स्वागत है आपका हमारे नए ब्लॉग Desh Bhakti Shayari में। इसमें हम आपके साथ दिल को छू जाने वाली देशभक्ति शायरी share करने जा रहे है। पर इन सब से पहले हमारे आने वाले स्वतंत्रा दिवस की हार्दिक बधाईयाँ।
जैसा कि हम सब जानते है कि देशभक्ति Shayari, Quotes और WhatsApp Status हर भारतीय के दिल में एक विशेष स्थान रखती हैं, क्योंकि वे किसी के देश के प्रति प्रेम की गहरी भावना पैदा करती हैं। स्वतंत्रता दिवस करीब है, आइए भारत पर कुछ प्रेरणादायक और जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी के साथ देशभक्ति की भावना को फिर से जगाएं।
क्योंकि इन देशभक्ति शायरी सुनते समय रोंगटे खड़े हो जाना और आँखें नम हो जाना किसे अच्छा नहीं लगेगा? रामधारी सिंह दिनकर जैसे महान कवियों से लेकर कवि प्रदीप जैसे लोकप्रिय बॉलीवुड गीतकारों तक, भारत में देशभक्ति शायरी की एक लंबी, समृद्ध परंपरा है जो हमें देशभक्ति की गहरी भावना से भर देती है।
इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए कुछ सदाबहार हिंदी शायरी फिर से देखें जो भारत की अमर भावना का जश्न मनाती हैं और हमे भारत के उन वीर सपूतों की याद दिलाती है जिन्होंने अपने राष्ट्र के लिए अपना तन मन धन सब कुछ समर्पित कर दिया।
15 August Army Desh Bhakti Shayari
देश के लिए प्यार है तो जताया करो किसी का इन्तजार मत करो
गर्व से बोलो जय हिन्द अभिमान से कहो भारतीय है हम
ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है
शाम-ए-वतन कुछ अपने शहीदों का ज़िक्र कर
जिन के लहू से सुब्ह का चेहरा निखर गया
बहुत अज़ीज़ है अपने वतन की ख़ाक हमें
जो ख़्वाब आँखों में आया वो मोतबर आया
Visit Also : Independence Day Quotes In Hindi
फ़िदा-ए-मुल्क होना हासिल-ए-क़िस्मत समझते हैं
वतन पर जान देने ही को हम जन्नत समझते हैं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
ना जन्नत मैंने देखी है ना जन्नत की तवक्क़ो है
मगर मैं ख़्वाब में इस मुल्क का नक़शा बनाता हूँ
ऐ वतन जब भी सर-ए-दश्त कोई फूल खिला
देख कर तेरे शहीदों की निशानी रोया
दिल को छू जाने वाली देशभक्ति शायरी 2 Line
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है
अपने खून से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है
वतन की फ़िक्र कर नादाँ मुसीबत आने वाली है
तेरी बर्बादियों के मशवरे हैं आसमानों में
शहीदों की ज़मीं है जिसको हिंदुस्तान कहते हैं
ये बंजर हो के भी बुज़दिल कभी पैदा नहीं करती
Visit Also : Republic Day Quotes In Hindi
तिरंगे ने मायूस होकर सरकार से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
रौशनी बाँटता हूँ सरहदों के पार भी मैं
हम-वतन इस लिए ग़द्दार समझते हैं मुझे
दर्द भरी देशभक्ति शायरी
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है
कोई नाम-व-निशां पूछे तो उस से कह देना
वतन हिन्दोस्तां अपना है हम हिन्दुस्तानी हैं
ऐ वतन इस क़दर उदास न हो इस क़दर ग़र्क़-ए-रंज-व-यास न हो
फूट की आग हम बुझा देंगे क़त्ल-व-ग़ारत-गरी मिटा देंगे
Visit Also : National Flag Tiranga Image DP for Independence day
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं
हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी
कर चले हम फ़िदा जान-व-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
ज़िंदाँ में शहीदों का वो सरदार आया शैदा-ए-वतन पैकर-ए-ईसार आया है
दार-ओ-रसन की सरफ़राज़ी का दिन सरदार भगत-सिंह सरदार आया
Visit Also : Kattar Hindu Status
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले
वतन परस्त शहीदों की ख़ाक लायेंगे
हम अपनी आंख का सुर्मा उसे बनायेंगे
हिंद की उल्फ़त का जज़्बा मेरे जिस्म-व-जां में है
वो मेरा मतलूब है मैं उसके तलबगारों में हूँ
26 January Desh Bhakti Shayari in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं
जिन्हें है प्यार वतन से वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर देश की आजादी बचाते हैं
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं
कभी सनम को छोड़ के देख लेना कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो देश से कभी इश्क करके देख लेना
Visit Also : Attitude Shayari
आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है
सीनें में जूनून ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ
दुश्मन के साँसें थम जाए आवाज में वो धमक रखता हुँ
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं उसकी यह गुलसिता हमारा
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा
Desh Bhakti Status in Hindi
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है
इसीलिए मेरा भारत महान है
मर मिटे इस मिट्टी के लिये जो स्वर्ग से भी प्यारी हैं
बाहें खोल ए मातृभूमि ‘दुनिया में सबसे प्यारी हैं
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
सुनहरा रंग हैं गणतंत्र का शहीदों के लहूँ से
ऐसे शहीदों को हम सर झुकाते हैं
Visit Also : Positive Quotes For Girls in Hindi
कर जस्बे को बुलंद जवान तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे जो हमसे देश बटवायेंगे
चिराग जलते है तो जलने दो आसमां रोशन होता है होने दो
बंद करो हिन्दू मुस्लिम को बाटने का धंधा
अब हमे मिलजुलकर एक तिरंगे के नीचे रहने दो
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है
Attitude Desh Bhakti Shayari in Hindi
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगें
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें
खूब बहती है गंगा बहने दो मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो मुझको छत पर मेरे एक तिरंगा रहने दो
मेरा कत्ल कर दो कोई शिकवा ना होगा
मुझे धोखा दे दो कोई बदला न होगा
पर जो आँख उठी मेरे वतन ए हिन्दुस्तान पे
तो फिर तलवार उठेगी और फिर कोई समझौता न होगा
Visit Also : Attitude Quotes For Boys
बर्फ के पहाड़ों पर आग सा जलता है रेत के रेगिस्तान में वो हिम सा ठहरता है
एक फौजी ही तो है जनाब जो देश पे मर कर भी जिंदगी जी जाता हैं
दिवाली में बसे अली रमजान में बसे राम
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान
आओ झुककर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होते हैं वो लोग
जिनका लहू इस देश के काम आता है
Motivational Desh Bhakti Quotes In Hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं
देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं
दिलदारों सा दिल रख कर वहाँ भी अपनी यारी निभा लेते है
हँसी ठिठोली की खूब बातें कर मन के जज़्बात को आसानी से छुपा देते है
Visit Gyanvaan to get more updates.