Birthday Wishes ImagesHappy Birthday Wishes

Best Happy Birthday Wishes For Friend In Hindi With Shayari and Quotes

नमस्कार मेरे प्यार भाइयों और बहनो, आज मैं आपका स्वागत करता हूँ अपने नए ब्लॉग birthday wishes for friend in hindi . जिसमे आप अपने दोस्त के जन्मदिन लिए पाएंगे, नए नए Birthday Wishes Images, Quotes, Message or shayari. इन बर्थडे सन्देश को आप अपने दोस्तों के बर्थडे पर शेयर कर उन्हें और भी ज्यादा खुश कर सकते है और अपने दोस्त के birthday को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हो।

Best Birthday Wishes For Friend In Hindi

birthday shayari for friend

आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले,

जन्मदिन है तुम्हारा,

शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले

ईश्वर तुम्हें खुशियां भरा संसार दे,

जीवन में तरक्की हजार दे,

तुम्हारे होठ कभी न भूले मुस्कुराना

Birthday पर ऐसा उपहार दे

तुम धरती पर चमकने वाले सबसे सुंदर सितारे हो

तुम्हारी दोस्ती ने मेरे जीवन को उज्जवल प्रकाश दिया है

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,

टूटे से भी ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,

हर दिन खुशी का साथ हर रात सुहानी हो

Visit Also : Birthday Wishes For Brother In Hindi

birthday wishes for friend in hindi

हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊ

हज़ार जन्म तुम्हारे साथ पाऊ

सदा खुश रहे जोड़ी हमारी

हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊ

जन्मदिन के खास लम्हे

मुबारक आँखों में बसे नए ख्वाब

मुबारक ज़िंदगी जो लेकर आई हैं,

आपके लिए वो तमाम

खुशियों की हँसी सौगात मुबारक 

इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,

की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,

तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,

और जो तुम चाहो रब से,

वो पल भर में मंज़ूर हो जाये

हर साल तुम्हारा bday आता है

और मैं सबसे पहले इस उम्मीद मे wish करता हूँ

की शायद इस बार पार्टी देगा

पर तुम आम का अचार,

कंजूस मेरे यार बस पकोड़े खिलाता है चार

दोस्त को जन्मदिन की बधाई

birthday wishes for friend in hindi with image

मेरे प्यारे दोस्त,

लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त

और करोड़ो में मिलता है

मुझ जैसा दोस्त

सिर्फ खुशी से आपका नाता हो

हर गम आपसे अनजान रहें

आपकी ज़िंदगी में 

जिनकी वजह से रोशनी हो

आपके साथ सदा वो इंसान रहें.

पता नहीं हम लोग साथ मे इतना दिन कैसे बिता लिए,

लेकिन जो भी हो एक बात तो साफ है

अपनी दोस्ती थोड़ा हट के और ख़ास है

दीपक मे नूर ना होता,

तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,

हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,

यदि आपका आशियाना इतनी दूर ना होता

Visit Also : Latest Friends DP

best friend birthday wishes in hindi

तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,

मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,

नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,

उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है

आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना

और मुश्किल होता जाता है

कोशिश करो ऐसा की हर सपना साकार हो,

ईश्वर करें की दुनियां में बस आपके ही नाम का शोर हो

तुम्हारे जैसे सीधे और सच्चे दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलते हैं

जो मुश्किलों में भी साथ दे, ऐसा विरले ही होता है

Happy Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

dost ka birthday shayari

ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम

आपको यूँ ही विश करते रहें बार बार आपको

अक्सर मैं किसी न किसी दोस्त का

जन्मदिन भूल जाता हूँ पर तुम्हारा जन्मदिन

याद रहा मुझे इस बात पर पार्टी तो होनी चाहिए

तेरे जैसे Dost दुनिया में होते है Few,

छोटे-से मेरे इस दिल में Only है Tu,

जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu,

ये भगवान से दुआ है मेरी Only for You

हमारी दोस्ती हीरे की तरह मजबूत, चमकीली और खास है

मुझे उम्मीद है कि यह कभी खत्म नहीं होगी। खुश रहो, मेरे प्यारे दोस्त

Visit Also : Dosti Shayari in Hindi

dost birthday wishes in hindi

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू

अपने दोस्त को क्या उपहार दू

कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ

आ गया आ गया जी भरके,

YUMMY CAKE खाने का दिन आ गया,

मेरे सबसे प्यारे दोस्त का,

सजती रहे खुशियों की महफ़िल,

हर ख़ुशी सुहानी रहे,

आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,

की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे

हर राह आसान हो,

हर राह पे खुशियां हो,

हर दिन खूबसूरत हो,

ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो ये जन्मदिन आपको

तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है

Heart Touching Happy Birthday Dost Shayari

dost birthday wishes

ऐ भगवान मेरे यार का दामन खुशियों से सझा दे,

उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दें,

दर पर तेरे आऊँगा हर साल,

सिर्फ इतना कर कि,

उसको गिले की ना कोई वज़ह दें…

रातें तुम्हारी चमक उठे

दमक उठे मुस्कान

Birthday पर मिल जाए तुम्हे

LED बल्ब का सामान 

आई है सुबह वो रोशनी लेके, जैसे नये जोश की नयी किरण चमके,

विश्वास की लौ सदा जलाके रखना, देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके

मैं जब भी अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर देखता हूँ

तो हमेशा यही पाता हूँ कि तुमने मेरी जिंदगी को

किसी ख्वाब सरीखा बनाया है

मुझे बुरी संगत से बचाया

Visit Also : Friends Group DP For WhatsApp

birthday wishes for best friend girl in hindi

तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,

वह खुशियां आपके क़दमों में हो,

भगवान आपको वह सब हक़ीक़त में दे,

जो सोचा आपने सपनों में हो

फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन आपका

खुशियां चूमे कदम आपके

बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा

Life का हर Goal रहे आपका Clear,

तुम Success पाओ Without any Fear

हर पल जियो Without any Tear,

Enjoy your day my Dear

आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है, यह मेरा भी है

क्योंकि आज के ही दिन मेरा सबसे अच्छा दोस्त इस दुनिया में आया था

Happy Birthday Jigri Yaar Wishes and Quotes

dost birthday shayari

तुझ से ही जिंदगी का ये तराना है,

तुझ से ही जिंदगी का ये हँसाना है,

ऐ दोस्त यही तेरी दोस्ती का फसाना है

हर दिन युही खुस रहो,

खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,

हर साल जन्मदिन मानते रहो 

सूरज की रौशनी-सा तेज हो तेरा,

सबकी जिंदगी में तू करे सवेरा,

जन्मदिन पर तेरी पूरी हो हर मुराद,

और हर जन्म में यार तू बने मेरा

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…

किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा

Visit Also : Badmashi Shayari

happy birthday dost shayari

खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे

बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे

गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी 

तो आपकी ‍कसम हसँकर कुरबाँ हो जायेगें

हर जन्मदिन पर तुम

अलग-अलग से नज़र आते हो

इन्सान हो या इच्छाधारी नागिन 

हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा खूबसूरत नजर आते हो,

लेकिन मैं हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूं मजाक कर रहा हूं 

मेरे पास एक ऐसा खज़ाना है

जो दुनिया की हर दौलत से बढ़कर है

वो तुम हो मेरे दोस्त

मैं तह-ए-दिल से तुम्हें 

जन्मदिन की मुबारकबाद देता हूँ

Dost Ka Birthday Shayari and Messages

birthday quotes and messages for friend in hindi with cake image

वो शरारत, वो मस्तियाँ याद आती है,

एक मीठा सा सुकून दे जाती है, 

पहले भी क्या दिन थे मेरे दोस्त,

हर जन्मदिन पर तेरी याद आती है

ना आसमान से टपकाए गए हो,

ना ऊपर से गिराए गए हो,

आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,

आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,

खुशियाँ तेरे साथ और तू मेरे साथ रहे,

तु सलामात रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ

जितना तुम मुझे समझते हो उतना कोई मुझे नहीं समझता

मैं तुम में अपना भाई देखता हूँ

मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

Visit Also : Bad Boy DP

happy birthday wishes in hindi for friend

वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा भी रुक जाए,

हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाए

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,

जो आपके लबों पर ख़ुशी के,

फूल खिला दे,बस ये दुआ है मेरी,

सितारों सी रौशनी खुदा आपकी

तकदीर बना दे

तेरी-मेरी दोस्ती का रिश्ता कुछ खास है,

तू मेरे दिल के सबसे पास है,

जन्मदिन पर तुझे भेज रहा हूं एक खास तोहफा,

क्योंकि मेरे लिए तेरा यह दिन बहुत खास है

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,

और मिले खुशियों का जहां आपको,

अगर आप मांगे आसमां का एक तारा,

तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको

जन्मदिन की शुभकामनाएं दोस्त के लिए

best birthday wishes for friend in hindi

तुम्हारी हर मुश्क़िल आसान हो,

दुनिया में तुम्हारी पहचान हो

जन्मदिन तुम्हें मुबारक़ हो,

सभी दोस्तो की तुम जान हो

मैं तुम्हारी सच्ची दोस्ती का आभारी हूँ

आशा है तुम्हारा जन्मदिन भी तुम्हारी तरह लाजवाब होगा

कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,

जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,

इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,

बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए

मेरे सुपर हीरो जैसे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो

Visit Also : Instagram DP For Boys

birthday wishes for best friend in hindi

रहेंगे तेरे दिल में हरदम,

हमारा प्यार कभी न होगा कम,

चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और गम,

रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

खुशियां से भरे पल मिले आपको,

कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

ऐसा आने वाला कल मिले आपको

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा

खुशिया चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

ना तो तुम आसमान से टपकाए गए हो,

ना तो तुम ऊपर से गिराए गए हो,

कहां मिलते हैं तुम जैसे एंटीक पीस

तुम तो स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाए गए हो

Birthday wishes for a special friend in Hindi

happy birthday jigri yaar wishes

 

दोस्त तू है सबसे न्यारा

तुझे मुबारक हो तेरा

जन्मदिन ओ यारा

फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,

हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,

कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको

तोहफा-ए-दिल दूं या दूं सभी चांद सितारे,

जन्मदिन पर मैं क्या दूं तुझे पूछे मुझसे सारे,

ये जिंदगी तेरे नाम लिख दूं वो भी कम है,

बस दामन में तेरे भर दूं सभी खुशियां

यही दुआ करता हू खुदा से,

आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,

जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,

चाहे उनमे शामिल हम ना हो

Stay with us to get more update and Hindi Wishes.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button