Birthday Wishes ImagesHappy Birthday Wishes

60+ Best Birthday Wishes For Chachi Ji in Hindi

हेलो दोस्तों, फिर से स्वागत है आप सबका हमारे नए blog, Birthday Wishes For Chachi Ji में।  आज हम आपके लिए लेकर आये है आपकी प्यारी चाची जी के लिए उनके जन्मदिन के लिए बेहतरीन message, Quotes, जन्मदिन बधाईयाँ और शायरियाँ जिन्हे आप अपनी चाची के साथ शेयर कर उनका दिल जीत सकते है।

जन्मदिन की बधाई चाची जी

सब से अलग हैं चाची  मेरी,

सब से प्यारी है चाची मेरी

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं चाची मेरी

मेरी सबसे प्यारी आंटी

मेरा सबसे अच्छा दोस्त और मेरे साथी होने के लिए धन्यवाद

हर लम्हा आपके लबो पर मुस्कान रहे,

हर दर्द से आप अंजान रहे

जिसके साथ सवर उठे आपकी ज़िन्दगी,

आपके पास हमेशा वो इंसान रहे

एक दुआ है खुदा से 

दामन मेरी चाची का

आप खुशियों से भर दीजिए 

आज के इस शुभ अवसर

उनको एक अनमोल उपहार दीजिए

Visit Also : Mahakal Shayari

happy birthday chachi quotes

ज़िन्दगी में कुछ लोग मिले मुझे,

जिनको मैं कभी भूल नहीं सकता,

उनमें से एक आप हो मेरी चाची,

जिनको मैं कभी रुला नहीं सकता

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,

और मिले खुशियों का जहां आपको,

अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,

तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको

विचार रखो ऊंचे इतने कि छोटे पड़ जाए पेड़ खजूर,

देख कर आपका हंसता चेहरा दर्द हो जाते हैं सारे दूर

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…

मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से

ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं

की सारी महफ़िल सज जाए हसीन नजारो से

आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो

Best Happy Birthday Chachi Quotes

happy birthday aunty cake wishes

खुशियों से भरा अवसर आया है,

मिलकर हमने ढेर सारा जश्न मनाया है,

खुशनसीब हैं जो आप जैसी चाची का साथ पाया है

मैं कामना करता हूं कि आज का यह शुभ दिन 

और आने वाले साल आनंद और कामयाबी से परिपूर्ण हो

आपका जन्म दिन हैं ख़ास

क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास

और आज पूरी हो आपकी हर आस

आज खुशियों का पल आया है,

सबको चाची के जन्मदिन पर बुलाया है,

घर पूरा हमने सजाया है,

चाची का धूम धाम से आज बर्थडे मनाना है

Visit Also : Dosti Shayari in Hindi

birthday message for chachi

चांद, तारों और सितारों से भी ज्यादा हो उम्र चाची तुम्हारी,

ऐसी दुआ करते हैं हम उम्र भर सारी,

कभी कोई दोष ना हो आप पर भारी,

सदा रहो आप हमारी दुलारी और प्यारी

सच हो वो आपके सारे ख्यालात 

जो है आपके सपनों में

खुशी और सफलता की जोड़ी 

सदा रहे आपके कदमों में

आप मेरी अच्छी चाची है,

जो मेरा हर दम ख्याल रखती है,

और मुझे अपने बेटे जितना प्यार करती है

इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूँ 

चाची आपके चेहरे की हंसी कोई चुरा ना पाए,

ना ही कभी कोई आपको रूला पाए,खुशियों का दीपक जलता है

जिंदगी में ऐसे कि कोई भी तूफान उसे मिटा ना पाए

Chachi Birthday Wishes in Hindi

happy birthday chachi wishes

चाहे धरती घूमना भूल जाए,

सूरज निकलना भूल जाए,

पंछी उड़ना भूल जाए,

दिल धड़कना भूल जाए

पर मैं मेरी चाची का जन्मदिन भूल जाऊं

ऐसा संभव ही नहीं है

जब भी मै आपको देखता हूँ

आप में मैं मेरी माँ देखताहूँ

रिश्ते में तो चाची लगती हो

लेकिन प्यार मुझसे एक माँ जैसी ही करती हो

हर खुशी, खुशी मांगे आपसे

जिंदगी, जिंदा दिली मांगे आपसे

उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना

कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे

आपको आशीर्वाद मिले बड़ों से,

सहयोग मिले छोटो से,

खुशियाँ मिले जग से,

प्यार मिले सब से,

दौलत मिले रब से,

यही दुआ है दिल से

Visit Also : Girls DP

 

birthday wishes for chachi

सूर्य की रोशनी से भी ज्यादा दुनिया में हो आपकी चर्चा,

आया है आज आपका जन्मदिन तो कंजूसी मत करना चाहे

कितना भी हो जाए खर्चा

जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे,

चेहरे पर आपके सदा मुस्कान रहे,

देता हूँ दिल से दुआ कि आपके जीवन में सदा खुशियों की बहार रहे

चेहरे पर हंसी कोई चुरा ना पाए 

आंखों में आंसू कभी आ ना जाए

खुशहाली के दीपक ऐसे जले 

जीवन में कोई तूफान भी उन्हें बुझा ना पाए

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,

वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं।

आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,

जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं

Heart Touching Birthday Wishes For Aunty In Hindi

happy birthday chachi wishes in hindi

सच्चे प्यार और पवित्रता की निशानी है आप,

मेरे प्यारे चाचा की दीवानी है आप,

आज आपका जन्मदिन है तो जश्न से पार्टी को खिलखिलानी है आप

करो इतनी मेहनत कि आपकी हो हर हर मंजिल,

सफलता मिलेगी आपको ढेर सारी क्योंकि आप है इसके काबिल,

सदा प्यार और खुशी से भरा रहे आपका दिल,

कभी ना आए कोई मुश्किल

दुनिया की सारी खुशियाँ आपको मिल जायें,

अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,

चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,

आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं

मेरे दिल में आपके लिए हमेशा एक विशेष स्थान होगा,

भगवान करे आपको जो चाहिए वो मिले 

Visit Also : Boys DP

birthday wishes for aunty in hindi

पूरी हो हर एक गुजारिश आपकी 

सजी रहे खुशियों से जिंदगी आपकी

चाची अगर तुम मांगो आकाश का एक सितारा 

खुदा करें आपको मिले यह जहां सारा

जिंदगी में ना हो किसी की कमी 

बना रहे अपनों में ढेर सारा प्यार

बधाई हो आपको यह जन्मदिन 

मेरी प्यारी चाची हजार बार

खुश नसीब होता है वो इंसान,

जिसके पास आपके जैसी चाची हो,

आप इस जनम में मेरी चाची हो,

दुआ करता हु की आप हर जनम में मेरी चाची बनो,

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,

कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

ऐसा आने वाला कल मिले आपको

Happy Birthday Chachi Images with Wishing Messages

happy birthday chachi images

हे भगवान मेरी चाची का दामन खुशियों से सजा दे,

उसको हमेशा जीने की कोई न कोई वजह दे

तुम आज बहुत सुंदर लग रही हो आंटी!

और मुझे पता है कि क्यों,

आज बहुत खास दिन है, आपका जन्मदिन हे!

मैं आपको आपके जीवन में बहुत खुशी की शुभकामनाएं देता हूं

आप वास्तव में एक शानदार चाची हैं और,

मैं आप को जनमदिन की शुभकामनाएं देता हूँ 

सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी सुहानी रहे,

आप ज़िंदगी में इतने खुश रहे, की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे…

Visit Also : Krishna Images

birthday quotes for aunty ji

प्यारी चाची तुम मेरे जीवन में सबसे खास हो

चाची तुम प्यारा सा एहसास हो 

दूर होकर भी मेरे दिल के पास हो

आप जैसे चाची हो तो

जिंदगी में नहीं रहती है

किसी चीज की कमी

कभी दिखाते हो गुस्सा तो

कभी चेहरे पर रहती हैं नमी

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,

समुन्द्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा

लगता है मुझे कि आपको साक्षात भगवान का रूप है मिला,

क्योंकि कभी नहीं रुकता है आपकी मुस्कुराहट का सिलसिला

Happy Birthday Aunty Cake Wishes

happy birthday aunty ji

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक 

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज 

वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक चाची जी

आपकी लम्बी उम्र की दुआ हम करते है

क्योंकी हमको आपका प्यार जिंदगी भर चाहिए 

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,

और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार

आपकी लाइफ का हर goal रहेगा clear,

आपकी आँखों में नहीं रहेंगे एक भी tear,

बस भगवान से यही दुआ है मेरी…

आप मुस्कुराती रहो हमेशा without_any_fear

Visit Also : Ganesh Chaturthi Sayari and Wishes

chachi birthday wishes

आप फनी है,

आप स्मार्ट है,

आप सब का ख्याल रखने वाली हैं,

मैं तो कहता हूं आप इस दुनिया की सबसे अच्छी  Aunty है

मेरी हर छोटी बात का ख्याल रखती है 

मेरी शरारती को टाल वो देती है

अगर मां होती है ममता की मूरत 

तो चाची होती है भगवान की सूरत

ईश्वर बुरी नज़र से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

ईश्वर ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…

मुझे लगता है कि मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूँ

मुझे आशा है कि आपके सभी सपने और इच्छाएं पूरी होंगी

Birthday Quotes For Aunty Ji in Hindi

happy birthday chachi ji

चाचा के चेहरे की मुस्कान बयां करती है 

कि आपने उन्हें बना रखा है बलबीरा

क्या तारीफ करूं मैं आपकी 

आप तो है लाखों में एक हीरा

दिखती है गुलाब सी,

जब होठों पे लाली लगाती है मेरी चाची,

जब पहनती है वो साडी,

तो लगती है बड़ी हॉट सी

फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में

हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में

कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको

दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे

भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…..

आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे

Visit Also : Latest Name DP

heart touching birthday wishes for aunty in hindi

शुक्र है रब का जो मैने

दुनिया की सबसे अच्छी चाची है पाई

ह्रदय की अटल गहराई से मैं

आपको देता हूँ बहुत-बहुत बधाई

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो

तेरे चाहने वाले हमसफ़र हरदम तेरे करीब हों

कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम

कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो

चमकता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

मेहकते हुए फूल खुशबू दे आपको,

जीवन में जितनी खुशियाँ मांगी है आपने…

भगवान उस से ज्यादा खुशियाँ दे आपको

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,

हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,

पर खुदा करे सारा जहान हो आपका

Happy Birthday Wishes For Aunt In Hindi

happy birthday aunty ji in hindi

जब चाची का जन्मदिन आता है तो

यह भतीजा खुशी से उछलता है,

क्योंकि इस दिन चाची की लंबी उम्र की

कामनाओं के साथ केक मचलता है

आपके जीवन में खुशियों के फूल खिलखिलाते रहें,

आप हर दिन हर पल मुस्कुराते रहें,

दुआ है मेरी भगवान से कि आप हजारों सालों तक यूं ही अपना जन्मदिन मनाते रहें

प्यारी चाची कभी मुझसे झगड़ती थी

बिना बात पर लड़ती थी 

बिन कुछ कहे

मेरे मन की बात वह समझती थी 

मेरी मां से ज्यादा प्यार वह मुझसे करती थी

हमारे अंकल ने बहुत तपस्या की होगी

जो उन्हे आप जैसे इतनी अच्छी आंटी मिली है…

Stay with https://gyanvaan.com/ for more update.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button