Birthday Wishes ImagesHappy Birthday Wishes

Best Happy Birthday Wishes for Mama Ji in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके प्यारे मामा के लिए लेकर आये है Happy Birthday Mama Ji Wishes in hindi  जिसे आप अपने मामा को share कर, उनके बर्थडे और भी ज्यादा special बना सकते है। आप अपने whatsapp status पर ये Happy Birthday Mama Images लगाकर अपना प्यार भी जाहिर कर सकते है क्योकि मामा हो या कोई और सबका जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है इसलिए इस मौके को ना छोड़े और अभी शेयर करे साथ ही अपने भाई बहन को भी बताये की ये Images आपने gyanvaan.com से download की है। 

Birthday Wishes For Mamaji

Happy Birthday Mamu

हमेशा चमकते रहे आपके जीवन के सितारे,

दूर होती रहें आपकी जिंदगी की सारी बलाएं,

इसी दुआ के साथ मामाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…

हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,

पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…

रब आपकी हर दुआ कबूल करे,

हमारी एक प्यारी सी दुआ है आपको,

आप खुश रहे जिंदगी के हर मोड़ पर

फूलों से भी ज्यादा अच्छी है आपकी मुस्कान

कभी ना हो आपका मुश्किलों से सामना,

जन्मदिन के प्यारे अवसर पर

मैं दिल से देता हूं आपको शुभकामना

Visit Also : Happy Birthday Wishes For Brother in Hindi

Birthday Wishes For Mamaji

कभी दोस्त तो कभी सलाहकार होते हैं मामा,

मस्ती हो या सीरियस बात, हमेशा मेरे साथ होते हैं मामा…..

हम लड़ते है झगड़ते है,

लेकिन फिर भी सबसे अच्छे दोस्त है

जो कभी भी अलग नहीं हो सकते…

एक दूसरे के बिना हमारी जिन्दगी कभी पूरी नहीं होती

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,

जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,

उसने भी बहाये होंगे आँसू…

जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,

खुद को अकेला पाया होगा…

हर दिन आप ऐसे ही खुश रहो…

खुशियाँ और सफलता आपके साथ हो…

हर बरस जन्मदिन मनाते रहो…

Happy Birthday Wishes For Mamaji In Hindi

Happy Birthday Mama Ji

कभी दोस्त तो कभी सलाहकार होते है मामा,

मस्ती हो या सीरियस बात, हमेशा मेरे साथ होते है मामा …….

म से शुरू होते हैं दोनों शब्द माँ

और मामा खूब करते हैं दोनों प्यार

उगता हुआ 🌞 सूर्य किरणे दे आपको…

खिलता हुआ #गुलाब महक दे आपको…

हम आपको कुछ देने के ‘काबिल’ नहीं…

देने वाला तो खुदा है,

वो लम्बी “उमर” दे आपको !!!

हर दिन कितना अच्छा और प्यारा लगता है,

लेकिन इनमें सबसे प्यारा मामू आपका जन्मदिन लगता है

Visit Also : Happy Birthday Wishes For Mother in Hindi

Happy Birthday Mama Quotes

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,

चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,

सब हसरतें पूरी हो आपकी

और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…

हंसते रहे मुस्कुराते रहे

खुशी आप के झोली में भरती रहे

ना हो किसी बात का गम आप को

आपके सिर पर सब का आशिर्वाद रहे

बागों में कलियों का तोहफा भेजा है,

फूलों ने खुशबू की सौगात भेजा है,

सूरज ने रोशनी भरी किरणों को भेजा है,

जन्मदिन आपके मुबारक हो..

आज तो जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए

ईश्वर बुरी नज़र से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

ईश्वर ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…

Happy Birthday Mama Images

Birthday Wishes For Mamu

चांद और सितारों से आगे भी कोई जहां होगा,

वहां के नजारों की कसम,

आपसे प्यारा मामा वहां भी कोई और ना होगा

आज जो भी चाहो वो सब मिले आपको,

हम करते है बहुत प्यार मां जी आपको

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,

और मिले खुशियों का जहां आपको,

अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,

तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको

गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,

सूरज ने आसमां से सलाम भेजा है,

आंखों में देखे सारे ख्वाब पूरे हो

यही हमने दिल से पैगाम भेजा है

Visit Also : Krishna Images For DP

Mama Birthday Wish

हर राह आसान हो,

हर राह पे खुशियाँ हो,

हर दिन खुबसूरत हो,

ऐसा ही पुरा जिवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो…

कोई इच्छा ना रहे आपकी अधूरी

हर ख्वाब हो आपका पूरा,

सारे जहां में नाम हो आपका

प्रसिद्धि से पुकारे आपको यह जग सारा

मामा जी आप हो मेरे ननिहाल का वो तारा

जिससे ननिहाल लगता हैं मुझे बड़ा प्यार

आप इस दुनिया के सबसे अच्छे मामा है,

और मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी

Happy Birthday Mamu Jaan Wishes in Hindi With Status and Quotes

Happy Birthday Mama

हम आपके दिल में रहते हैं इस लिए हर दर्द सहते

हैं कोई हमसे पहले Wish ना करदे आपको इस लिए

सबसे पहले Happy Birthday कहते हैं

दिल से दुआ करता हूं कि आप सलामत रहे,

आपकी इच्छा भी पूरी हो जाए

जो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आए,

सितारों की रोशनी आपकी किस्मत में आ जाए,

पूरी जिंदगी आपकी खुशियों से भर जाए

किस्मत थी मेरी अच्छी

जो मैंने आप को पाया

रब से मांगता हू बस यही

जीवन भर रहे आपका मुझ पर साया

खुशियों से दूरे🤗 हर दिन

हर सुहानी रात 🌃हो

जिस ओर आपका कदम👣 आगे बढ़े

वहाँ पर फूल🌹 जो बरसात हो

दुआ है Ki कामयाबी के हर सिखर पे आप का Naam होगा,

आपके हर कदम पर Duniya का सलाम होगा,

Himmat से मुश्किलों का समाना करना

Hamari दुआ है की वक़्त भी एक

Din आपका गुलाम होगा…

Visit Also : Best Dosti Shayari in Hindi

Happy Birthday Wishes For Mamu

मामाजी को अपने भांजे की तरफ से,

उनके बर्थडे पर,

दिल से प्यार भरी शुभकामनाएं

याद है मुझे वो दिन,

जिस दिन मुझे मेरे मामा ने गाड़ी चलाना सिखाया,

डरता था मै बहुत,

लेकिन गाड़ी चलाने के लिए हौसला मुझे मेरे मामा ने ही दिया

जन्मदिन का यह खास लम्हें मुबारक हो आपको,

जीवन के नए लक्ष्य मुबारक हो आपको…

खुशियां लेकर आई है यह जिंदगी आपके लिए जो आज

उन सभी खुशियों की सौगात मुबारक हो आपको

इस दिन को मुस्कुराहट के साथ,

दिल को खुशी और बहुत कुछ के साथ भरें।

अंकल को जन्मदिन की शुभकामनाएं,

जो इस दुनिया में सबसे प्यारे व्यक्ति हैं

Birthday Wishes For Mama In Hindi

Birthday Wishes For Mamaji In Hindi

कृष्ण हैं आप तन से

पर मन से है सुदामा,

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई

देता हूं मैं आपको प्रिय मामा

सूरज न रौशनी का जाम भेजा है…

चाँद ने अपनी “चाँदनी” से सलाम भेजा है…

ढेर सारी  मुबारक हो आपको आपका ये जन्मदिन 

दिल के नरम कोने से हमने ये पैगाम भेजा है

सूरज ढेर सारी रौशनी ले कर आया,

सुंदर चिड़ियों ने गाना गाया,

फूलों और कलियों ने हंस कर बोला,

मुबारक हो मामा आपका जन्मदिन आया

जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे मामा जी

चमकीले रंग आपके जीवन को रंग दें

और आप हमेशा खुश रहें।

जन्मदिन की शुभकामनाएं मामा जी

Visit Also : Kattar Hindu Status

Happy Birthday Mamu Jaan

खूब मिला है मुझे मामा का प्यार

सदा रहती है जीवन में खुशियां छाई,

मामा जी को बर्थडे के अवसर पर

मैं देता हूं दिल से बधाई

हरदम चूमे खुशियां आपके कदम

दिल से आज ये दुआ देते हैं हम

भूले से भी ना आये आपकी जिंदगी में कोई ये गम

आपके चेहरे पर खुशियां आती रहें हरदम

कहते है बड़ा मजबूत,

रिश्ता होता है मामा भांजे के बीच में,

मुझे मेरा और मेरे मामा के बीच,

सच्चे दोस्त का ही रिश्ता दीखता है

मामू का जन्मदिन आया है..

मेरे दिल में खुशियों की बहार लाया है,

खुशकिस्मत हूँ मैं जो,

की दुनिया का सबसे अच्छा मामू पाया है

Best Mama Birthday Wish

Happy Birthday Mama Images

मामा मां का भाई होता है,

एक मामा में दो मां होती हैं,

आप मिले हो मामा बहुत ही किस्मत से,,

आपका जन्मदिन बनाएंगे हम पूरी फुर्सत से

भगवान आपको सारे जहां की खुशियां प्रदान करें

आप जहां भी रहे हैं, आपके चेहरे पर सदैव मुस्कान बनी रहे

फूल खिलते रहें “ज़िंदगी” की राह में,

हँसी चमकती रहे आपकी  निगाह में,

कदम_कदम पर मिले #खुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही ‘दुआ’ बार-बार आपको

खुशियों की महफिल हमेशा बनती रहे

दुख हमेशा आपकी जिंदगी से दूर रहे,

आप इतने हंसमुख रहे जीवन में ,

कि खुशियाँ और सुख भी आपकी दीवानी रहे

Visit Also : Badmashi Shayari

Birthday Wishes To Mama

खुशियों से भरी जिंदगी मिले आपको,

चैन और सुकून के पल मिले आपको,

कभी किसी दुख को सहना ना पड़े आपको,

ऐसा भविष्य की जिंदगी मिले आपको

मामाजी आपका दिन है आज,

जब आप इस दुनिया में आये थे,

तब हम तो नहीं थे आपके पास,

लेकिन आज तो तुम्हारा जन्म दिन जरुर मनाएंगे

मेरे मामा जी दुनिया के बेस्ट मामू है

शुक्रिया भगवन जिंदगी में ऐसे मामू को

भेजने के लिए लव मामा जी

दीये में अगर रौशनी न होता,

तो घर सारा रोशन न होता मामा, 

हम आपको खुद जन्मदिन विश करने आते,

अगर मामा आपका  महल इतना दूर न होता

Birthday Wishes To Mama

Birthday Wishes For Mama Ji

मामा के बर्थडे पर सबको बुलाएँगे,

डीजे पर जोर से गाने बजाएंगी,

डीजे के गाने पर सबको नचाएंगे,

मामा की बर्थडे पार्टी में धूम मचाएंगे

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे

जन्मदिन पर कुछ “नजराने” ले लो हमसे

भर दे रंग जो  आपके जीवन के पलो में…..

आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे

आपके ऊपर सदा भगवान का आशीर्वाद बना रहे।

आप जहां भी रहे, हमेशा खुश रहे।

मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की

बहुत-बहुत शुभकामनाएं मामाजी

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,

समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा

Visit Also : Good Morning Images

Happy Birthday Wishes For Mama

ऐ खुदा, मेरे मामा का दामन खुशियों से सजा दे,

उनके जन्म दिवस पर उन को कोई रज़ा दे,

दुआ करूंगा मैं यही हर साल,

की आपको गिले की कोई वजह न दे

तमाम उम्मीदें हों पूरी आपकी

न कोई दिल में अरमान रहे

बने फूल रहगुजर आपकी

मंज़िल आपकी शादिर रहे

बड़ा प्यारा हैं मामा का घर क्योंकि

वहाँ लगता हैं मामी से डर

इसलिए  मामा  को  मुबारक  हो  यह  प्यारा  जन्मदिन 

हमारी एक प्यारी सी दुआ है

आपकी हर दुआ पूरी हो

जो प्यारी चाहते होती है

सपनो में

वो सारी चाहते आपकी पूरी हो

Birthday Wishes For Mama Ji

Birthday Wishes For Mama Ji In Hindi

सिखाते हैं, बढ़ाते हैं, डांटते भी हैं,

आप हैं मेरे गुरु समान,

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां

देता हूं मैं आपको मेरे मामा जान

दिल से निकले यही फरियाद

खुश रखे खुदा आपको

हर काम आपके सफल हो

और हर कदम कमियाबी मिले आपको

अपने ही सीखाया मुझे हौसला से लड़ता

मुस्किलो से कभी हार मत मानना

हो अगर कठिनाइयां रहो में

आप ने ही सीखाया मुझे दीरज रखना

मेरे मामा जी को जन्मदिन की ढेरो सारी शुभकामनाये

Visit Gyanvaan regularly for more. 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button