ShayariQuotes

Best Chai Shayari and Quotes For Tea Lover | चाय शायरी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका फिर से हमारे नए ब्लॉग Chai Shayari में। जैसा कि हम सब जानते है कि चाय दुनिया का सबसे लोकप्रिय पेय है। दुनिया की हो या फिर हमारे देश की, ज्यादातर आबादी में चाय के लिए एक अलग ही दीवानगी है। यहाँ तक कि हमारे दिन की शुरुआत ही चाय की चुस्की के साथ ही होती है। इसलिए आज हम आप के लिए 2 Line Shayari On Chai | Chai Quotes In Hindi में लेकर आये है, वो भी एकदम नयी और अनोखी। यदि आप के TEA Lover है तो अभी share करे अपने दोस्तों और मित्रों के साथ और सबको बताये कि चाय आपके लिए क्या मायने रखती है।

Chai Shayari in Hindi

2 Line Shayari On Chai

जिंदगी को हमसफ़र चाहिए जीने के लिए,

हमें तो चाय चाहिए पीने के लिए

मेरी जान ज़िंदगी चाय की तरह उबल रही है

मगर हम भी हर घूंट का मजा शौक से ले रहे हैं

कल रात मैने एक हसीन ख्वाब देखा,

खुद को चाय की टपरी पर तेरे साथ देखा

सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो

पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं

इक तस्वीर को देख के लगता है सब ठीक है

एक आवाज़ को सुन के लगता है सब अच्छा है

मेरी दिल की दुनिया में सबकुछ बिगड़ा हुआ है

बस एक चाय को देख के लगता है की सब अच्छा है

Visit Also : Special Good Morning Images

चाय शायरी

जीने का मजा है इश्‍क करने में,

पर असली मजा तो तब है,

जब प्‍यार ऐसा मिले जो झिझक न करे,

भरी गर्मी में चाय पीने में

उसे जब देखा जहर मिलाते हुए चाय में

मैंने पिते वक्त फूक मार दी मलाई में

ज़रा सा भी मलाल नहीं था पिते हुए

पगली चाय क्यों खराब की अपनी बेवफाई में

न चांद ला सकता हूं,

न तारे तोड़ सकता हूं

जमीन से जुड़ा आशिक हूं

यार तुम्हारे लिए चाय बना सकता हूं

चाय के नशे का आलम तो कुछ यह है गालिब,

कोई राई भी दे तो अदरक वाली बोल देते है

Best Shayari On Chai

Chai Love Shayari

वो पल भी कोई पल है,

जिस पल तेरा एहसास ना हो,

वो चाय फिर चाय कैसी,

जिसमें तेरे होठों सी मिठास ना हो

मेरी चाय आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई,

कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो

सुबह की चाय और बड़ो की राय,

समय समय पर लेते रहना चाहिए

में सुकून लिखूं तुम गंगाघाट 

समझ लेना, में इश्क़ लिखो 

तुम चाय समझ लेना

Visit Also : Mahakal Status in Hindi

Tea Shayari In Hindi

जो मजा खुल के जीने में है

वो मजा बंदिश में नहीं

जो मजा चाय पीने में है

वो शराब पिने में नहीं

जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं

जैसे शाम ढलती जा रही है,

तुम्हारे संग चाय की तलब,

बढ़ती जा रही है

चाय दूसरी एसी चीज़ है, जिससे आंखें खुलती है

धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है

Chai Quotes In Hindi

Chai Par Shayari

ज़रूरत से ज्यादा

बेमिसाल हो तुम,

थोड़ी सावंली हो,

पर चीज़ कमाल हो तुम

तस्बीरो के साथ इश्क का बहम 

पाल रखा है वो तेरा चाय का झूठा 

कप आज भी सम्भाल रखा है….

हलके में मत लेना तुम सावले रंग को,

दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के

किसी की खैरियत पूछने से

बेहतर है सीधा चाय पूछ लो

Visit Also : Dosti Status in Hindi

Good Morning Tea Shayari

खुद के लिए कुछ दिन अकेले ही जी लेना,

किसी ओर के हाथ की नहीं,

अपने हाथ की चाय बनाकर पी लेना

तुमसे दूरियां क्या बढ़ीं, चाय भी कड़वी लगती है,
तुम्हारे जैसी तो नहीं, पर मैं चाय बनाना सीख जाऊंगा

आज फिर साथ बैठकर चाय का मजा लेते है,

हमारी मोहब्बत को एक नई बुलंदी पर ले जाते है

उफ्फ चाय की तरह चाहा है मैने तुझे,

और तुने बिस्कुट की तरह डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे

चाय पर शायरी

Chai Quotes In Hindi

महंगाई ने आशिकों को मार रखा है,

ये चाय ही है जिसने अभी तक संभाला हुआ है

चाय पीते वक्त चर्चा और,

गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा

हम बिल्कुल नहीं करते है,

इसलिए खुश रहते है

बाते ना बनाये,

बस चाय का आनंद उठाएं

चाय जैसा किरदार है मेरा,

किसी को हद से ज्यादा पसंद हूँ 

तो किसी को नाम से भी नफरत है

Visit Also : Badmashi Shayari

Tea Shayari

किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,

हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,

वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है

पहले मुझे न तुम पसंद थे ना चाय….

आज दोनों की आदत बन गयी 

इश्क, मोहब्बत, प्यार सब ऐसे जताता हूं,

मैं हर मर्ज़ की दवा सिर्फ चाय बताता हूं

Garam Chai Shayari in Hindi

Shayari On Chai

मोहब्बत हो या चाय,

एकदम कड़क होनी चाहिए

इश्क गर्म चाय और दिल पारले जी,

जीतना डुबो उतना टूटें

सर्दियों के बस दो ही जलवे,

तुम्हारी याद और चाय

दुनियाँ से थोड़े जुदा हैं हम

हमें जुदा ही रहने दो,

हमारे लिए चाय खुदा है,

उसे खुदा ही रहने दो

Visit Also : Attitude Hindi Shayari

Garam Chai Shayari

बिना शृंगार,भोली सी सूरत

हर बात पर सच्ची लगती हो

हाँ तुम हो बिलकुल मेरी चाय के जैसी

मुझे सांवली ही अच्छी लगती हो

एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,

एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है

रिश्तों की चाय में शक्कर

ज़रा माप के ही रखना ऐ

दोस्त फीकी हुई तो स्वाद

नही आएगा,ज्यादा मीठी

हुई तो मन भर जाएगा….

हम तो निकले थे मोहब्बत की तलाश में,

सर्दी बहुत लगी चाय पीकर वापस आ गये

Best Chai Lover Shayari in Hindi

Chai Shayari

मायुश चेहरे तब खिलेंगे जब सभी दोस्त

एक बार फिर चाय पर मिलेंगे

इश्क हुआ था मुझे उससे

उसकी हाथों में चाय देख कर

इश्क़ अगर चाय से हो तो,

हर चाय पीने वाली लड़की कमाल लगती है

चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ,

मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिलीसे जीता

Visit Also : Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

Special Tea Shayari For Lovers In Hindi

मिलो किसी सुबह तुझे जन्नत से मिलाएं

तुझे इस शहर से दूर ले जाकर कहीं 

तुझे चाय पिलायें

जिसका हक़ हैं उसी का रहेगा,

मोहब्बत कोई चाय नहीं जो सब को पीला दें

कुछ तो सर्द सुबह का कोहरा,

कुछ तेरी यादों की धुंध,

गर्म चाय की कुछ चुस्कियाँ,

और ख़यालों में ढेर सारी तुम

आज फिर चाय की मेज़ पर 

एक हसरत बिछी रह गयी,

प्यालियों ने तो लब छू लिए 

केतली देखती रह गयी

Good Morning Tea Shayari

Chai Pe Shayari

ये चाय की लत भी बड़ी खराब है,

तन्हाई में भी दिलाती तेरी ही याद है

इश्क़ और सुबह की चाय

दोनों एक समान होती हैं,

हर बार वही नयापन,

हर बार वही ताज़गी….

वो चाय बहुत अच्छी बनाती है,

एक यही वजह काफी है,उससे मोहब्बत करने के लिए

मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे,

तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे

Visit Also : One Sided Love Shayari in Hindi

चाय पर शायरी

चाय के कप से उड़ते धुंए में

मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है,

तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर,

मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है

चाय का कोई ख़ास वक्त नहीं होता

जिस वक्त चाय मिल जाए वही ख़ास होता है

उसका विरोध करते ना थक पाय..

वो सबको पिला गया मोदी चाय.

हर वक़्त जहन में दर्द, दवा भी नाक़ाम हैं,

हर दर्द को भुला दे, न ही वो चाय की दुकान है

Tea Shayari in Hindi

Chai Lover Shayari

आप अपने मिज़ाज़ को थोड़ा ठंडा ही रखो,

क्योंकि गरम तो मुझे बस चाय पसंद है

चंद लम्हों को सदियों में जीना है, मुझे तुम्हारे होठो से लगी चाय पीना है

ज़िन्हे चाय से लगाव होता है,

उसके दिल में जरूर घाव होता हैं

ऐसी एक चाय सबको नसीब हो,

हाथ में कप ओर सामने हबीब हो

To Stay with Gyanvaan to get more updates and more. 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button