Happy Birthday Wishes For Teacher In Hindi | Happy Birthday Guruji
नमस्कार दोस्तों आज हम आप के लिए लेकर आये है Happy Birthday Guruji Wishes, Quotes and Status आपके प्यारे गुरूजी के लिए। हमारे देश में कहा जाता है कि गुरु (Teacher) का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है। गुरु ही वह व्यक्ति होता है जो हमे अपने जीवन में सफल होने का मार्ग दिखता है। इस विश्व में केवल गुरु ही है जो अपने चेला से हारकर सबसे ज्यादा प्रसन्न होता है। अगर गुरु ना हो तो ये सारा संसार एक जानवर की तरह हो जाए। इसलिए सभी लोगों को अपने गुरु की सेवा करनी चाहिए।
यदि आज आपके टीचर का बर्थडे तो सबसे पहले तो आपको Happy Birthday to Teacher. और इन shayari को quotes को और wishes को अपने टीचर के शेयर कर उन्हें बर्थडे wish कर सकते है।
Birthday Wishes For Teacher In Hindi
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ,
पर अच्छे से जीने के लिए “अपने” गुरु का….
मैं बहुत खुशनसीब हूँ जो मुझे आप जैसा महान शिक्षक मिला
आपका जन्मदिन शानदार हो
शिष्य की सफलता उसके गुरु की काबिलियत की परिचय देती है
गुमनामी के अँधेरे से निकाल कर एक पहचान बना दिया,
इस संसार के ग़म से मुझे अनजान बना दिया,
कृपा हुई शिक्षक की मुझपर कुछ ऐसी,
मुझ जैसे एक नाकाबिल को भी इंसान बना दिया
Visit Also : Love DP for BF
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
दुनिया के सबसे अच्छे टीचर को जन्मदिन की बधाई
हमारे दिल में आपके लिए कितना सम्मान और प्रशंसा है,
उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है
मैं बहुत खुशनसीब हूँ जो मुझे आप जैसा महान शिक्षक मिला
Happy Birthday Sir Ji
आप जैसा शिक्षक जीवन के लिए एक प्रेरणा है,
मुझे पढ़ाने के लिए धन्यवाद
मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि
आपने मुझे बहुत सी चीजों के शिक्षा
दी और मैं आज भी आपके द्वारा दी
गयी शिक्षा का पालन करता हूँ
जिंदगी में क्या सही है और क्या गलत है यह आपने ही हमें सिखाया है
आपने हमारे भविष्य के लिए कड़ी मेहनत की है
शिक्षक उस कुम्हार की भाति होता है,
जो विद्यार्थी रुपी घड़े को बनाने के लिए बाहरी हाथ से हल्का चोट तो देता है,
लेकिन घड़े के अंदर यानी हमारे आत्मा को सहारा भी देता है
Visit Also : WhatsApp Dp Princess Cute Doll
अच्छे शिक्षक तक़दीर की तरह होते है,
जो भगवान की प्रार्थना करने से हमें मिलते है
एक अच्छे शिक्षक में एक मित्र और एक “मार्गदर्शक” की झलक दिखाई देती हे
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को,
ईश्वर तक पहुँचाते हैं
मैं बच्चा था आपने पढ़ाकर बड़ा बना दिया,
मैं मूर्ख था लेकिन आपने समझा कर समझदार बना दिया,
और मैं नादान था लेकिन आपने ज्ञानी बना दिया
Unique Happy Birthday Wishes Sir
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है
मेरी भगवान से दुआ है कि आपका ज्ञान हर रोज दोगुना हो ताकि भविष्य में आप दूसरे विद्यार्थियों को और ज्ञान बाँट सको
मुझे जिंदगी में सफल इंसान बनाने के लिए शुक्रिया.
में उम्रभर आपका ऋणी रहूँगा
गुरू का ज्ञान अनंत होता है
यह बात कभी नहीं निकलेगी दिलों से,
आपने बनाया है मुझे इस काबिल
कि मैं लड़ सकूं हजार मुश्किलों से
Visit Also : Single Boy DP
गुरु का ज्ञान आनंद होता है,
गुरु देश का भविष्य बनाता है,
गुरु के सहारे ही “देश” का निर्माण होता है
जैसे ही आप हमारी कक्षा में प्रवेश करते हैं
हम सभी जानते हैं कि एक मजेदार सिखने को मिलेगा
और आप हमें ज्ञान की अद्भुत दुनिया में ले जाते हैं
मैं आज जिस मुकाम पर पहुंचा हूँ, वो सिर्फ आपकी वजह से
क्योंकि आपने हमेशा मुझे हार ना मानने की शिक्षा दी है
आप हमारे पसंदीदा शिक्षकों में से एक हैं,
आपने हमें सिखाया है कि क्या सही है और क्या गलत है
Beautiful Birthday Quotes For Teacher in Hindi
आपके पास मित्रो का खजाना है,
पर ये मित्र आपका पुराना है,
इस मित्र को भुला ना देना कभी,
क्योंकि ये मित्र आपकी मित्रता का दीवाना है
मुझे पढ़ना लिखना समझाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही और गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
और मुझे बड़े सपने देखने और “आकाश” को छूने का साहस देने के लिए धन्यवाद
जब मैं मजेदार चीजों के बारे में बात करता हूं,
तो इसमें आपकी कक्षाएं शामिल हैं
एक महान शिक्षक होना एक आशीर्वाद है और
आप मेरे जीवन में वो आशीर्वाद हैं
आप सच में एक बेहतरीन टीचर हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आप जैसे टीचर मिले
Visit Also : Bad Boy DP for Instagram
हम सब को सिखाया कि,
सारा देश है बहन भाई,
हमारे प्रिय अध्यापक को,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं….
अगर इस जहां में बेस्ट Teacher के लिए कोई award होता,
तो हर दिन वह आपके नाम ही होता
मेरे गुरु ही मेरे लिए भगवान हैं,
उन्होंने ही बनाया मुझे इंसान है
जब भी आप महान शिक्षको का
अध्यन करेगे आप उनकी जीवन शैली
से बहुत कुछ सीख सकते है
Happy Birthday Sir Quotes
जो लक्ष्य है जीवन के,
सिखाया आपने कि उन्हें कैसे पाएं,
मेरी तरफ से आपको, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…
आप अब तक के मेरे सबसे अच्छे टीचर है और आप मेरे लिए बहुत स्पेशल है
शिक्षक भगवान के भांति होता है, जो विद्यार्थी को बनाने के लिए अपना आशीर्वाद और हाथ सदेव उसके उपर रखता है, आप भी मेरे लिए उस भगवान की तरह हो…
फूलों सा महके सदा जीवन तेरा,
खुशियां चूमें हर कदम तेरा,
इस जन्मदिन पर चमको तुम सितारों की तरह
Visit Also : Instagram Sad DP for Boys
माताएं देती नव जीवन,
पिता सुरक्षा करते हैं,
लेकिन सच्ची मानवता,
शिक्षक जीवन में भरते हैं
अच्छे शिक्षक मिलना किस्मत की बात होती है ये
हर किसी के नसीब में नहीं होता,
मै भी उनमे से एक हूँ जिन्हें भगवान ने ये तोअफा दिया है
बहुत प्रेरित किया मुझे आपने, और बहुत कुछ सिखाया,
धन्य हूँ मैं बहुत जो मैंने आप जैसा गुरुवर पाया
आप हमारे टीचर ही नहीं बल्कि हमारे सबसे अच्छे करीबी दोस्त भी हो,
जिन्होंने हमें हर अच्छे बुरे की पहचान सिखाई
Happy Birthday Shayari For Teacher
नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद, बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद,
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है, आपका बड़ा योगदान, जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान
मैं बच्चा था
आपने पढ़ाकर बड़ा बना दिया,
मैं मूर्ख था लेकिन
आपने समझा कर समझदार बना दिया,
मैं नादान था लेकिन आपने ज्ञानी बना दिया
आप केवल मेरे पसंदीदा शिक्षक
ही नहीं हैं, बल्कि मेरे गुरु भी हैं
टीचर में बहुत से गुण होते हैं लेकिन आप में जो मुझे सबसे अच्छी
विशेषता लगती है वो है आपका धैर्य
Visit Also : Instagram Attitude DP for Boys
हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सँवर जाती है,
यदि फल-फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है
मान भी मिला, सम्मान भी मिला,
शिक्षा भी मिली, अभिमान भी मिला,
शिक्षक के आशीर्वाद से ही,
जिंदगी की सच्ची मुकाम मिला
एक बेहतरीन शिक्षक के साथ गुजरा हुआ एक दिन
दिल लगा कर पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है
मैं आपको सफलता, भाग्य, और खुशी
की शुभकामना देता हूं! ऐसे देखभाल
करने वाले शिक्षक होने के लिए धन्यवाद
Best Birthday Wish For Teacher in Hindi
साल में आता है एक बार
लेकिन खुशियाँ लाता है हजार,
दुआ है मेरी कि आप
जन्मदिन मनाओ अनंत बार
शिक्षक होना बाकी नौकरी की तरह सामान्य नहीं है
एक राष्ट्र का निर्माण शिक्षक के हाथ में होता है
उन कौशल और मूल्यों के लिए धन्यवाद, जो आपने मुझे स्कूल में दिए हैं
Happy Birthday Guru Ji
उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे अहसास हो रहा है
कि मेरी बुरी आदतों को भी आप कैसे बर्दाश्त करते थे।
मेरी जिंदगी संवारने और मुझे एक अच्छा इंसान बनाने के लिए शुक्रिया
Visit Also : Instagram Sad Girl DP
मुझे गणित सिखाकर, आपने मुझे केवल संख्याओं
को जोड़ना नहीं सिखाया बल्कि मेरे जीवन में मूल्य
कैसे जोड़ा जाए, यह भी सिखाया
मैं भगवान का शुक्रगुजार हूँ,
जो उन्होंने मुझे आपके जैसा गुरु दिया
और आपका भी बहुत आभारी हूँ,
जो आपने मुझे अपने शिष्य के रूप में स्वीकार करता हूँ
मेरे आदर्श और मेरे सबसे अच्छे टीचर को जन्मदिन की बधाई
Happy Birthday Sir Ji
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया है हर समय आपने इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा
Best Happy Birthday Guru Ji
आपका है कंधे पर सहारा
तभी मैं जीवन में कभी ना हारा
बधाई हो जन्मदिन की
गुरु-शिष्य का बंधन है बहुत प्यारा
मुझे आपकी कक्षाएं इतनी पसंद हैं
कि मैं इसे खत्म नहीं करना चाहता!
आपने मुझे इस विषय के बारे में बहुत कुछ सिखाया है
और यह निश्चित रूप से भविष्य में मेरी मदद करेगा
हमें समय का महत्त्व बताने के लिए
और सर्वश्रेष्ठ होने के लिए
प्रेरित करने के लिए
आपको दिल से शुक्रिया
लाख कर लें कोशिश
तो भी नहीं उतरेगा आपका उपकार
आप महान हैं आपने हमें सिखाया
कैसे करना है जीवन से प्यार
Gyanvaan से जुड़े रहे ऐसे ही updates पाने के लिए
One Comment