ShayariQuotesWishes

Friendship Day Quotes in Hindi With Shayari and Status

स्वागत है दोस्तों आप सबका हमारे नए ब्लॉग Best Friendship Day Quotes in Hindi में। जिसमे आप पाएंगे अब तक की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत शायरी और कोट्स फ्रेंडशिप डे पर। तो चलिए शुरू करते है।

लेकिन उस से पहले मैं आपको बताना चाहता हूँ कि दोस्ती इस दुनिया का सबसे खूबसूरत बंधन होता है जिसे हम जीवन भर निभाते हैं और यह भी कामना करते है कि ऐसे दोस्त हमे अपने दूसरे जन्मों में भी मिले। मित्रता एक ऐसा संबंध है जो खून के सभी संबंधों से बहुत  ऊपर है और हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है।

जैसा कि हम सब जानते है कि इस बार हम फ्रेंडशिप डे अगस्त पहले रविवार को मनाते हैं, आइए हम उन खास दोस्तों के प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करते है और उन्हें बताते है कि वो हमारे लिए कितना जरुरी है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम दोस्ती पर Shayari, Wishes, Quotes, WhatsApp Status और शुभकामनाएं Share करेंगे।

Best Friendship Day Shayari in Hindi

best friendship day wishes in hindi - Friendship Day Quotes In Hindi

भगवान जिन्हें खून के रिश्तों

में बांधना भूल जाता हैं

उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर

अपनी गलती सुधारता हैं

रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं

तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं 

उन दोस्तों को संभाल कर रखना 

जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं

हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेंगे

हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे

जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना

हम तो तेरा आसमान बन जायेगे

Visit Also : Best Chai Shayari for Friends

happy friendship shayari - Friendship Day Quotes In Hindi

मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में

बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती

जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग

ही स्पेशल हो जाते है

जो पल पल चलती रही – जिंदगी

जो हर पल जलती रहे – रौशनी

जो पल पल खिलती रहे – मोहब्बत

जो किसी पल साथ न छोडे – दोस्ती

पल भर में टूट जाए वो कसम नही

दोस्त को भूल जाए वो हम नही

Latest Happy Friendship Day Shayari

friendship day par shayari - Friendship Day Quotes In Hindi

दोस्ती शहद की तरह होती है

जितनी पुरानी होती है उतनी ही मीठी होती है

भगवान् करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो 

सड़क पर लोग तुझे पिटे और गलती मेरी हो  

दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है 

एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है 

लेकिन दरारें हमेशा मौजूद रहती है

ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहो

दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो

Visit Also : Motivational Quotes for Friends

friendship day quotes for best friend in Hindi 1 - Friendship Day Quotes In Hindi

सच्चे मित्र हृदय में रहते हैं

रक्त जैसे ही तन में बहते हैं

जो किया कृष्ण ने सुदामा से

मित्रता तो उसी को कहते हैं

मिलना नहीं तो फ़ोन ही कर लिया karo

कम से कम अपने दोस्तों की खैरियत ही पूछ लिया करो’

कहते है होसलो से उड़ान होती है

सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है

ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है

जब हमारी दोस्ती में जान होती है

अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं

Awesome Friendship Day Quotes For Best Friend In Hindi

friendship day quotes for best friend in Hindi 2 - Friendship Day Quotes In Hindi

हमारी यारी गणित के zero जैसी है

जिसके साथ रहते हैं

उसकी कीमत बढा देते हैं

अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है 

और उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी

पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी

अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना

क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी

लोग दौलत देखते हैं हम इज़्ज़त देखते हैं

लोग मंज़िल देखते हैं हम सफ़र देखते हैं 

लोग दोस्ती बनाते हैं हम उसे निभाते हैं

Visit Also : Bhai Bhai Status for Friends

friendship day shayari 1 - Friendship Day Quotes In Hindi

करनी है खुदा से गुजारिश

तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा

या फिर कभी जिंदगी न मिले

लिखा था राशि में आज खजाना मिलेगा 

गुज़रे एक गली से तो दोस्त पुराने मिल गए

हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं

दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं

हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं

की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है

सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है 

उस से भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना

Friendship Day Quotes in Hindi For All Time friendship day shayari 2 - Friendship Day Quotes In Hindi

खून के रिश्ते जहां साथ छोड़ जाते हैं

वहां परम मित्र नैया पार लगाते हैं

जिम्मेदारियाँ कितनी भी हो मेरे यार

पर तेरी मेरी यारी हमेशा मुकम्मल रहेगी

दोस्त वो है जो हमारी सारी problems सुनेगा 

फिर end में बोलेगा कुछ नहीं हो सकता तेरा

दोस्त भी जरुरी है ज़िन्दगी के सफर में

रात को साथ चाय पीने मेहबूब नहीं जाते

Visit Also : Friends DP for Friendship Day

friendship day shayari hindi 1 - Friendship Day Quotes In Hindi

आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से

कम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते है

बेशक हमारी दोस्ती की माला छोटी है

पर फूल उस में सारे गुलाब रखते है

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं

सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है

दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को

मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

हर कदम पर इम्तेहान लेती है ज़िंदगी

हर वक्त नया सदमा देती है ज़िंदगी

हम ज़िंदगी से शिकवा कैसे करे

आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है ज़िंदगी

छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे

नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें

हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी

तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे

Best Friendship Day Wishes In Hindi With Status

friendship day shayari hindi 2 - Friendship Day Quotes In Hindi

दोस्ती में NO SORRY NO THANK YOU

ONLY चल अपने बाप को मत सीखा

तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी 

क्योंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते

वक्त बदला लोग बदले

नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त 

ऐसा भी नहीं है कि लड़कियों को हीरे सबसे ज्यादा पसंद है 

बल्कि उनके लिए तो सच्चे दोस्त ही हीरे हैं

Visit Also : Friends Group DP for Friendship Day

happy friendship day shayari 1 - Friendship Day Quotes In Hindi

आँसू पोछकर हँसाया है मुझे

मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे

कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से

जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे

कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही

किसी के दिल को सताना हमे आता नही

आप सोचते हैं हम भूल गए आपको

पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही

गीत की जरूरत महफिल में होती है

प्यार की जरूरत दिल में होती है

बिन दोस्त के अधूरी है जिंदगी

क्योंकि दोस्त की जरूरत पल पल में होती है

सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप 

तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप 

आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे 

क्यूंकि Friend तो आखिर हमारे हो आप

Friendship Day Par Shayari

friendship day status in hindi - Friendship Day Quotes In Hindi

अपना तो कोई दोस्त नही है

सब साले कलेजे के टुकडे है

दोस्त भले ही एक हो पर ऐसा हो कि 

जो सिर्फ अलफ़ाज़ ही नहीं ख़ामोशी भी समझ जाये

एक दोस्त वह होता है जो आपके बारे में 

सब कुछ जानता है और फिर भी आपसे प्यार करता है

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे

अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे

Visit Also : Dosti Shayari in Hindi

happy friend day status in hindi - Friendship Day Quotes In Hindi

लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो

कि दोस्त दिल पर सवार हो जाए

हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की 

दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए

जब साथ बिताया समय याद आता है

मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है

कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना

दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है

कभी कभी नहीं हर रोज मिली

जिंदगी से हर एक मौज मिली

बस एक सच्चा दोस्त माँगा था जिंदगी से

मुझे तो कमीनों की फ़ौज मिली

हर वक़्त वादिओं में

महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त

हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं

जो महकेंगे मरते दम तक

Shayri On Friendship

happy friendship day shayari 2 - Friendship Day Quotes In Hindi

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि 

अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती

एक दोस्त हमें वो दुनिया दिखाता है 

जो उसके हमारी ज़िन्दगी में आने से पहले बनी ही नहीं थी

बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त 

कुछ पल की नहीं 

यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल

नहीं होता है और ये सिखाने के लिए

कोई स्कूल नहीं होता है

Visit Also : Latest Name DP

shayri on friendship - Friendship Day Quotes In Hindi

जो आसानी से मिले वो है, धोखा

जो मुश्किल से मिले वो है, इज्जत

जो दिल से मिले वो है, प्यार

और जो नसीब से मिले वो है, यार 

एक ऐसा रिश्ता जो हर वक्त साथ दे

वो दोस्ती है जो नामुमकिन को मुमकिन बना दे

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया

जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है

तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है

वहाँ मेरा ही नाम है

फूलों की दोस्ती से काटों की दोस्ती बेहतर है

जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित करती है

Happy Friendship Day Shayari In Hindi

happy friendship day shayari in hindi - Friendship Day Quotes In Hindi

दौलत से बेहतर तो दोस्त की कमाई है

इनके पास हर मर्ज की दवाई है

दोस्त तो दोस्त होते है ये तो साथ निभाते है

ये तो हर ख़ुशी में रहते है साथ

और गम को तो पास नहीं आने देते है

दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है साहब

मुलाकातें कम होने से

दोस्ती कम नहीं होती

दोस्ती ऐसी हो कि दोस्त धड़कन में बस जाए

सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये 

दोस्ती एक ऐसा तोफहा है जिसका क़र्ज़ आप कभी भी नहीं उतार सकते है।   यह एक ऐसा बंधन है जो हमारे जीवन के ताने-बाने को प्यार, विश्वास, समझ और जीवन के सबसे लम्हो को जोड़ता है। आज के दिन आप अपने दोस्तों को बताएं कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं। हमेशा याद रखें, सच्ची दोस्ती अनमोल रत्न हैं जिन्हें न केवल फ्रेंडशिप डे पर, बल्कि हर दिन मनाया जाना चाहिए।

इसलिए आप हमारी इन शायरी के माधयम सभी मित्रों को मित्रता दिवस की शुभकामनाएँ दे और हमारी ये पोस्ट अपने प्यारे दोस्तों के साथ share भी करे! याद रखिये कि समय बीतता जा रहा है हर गुजरते पल के साथ आपके बंधन मजबूत बनाये, और आपका जीवन प्यार, हंसी – खुशी से अपने जीवन को जिए!

ऐसी ही Shayari और Quote in Hindi में पाने के लिए GYANVAAN को VISIT करते रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button