं

मेरी राजकुमारी, ज़िन्दगी में

हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहना और सफलता हर पल तुम्हारे क़दमों में हो

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे

भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..

आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे

Visit Also : Beti Shayari

heart touching birthday wishes for daughter

तेरे चेहरे पे यूँ ही

ये मुस्कुराहट खिलती रहे,

तु कदम रखे जहाँ

साथ तेरे खुशीयाँ चलती रहे

बेटियां अतीत की सुनहरी यादें,

वर्तमान के हसीं पल और भविष्य की आशाएं होती हैं

दर्द और गम से तुम अंजान रहो,

खुशियों से तुम्‍हारी पहचान रहे,

हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है,

तुम्‍हारे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहे

पूरा घर खुशबू से महकाए

जब घर में आये तू

बारिश लाए खुशियों की

बरसात हो जाए जब आये तू

Birthday Wishes For Daughter From Mother In Hindi

happy birthday wishes for daughter in hindi

तुम्हें ईश्वर से मांग कर मैंने

अपनी झोली भर ली,

तुम्हारी मां बनकर अपनी

दुनिया पूरी कर ली

जन्मदिन पर बेटी तुम्हारी जिंदगी में मुस्कान आए,

जीवन में यह खास दिन बार-बार आए,

हम आपका जन्मदिन हर साल ऐसे ही मनाएं,

भगवान आप पर खुशियाँ और आशीर्वाद बरसाए

तुमसे हम पूरे हुए,

तुमसे हम सम्पूर्ण हुए,

तुम्हारे आने से हम हो गए खास,

यही एहसास बना रहे, करते हैं फरियाद

आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है,

इसलिए नहीं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है

बल्कि इसलिए कि आज वह दिन है

जब मैंने पहली बार अपनी परी को देखा था

Visit Also : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

emotional birthday wishes for daughter from mother in hindi

ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,

अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार करता हूँ

रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,

बस यही दुआ मैं तुझसे हर दिन हज़ार बार करता हूँ

दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,

साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,

ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,

खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से

हम दुनिया के सबसे खुशनसीब माँ बाप है,

जिन्हें भगवान से तुम जैसी बेटी मिली,

हमें तुम पर बहुत गर्व महसूस होता है !

जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बच्ची

प्रिय बेटी,

हंमेशा जिवन में खुश रहो,

तुम हृष्ठपृष्ठ तंदुरस्त एवं हँसते रहो,

मेरा आशिर्वाद है बेटी…

Heart Touching Birthday Wishes For Daughter From Mother

बेटी के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;

चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;

देता है दिल यह दुआ आपको;

ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे

चंदा सा मुखड़ा तेरा

तू चांद का टुकड़ा है मेरा

तेरे मुस्कुराने से ही बगिया खुशबूदार है मेरी

रोने से लगता है जहां उजड़ा मेरा

दुवाओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,

तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है,

मेरी राजकुमारी आज का दिन तुम्हारे लिए,

खुशियों की सौगात लाए

बेटियां तो वो परियां होती हैं

जिन्हें भगवान स्वर्ग से भेजते हैं

मेरे पास भी एक है

Visit Also : Navratri Quotes In Hindi

birthday wishes for daughter in hindi

नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी बेटी,

 घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी बेटी,

 खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी,

 हमारी तमाम खुशियों का कारण है मेरी बेटी

देवता हम पर खुश हुए, 

स्वर्ग दूतों ने हमें आशीर्वाद दिया

और परियों ने हमारे जीवन पर जादू का काम किया

जिस दिन आपका जन्म हुआ

आपका हर जन्मदिन मुझे उतनी ही खुशी देता है,

जितना मुझे तब मिलता है जब मैंने

पहली बार यह खबर सुनी थी कि

मैं माँ बनने जा रही हूँ

जिस दिन तुमने जन्म लिया

मेरे जीवन धन्य सा हुआ

तुमको बेटी के रूप में पाकर

खुशियां बस गयी मेरे घर आकर

Birthday Wishes For Daughter

Beti Birthday Wishes

घर की रोशनी तुम,

दिलों की धड़कन तुम,

हमारा सुकून तुम,

परिवार की जान तुम

हर बेटी के भाग्य में पिता तो होता है

मगर हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती

इस शुभ अवसर पर तुम्हें ऐसा क्या भेजूं

भेज दूँ सोना या चांदी भेजूं

तुमसे ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं है

क्योंकि तुम खुद हीरे हो, फिर तुम्हे कैसे हीरा भेजूं

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…

Visit Also : WhatsApp DP Radha Krishna Serial Images

बेटी को जन्मदिन की बधाई

खुशियों की तू चाबी है,

अपने मन की रानी है,

तेरे होने से खुशहाल है घर अपना,

दुआ है, पूरा हो तेरा हर सपना

दुआ है आना तुम्हारा जिन्दगी में माँगा सिर्फ तुम्हे हर बन्दगी में,

तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता शुरू हर पल हर दम हिफ़ाजत तुम्हारी करूं

आप के जन्मदिन पर आज तुमको खूब प्यार मिले,

तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो,

बस यहीं दुआ है मेरी

तुम जो आई जिन्दगी में बात बन गयी,

दिन भी बना मेरा और रात बन गयी,

किरणें सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,

गगन से तारे करें तुम्हारा स्वागत

Meaningful Birthday Quotes For Daughter

बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामना

चाँद से प्यारी चाँदनी,

चाँदनी से भी प्यारी रात,

रात से प्यारी ज़िन्दगी,

और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी

बेटी मेरा गौरव है,

बेटी मेरी शान,

बेटी से बढ़कर कुछ भी नहीं,

बेटी है तो हर कोने में भगवान

बेटियां ख़ास होती हैं इसमें कोई शक नहीं,

एक बार जब बेटी आपकी ज़िन्दगी में आ जाती है,

तो फिर उसके बाद से आप बेटी के बिना नहीं रह सकते

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,

जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;

बस ये दुआ है मेरी,

सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे

Visit Also : Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

meaningful birthday quotes for daughter in hindi

जब से तू आई है बेटी

मेरे जीवन में बहार छाई है

सिर्फ मेरी बेटी नही है तू

मेरे जीवन की परछाई है

अरमानों के फूल सी तू है,

सपनों की तामीर तू है,

तू है हमारे दिल का टुकड़ा,

हम सभी की जान तू है

बेटी तुम कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाओ,

हमारे लिए छोटी सी क्यूट गर्ल ही रहोगी

मेरे घर आई थी परी बनकर,

बांहों में रही थी ख्वाब बनकर,

बड़ी क्या हुई, दूर हो गई,

अब मिलने आती है, तारीख बनकर

बेटी को जन्मदिन की बधाई

हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर डॉटर इन हिंदी

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,

तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर

आशाओं के दीप जले

आशीर्वाद – उपहार मिले

वर्षगाँठ हैं आपकी

शुभकामनाओ से प्यार मिले

मैंने हमेशा सोचा था कि मैं

अपनी बेटी के लिए एक रोल मॉडल बनूंगी।

लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन

मेरी बेटी मेरे लिए एक रोल मॉडल बनेगी

परिवार की कमी पूरी हो गई,

बेटी तेरे आने से मेरी झोली भर गई,

कुछ और नहीं ईश्वर की दुआ तू है,

तेरे होने से हमारी किस्मत रोशन है

Visit Also : Ganesh Shayari

happy birthday daughter

जैसे खिले फूल बगिया में,

तुम आ खिली मेरे अंगना में,

महके जैसे खुशबू फूलों की,

जीवन मेरा महकाती खुशबू बिटिया की

उसके चेहरे पर है चाँद जैसी चांदनी और बो है,

हमारे घर की सबसे लाडली,

माँ पापा की हर बात मानती और अपनी मनबाती है,

उसकी एक मुस्कुराहट से ही घर मे खुशियां आ जाती है

तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा,

दिल भी खूबसूरत है,

तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए,

ऊपरवाला तुम्हारी झोली में,

दुनिया भर की खुशियां भर दे

तुम्हें ईश्वर दें कामयाबी

अच्छी सेहत रहे तुम्हारे पास

कभी दुख का चेहरा ना दिखें

खुशियां रहे हरदम तुम्हारे पास

अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया,

हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं,

जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,

इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी

Emotional Birthday Wishes For Daughter

unique birthday wishes for daughter

आशाओं के दीए जलें,

खुशियों के गीत बजें,

मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी,

हर एक आशीर्वाद तुम पर फले

सूरज रौशनी ले कर आया,

और चिड़ियों ने गाना गाया,

फूलो ने हंस हंस कर बोला,

मुबारक हो बेटी का जन्मदिन आया

आप परिवार में एक अनमोल रत्न हैं।

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको

जीवन में कभी भी चिंता करने की कोई बात न हो

जिस दिन तुमने जन्म लिया मेरे जीवन धन्य सा हुआ,

तुमको बेटी के रूप में पाकर महक उठा मेरा आंगन

Visit Also : Attitude Shayari and Quotes

birthday quotes for daughter in hindi

तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया,

घर-आंगन को खुशियों से महकाया,

गूंजी फूल से बचपन की किलकारी,

खुश रहे सदा बिटिया हमारी

बेटा, तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ किंतु

हमारे लिये तो तुम हमेशा प्रिय एवं Cutie Baby Girl ही रहोगी

मेरी परी जैसी बेटी अब बड़ी हो गई है,

आज उसने एक और नए साल में कदम रखा है,

दुआ करते हैं वो सदा खुश, स्वस्थ और कामयाब रहे

ईश्वर तुझे कोटि-कोटि प्रणाम

जो लक्ष्मी स्वयं चलकर हमारे घर आई है

बरसों से जो थी मन में आस

पूर्ण हुई आज चाँद सी बिटिया पाई है

बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

birthday wishes to my daughter

तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं,

सबसे ज़्यादा तुझे प्यार दे सकूं,

है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बिटिया,

जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकूं

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार

और हम आपको जन्मदिन

मुबारक कहते रहें हर बार

मेरी ज़िन्दगी की किताब का तुम एक खूबसूरत अध्याय हो

कोई भी खुशी तुमसे कभी भी दूर ना रहे

भगवान काआशीर्वाद तुम पर सदा बना रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button