QuotesImages

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi : कभी कभी दिल के इतने करीब होता है कि लगता है अगर वो हमारी लाइफ से चला गया तो हम कैसे जीयेंगे लकिन सच्चाई ये है कि हमें उनके बिना ही जीना होता है। लोग प्यार तो करते है पर बीच रास्तो में छोड़ कर चले जाते है। कुछ तो उनकी मजबूरियाँ होती है और कुछ लोग सिर्फ शौक के लिए प्यार मोहब्बत करते है इसलिए आज हम ऐसे ही लोगो के लिए नयी post लेकर आये है जिसमे आपको Sad Heart Touching Quotes About Love | Heart Touching Quotes Sad | Sad Quotes Heart Touching | Alone Sad But True Heart Touching Quotes | Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi With Images | Heart Touching Sad Quotes Hindi | Emotional Heart Touching Sad Love Quotes मिलेगी। 

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 1 - very heart touching sad quotes in hindi

मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है 

पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें

जब चोट दिल में लगी होती हैं तो उसकी कोई दवा नहीं होती है

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 2 - very heart touching sad quotes in hindi

ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग,

आप से तुम… तुम से जान…

और जान से अनजान बन जाते हैं

हँसी  मेरी अब बस तस्वीरों में ही दिखती है

असल ज़िन्दगी में रोने से फुर्सत कहाँ

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 3 - very heart touching sad quotes in hindi

किसी के साथ रहना है तो

दिल से रहो मज़बूरी से नहीं

मैं हँसता रहता हूँ गरीब होकर,

वो मुस्कुरा भी नहीं पाता अमीर होकर

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 4 - very heart touching sad quotes in hindi

कहने को तो चाहने वाले मेरे भी थे बहुत मगर,
हर एक ने मुझको उतना चाहा
जितनी उनको ज़रुरत थी

कल तक जो हमे अपने दिल की रानी बताते थे

आज यही कहानी किसी और को सुनाते हैं

Emotional Heart Touching Sad Love Quotes

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 5 - very heart touching sad quotes in hindi

तबाह होने का मन हो अगर कभी तुम्हारा,

बस किसी से सच्ची मोहब्बत कर लेना

ख़ास तो अब कोई नहीं मेरे पास बस सब मतलब के यार ही है

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 6 - very heart touching sad quotes in hindi

कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,

यहाँ अपने ही मजा लेते हैं

अपनों की हार पर

Positive Attitude Quotes For Girls

दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है,

दोस्तों ने भी क्या कमी की है।

दर्द की भी अपनी एक अदा है,

वो भी सहने? वालों पर ही फिदा है

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 7 - very heart touching sad quotes in hindi

कसूर तुम्हारा भी नहीं है मुरशद,
हमें ही आदत है सब पर यकीन करने की

जिन्हे रौशनी दिखाने में ज़िन्दगी गुज़ार दी,

आज उन्ही की वजह से अँधेरे में ज़िन्दगी गुज़ार रहे है

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 9 - very heart touching sad quotes in hindi

शायरों का नाम ख़राब करते हो

ज़ख्मों से तुम भर जाओ

सुकून मिलेगा कितनों की रूहों को

दुआ है “अगर” तुम मर जाओ

मेहनत मेरी क़िस्मत से ना जाने कब से लड़ रही है

इस आस में की कभी तो क़िस्मत बदलेगी

Heart Touching Sad Love Quotes

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 10 - very heart touching sad quotes in hindi

इस कदर किसी एक

शख्स ने मुझे तोड़ दिया,

की अब किसी और से उम्मीद

रखना तक छोड़ दिया

ये शायरी भी

दिल बहलाने का एक तरीका है साहब

जिसे हम पा नहीं सकते

उसे अल्फाजों में जी लेते है

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 1 - very heart touching sad quotes in hindi

गलत वो नहीं थे जिसने मुझे धोखा दिया

गलत हम थे जिसने उसे मौका दिया

जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,

लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 2 - very heart touching sad quotes in hindi

मैं झुक के उसके सामने खड़ा क्या हुआ,

उसने मुझे पायदान बना दिया

Best Attitude Quotes For Boys

रास नहीं आती अब खुशियाँ मुझे

अब तो ग़मों के संग याराना है मेरा

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 3 - very heart touching sad quotes in hindi

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,

वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी

मोहोब्बत के रास्तों पर अब फिर से नहीं जाऊंगा,

इश्क़ के तराने अब फिर नहीं गाऊंगा

Heart Touching Sad Quotes

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 4 - very heart touching sad quotes in hindi

शायद हम उनके दिल में चूब रहें है

तभी बार बार वो हमे ……..

दिल से निकल देने की बात कह देतें है

सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,

जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,

कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,

एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 5 - very heart touching sad quotes in hindi

रिश्ते चाहे कितने भी बुरे क्यों न हो,

लेकिन कभी भी उन्हें तोड़ना मत,

क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो,

प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है

काश तू मेरे लिए मौत होती

यकीन तो होता की तू आएगी जरूर

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 6 - very heart touching sad quotes in hindi

कदर वो होती है,

जो किसी की मौजूदगी में हो,

जो किसी के जाने के बाद हो,

उसे पछतावा कहते है

न जाने किस कॉलेज से ली थी, मोहब्बत की डिग्री उसने

जितने भी मुझसे वादे किये थे, सब फ़र्ज़ी निकले

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 7 - very heart touching sad quotes in hindi

अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो,

रातों को जगने से मोहब्बत लोटा नहीं करती….

ये जो नफरत करते हैं मुझ से मेरे जाने के बाद ज़रूर कहेंगे अच्छा आदमी था

Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 8 - very heart touching sad quotes in hindi

अपनी आदत लगाकर अक्सर,

लोग दूर चले जाते है….

कुछ ऐसे हो गए हैं इस दौर के रिश्ते,

जो आवाज तुम ना दो तो बोलते वो भी नहीं

 

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 9 - very heart touching sad quotes in hindi

बुरा वक़्त मेरे नजदीक क्या आया,

मेरे अपनों ने ही मेरा साथ निभाने से इंकार किया

आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों

अगर दूसरे पूछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 10 - very heart touching sad quotes in hindi

जान बुझ के जो पिया,

उस जहर का नाम इश्क़ है

हक जताना छोड़ दिया

वरना मोहब्बत तो आज भी है

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 11 - very heart touching sad quotes in hindi

भूले हैं यूँ धीरे धीरे उन्हें मुद्दतों में हम,

किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हमसे पूछिए

हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान

वरना जहाँ बैठते थे रोनक ला दिया करते थे

Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 12 - very heart touching sad quotes in hindi

कोई फर्क नहीं होता है

जहर और प्यार में

जहर पिने के बाद लोग मर जाते है

और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते

Attitude Quotes For WhatsApp Status

कई बार इंसान किसी के जीते जी उसकी एहमियत नहीं समझता,

और उसके चले जाने के बाद पल पल उसकी याद में मरता है

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 13 - very heart touching sad quotes in hindi

देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है,

हां दिल है लेकिन वह किसी का गुलाम नहीं है

तू बात कर या न कर वो तेरी मर्ज़ी।

पर हम तो प्यार तुझ से ही करेंगे यह मेरी मर्जी

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 14 - very heart touching sad quotes in hindi

कोई खुशियों की चाह में रोया,

कोई दुखों की पनाह में रोया,

अजीब कहानी है ये “ज़िंदगी” का

कोई भरोसे के लिए रोया,

कोई भरोसा करके रोया

लगता है हमें उम्र भर सज़ा मिलेगी,

उस एक गुनाह की जिसे इश्क़ कहते हैं

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Mobile Devices 15 - very heart touching sad quotes in hindi

नहीं आता मुझे झूठ बोलने का हुनर,

मेरे सच बोलने से पता नहीं,

मेरे अपने कितने नाराज है

हर शब्द में अर्थ होता है,

हर अर्थ में तर्क होता है,

सब कहते हैं हम हँसते बहुत है,

लेकिन हँसने वाले के दिल में भी दर्द बहुत होता है

Good Night Images For WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button