ImagesQuotesWishes

45+ Best Guru Purnima Quotes (Wishes) in Hindi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आप सबका हमारे नए Blog Guru Purnima Quotes in Hindi (03 July, 2023). इस जगत में अगर माता पिता और भगवान् से भी बड़ा किसी का स्थान है तो वो है गुरु। हमारे वैदिक ग्रंथो में गुरु की तुलना ब्रह्मा, विष्णु और महेश से की गयी है। जैसे की महाभारत में बताया है कि यदि आप अपने जीवन में अर्जुन बनना चाहते है तो आप के पास द्रोणाचार्य की तरह एक गुरु अवश्य होना चाहिए, जो आपको ऐसी शिक्षा दे जिसके बल पर आप अपने जीवन के सारे योद्धो में विजय प्राप्त कर सके और अपने सारे शत्रुओ को पराजित कर सके।

इस सारे ब्रह्माण्ड में गुरु ही एकमात्र प्राणी है, जो आपको अंधकार में प्रकाश की ओर ले जाते है। और साथ आपके जीवन की सारी समस्याओं का निवारण करते है। इस सम्बन्ध में संत कबीर ने भी कहा है कि

“गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय”

इसलिए आज ही अपने पूजनीय गुरु को गुरु दक्षिणा के साथ हमारी ये post भी भेंट करे और साथ ही अपने मित्रो और परिजनों के साथ सांझा भी करे।

Quotes On Guru Purnima In Hindi

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः

गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।

गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य

विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं

हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है

Visit Also : Teacher Birthday Wishes

Guru Purnima Quots

गुरु आपके उपकार का,

कैसे चुकाऊँ मैं मोल 

लाख कीमती धन भला..

गुरु हैं मेरा अनमोल…

एक गुरु एक मोमबत्ती की तरह है – यह खुद जलता है

दूसरों के लिए रास्ता प्रकाश करने के लिए

माँ-बाप की मूरत है गुरु;

कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु 

Guru Purnima Wishes in Hindi

Guru Purnima Status In Hindi

क्या दूं गुरु-दक्षिणा

मन ही मन मैं सोचूं

चुका न पाऊं ऋण मैं आपका

अगर जीवन भी अपना दे दूं

दिया ज्ञान का भण्डार हमको

किया भविष्य के लिए तैयार हमको

है कृतज्ञ उन गुरुओ के हम

जो किया ऋणी अपार हमको

गुरु है गंगा ज्ञान की,

करे पाप का नाश

ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम,

काटे भाव का पाश

Visit Also : Guru Bhola Nath Quotes

Guru Purnima Status

 जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,

जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना

आप को ही हमने गुरु है माना

न होते आप तो हम आज क्या होते?

बेमकसद जिंदगी यूंही गुमनामी में बिता रहे होते

हृदय से वंदन करते हैं हम,

हे परम् पूज्य गुरुवर ज्ञानी,

कोई भूल हुई तो माफ़ करो,

हम सब हैं बालक अज्ञानी,

जीवन सफल हुआ हमारा,

सानिध्य आपका पाकर,

अपने श्री चरण हमारे,

रख दो मस्तक पर लाकर

Guru Purnima Images In Hindi With Quots

Happy Guru Purnima Wishes

वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,

गुरू चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,

गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना

वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे

जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही गुरु उद्धार करे

Visit Also : Motivational Quotes in Hindi

Happy Guru Purnima In Hindi

जो फंसा हो जीवन के मझधारों में उसका भी उद्धार हो जाता है,

गुरु के चरणों में जाने से सबका बेडा पार हो जाता है

शिल्पी छैनी से करे , सपनों को साकार 

अनगढ़ पत्थर से रचे , मनचाहा आकार 

माटी रख कर चाक पर , घड़ा घड़े कुम्हार 

श्रेष्ठ गुरू मिल जाय तो , शिष्य पाय संस्कार 

जो बनाए हमे मानव

और दे सही-गलत की पहचान

भाग्य के उन निर्माताओ को

हम करते है कोटी कोटि नमन

Guru Purnima Status in Hindi For WhatsApp

Guru Purnima Quotes

जीवन का पथ जहां से शुरू होता है

वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है

गुरु गोबिन्द दोउ खड़े काके लागूं पाएं

बलिहारी गुरु आपने गोबिन्द दियो बताय 

गुरु बिन ज्ञान नहीं

ज्ञान बिन आत्मा नहीं

ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म

सब गुरु की ही देन हैं

इस पवित्र दिन पर अपने गुरु के प्रति समर्पित रहें और

आपको एक अच्छा इंसान बनाने के लिए उनका धन्यवाद करें

Visit Also : Good Morning God Images

Teacher Guru Purnima Quotes

गुरुजी सिखाया उगली पकड़ कर हमे चलना

गुरु ने बताया कैसे गिरने के बाद सभलना

गुरुजी की वजह से आज हम पहुचे इस मुक़ाम पे

आज के दिन करते हैं अभिनंदन

गुरु” और “सड़क” दोनों

एक जैसे होते हैं ,

खुद जहा है वही पर रहते हैं,

पर दूसरों को उनकीं मंजिल तक

पहुंचा ही देते हैं

मेरे जीवन में कोई अंधेरा नहीं होगा,

जब जब आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की धूप की किरण रहेगी

Guru Purnima Greetings in Hindi

Guru Purnima Greetings In Hindi

गुरु आपके उपकार का

कैसे चुकाऊं मैं मोल

लाख कीमती धन भला

गुरु हैं मेरे अनमोल

हीरे की तरह तराशा गुरु ने,

जीवन को आसान बनाया गुरु ने,

तुमने ही जीवन को राह दिखाई,

तभी जीवन में सफलता आई

गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान

ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान

Visit Also : Hanuman Quotes

Guru Purnima Image In Hindi

जिसके प्रति दिल में श्रद्धा होती है,

जिसकी डाट मे भी एक अनोखा ज्ञान होता है,

जन्म देता है कई बड़ी हस्तियों को,

वो गुरु तो ईश्वर से भी महान होता है

गुरु एक आकांक्षा है,

गुरु एक प्रेरणा है,

गुरु ही सब कुछ है

गुरुजी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बरसता रहे

गुरु इंसान के लिए बैसाखी नहीं, बल्कि एक पुल होता है

Guru Purnima Shayari In Hindi With Pictures

Guru Purnima Shayari In Hindi

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते

कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते

गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,

खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन

गुरू को किया गया प्रणाम

कल्याणकारी होता है

Visit Also : Kattar Hindu Status

Guru Purnima Wishes For Teacher

गुमनामी के अंधेरे में था,

पहचान बना दिया

दुनिया के गम से मुझे,

अनजान बना दिया

उनकी ऐसी कृपा हुई

गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

गुरु आपके उपकार का,

कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?

लाख कीमती धन भला..

गुरु हैं मेरा अनमोल…

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार

हम बने जो आज है ये है आपका उपकार

जीवन में सदा बनाए रखना अपना प्यार

Unique Teacher Guru Purnima Quotes

Guru Purnima Wishes In Hindi

माता-पिता ने जन्म दिया पर

गुरु ने जीने की कला सिखाई है

ज्ञान चरित्र और संस्कार की

हमने शिक्षा पाई है

गुरु से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं है,

गुरु की कृपा से बेहतर कोई लाभ नहीं है

आपसे ही सीखा और जाना,

आप को ही गुरुवर माना

सीखा सब आपसे हमने कलम का आशय भी आपसे जाना

Visit Also : Krishna Images

Guru Purnima Pictures

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण

शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण

वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी

पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि

गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है और

वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है

शांति का पढ़ाया है जिसने पाठ,

अज्ञानता का मिटाया है हमारे जीवन से अंधकार

गुरु से सिखाया है हमें,

नफरत पर विजय है प्यार

Guru Purnima Wishes For Teacher

Happy Guru Purnima Images

आपसे से सीखा और जाना

आपको ही गुरु माना

सीखा सब आपसे हमने

कलम का मतलब भी आपसे जाना

जहां गुरु है, वहीं कृपा है

मां-बाप की मूरत है गुरु!

कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु!

गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से

आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम

Visit Also : Ganesh Shayari

Guru Purnima Quotes In Hindi

जीने की कला सिखाते शिक्षक

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर

मेरे गुरु के चरणों में परनाम,

मेरे गुरु जी कृपा राखियो

तेरे ही अर्पण मेरे प्राण 

If you really like our work, Please check our website regularly.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button