Latest Happy Birthday Chacha Ji Wishes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है Happy Birthday Chacha Ji Wishes in Hindi. जिसे आप अपने चाचाजी के साथ share कर उनके birthday को और भी ज्यादा यादगार बना सकते है।
Happy Birthday Chacha Ji Hindi Wishes

कभी ना टूटे यह रिश्तों की डोर हमारी,
खुशियां मिले आपको प्यारी-प्यारी
मेरे प्यारे चाचा जी को जन्मदिन की शुभकामनाये हो बहुत सारी
हमारे बीच हमेशा चाचा के बीच प्रेम का अटूट रिश्ता रहा है।
हमें अपने प्यार को दिखाने के लिए एक शब्द नहीं कहना है
यह दिन आपके चेहरे पर मुस्कान लाए,
दिल को खुशियों से भर दे।
मई प्रार्थना हमेशा आपके लिए है
प्रिय चाचा, आज आपका दिन है,
इसका पूरा आनंद लें,
लंबा और खुशहाल जीवन जिए।
भाग्यशाली तुम एक और, वर्ष।
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Visit Also : Name DP

बधाई हो जन्मदिन आपका
खुशियों से भरा रहे दिन आपका
बड़ो से आपको आशिर्वाद मिले
धूम धाम से मनाए आज हम जन्मदिन आप का
मैं आपको अपने चाचा के रूप में
पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं।
मुझे आशा है कि आपके पास एक उत्कृष्ट जन्मदिन
और वर्ष का एक महान विशेष समय है
आप हमेशा मेरे सबसे बड़े
गुरु, दोस्त और पिता समान रहे हैं
जिसने हर राह में मेरा मार्गदर्शन किया
हर एक समस्या में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद
मेरे अच्छे सलाहगार हो आप
दिल के बड़े नेक हो आप
आप हो मेरे आदरणीय चाचा जी
मेरे सब से अच्छे मित्र हो आप
Latest Happy Birthday Chacha Ji Wishes in Hindi

प्यास हो बूंद की पर पीने को नदी मिल जाये,
मेरे चाचा को सारे जहाँ की ख़ुशी और दौलत मिल जाये
आपको जिंदगी में इतना प्यार हासिल हो कि हर जन्मदिन पर आप के ऊपर प्यार की बेहिसाब बौछार हो
जब भी मैं उदास होता हूँ तो, चाचू आप सिर्फ आंसू ही नहीं पोछते,
बल्कि आप मेरे चेहरे पर मुस्कान भी लाते हैं.
आप मेरे लिए बहुत ही ख़ास हो चाचू
खुशियों का अंबर मिले
फूलो के जैसे खिलते रहे
जन्मदिन के इस खास पर्व पर
आप को कामयाबी की नई राह मिले
Visit Also : Attitude Shayari For Boys

आपका आशीर्वाद बनाता है
हमारे जीवन को सुखदाइ
आपने इतना कुछ सिखलाया
जिसकी हम न कर सकें भरपाई
साल में आता है एक बार लेकिन खुशियां लाता है हजार,
दुआ है मेरी रब से कि आप यह दिन मनाएं बार-बार
मेरे सबसे बड़े समर्थक होने के लिए धन्यवाद
आप एक सुपर चाचा हैं,
मुझे आशा है कि आप अपने जीवन में
सभी चीजें प्राप्त करना चाहते हैं
आपने मुझे वे सभी जादुई तरकीबें सिखाईं
मेरे प्यारे चाचा को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं
Happy Birthday Chacha Hindi Wishes

आपकी और पापा की दोस्ती
हमारे लिए एक मिसाल है
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे
हमारी यही आस है
लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि
आप मेरे जीवन में किस प्रकार का बॉयफ्रेंड चाहते हैं?
मैं हमेशा उन्हें बताता हूं कि
वह मेरे चाचा की तरह होना चाहिए
बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
आप जियो हजारों साल,
यही है मेरी आरज़ू
मैंने इन वर्षों में कई साल बिताए हैं,
मुझे उम्मीद है कि मैं सभी चीजों को सीखने
और आपकी तरह परिपूर्ण बनने के लिए
बहुत अधिक वर्ष खर्च करूंगा
Visit Also : Mahakal Shayari

भतीजे के संग जब चाचा खेलते हैं तो वो चाचा ही जानते हैं कि
“कैसे वो भतीजे को झेलते हैं”
सपने आपके पुरे हो जाये
जीने की नई राह मिल जाए
मेहनत जो करते हो पुरे दिल से
उस मेहनत का फल आपको मिल जाए
अगर किसी को आप जैसे चाचू मिल जाएं,
तो उसकी लाइफ बेस्ट हो जाए
जान से प्यारे हो आप
सब के लाडले हो आप
आप में सब की जान बसती है
हमारे जिंदगी का एहम हिस्सा हो आप
Best Birthday Wishes For Uncle in Hindi

आपके जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी
आपको जन्मदिन की खुशी, साहस, प्रेम, दोस्ती
और अंतहीन आशीर्वाद की शुभकामनाएं,
आप उन सभी के लायक हैं
एक पिता को, एक महान गुरु को,
मैं ट्यूटर को।
तुम मेरे लिए सब कुछ हो
मेरे प्यारे चाचा जी को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये
चाचा जी आपके जन्मदिन के अवसर पर,
मैं आपको बताना चाहता हूँ कि
आप एक अद्भुत व्यक्ति हैं,
और बहुत अच्छे चाचा है
Visit Also : Beti Ke Liye Shayari

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे
मेहरबानी है खुदा की
जो चाचा आप हमारे हैं
यारो के यार हो आप
दिल से चाचा मेरे दिलदार है
आपके साथ रहना और बातें करना हमेशा खुशियों भरा रहा है
अब मैं उस समय को मिस करता हूं लेकिन जन्मदिन का खास अवसर है
तो आपको ढेर सारी बेस्ट विशेज भेजता हूं
हर सेकंड आपके चेहरे पर मुस्कान रहे,
आप हमेशा गम से अनजान रहें,
जिसके पास रहने से महक उठती है आपकी जिंदगी,
आपके पास सदा वो इंसान रहे
Happy Birthday Chacha Quotes in Hindi

आप जियो करोड़ों साल
साल में दिन हो 50 हजार
आपको जन्मदिन के अवसर पर
भतीजे की तरफ से ढेर सारा प्यार
खुशियां भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हजार दे,
Aapke होठ कभी न भूले मुस्कुराना
Birthday पर ऐसा उपहार दे
आपका जन्मदिन केवल दिन नहीं है
जब आप एक सुपर चाचा हैं
आप हर दिन मेरे महानायक हैं
तुम एक शांत सागर की तरह हो
जो मेरे जीवन के सभी तूफानों को सुचारू कर देता है।
Visit Also : Bete Ke Liye Shayari

हर बात में हंसा दे
हर बात में लॉजिक घुसा दे
मेरे चाचा अनमोल है जो
खुद गलती कर दूसरों को फंसा दे
हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
आप मुझसे बड़े हो और मेरे चाचा हो,
लेकिन मैं आपको अपना एक अच्छा दोस्त मानता हूँ
मस्त मौला है चाचू मेरे
दिल से बड़े आमिर हैं
लड़की मरती है उन पे
देखने में बेमिसाल है
Hindi Birthday Wishes For Chacha Ji

ईश्वर की भेजी अनमोल विरासत हो आप,
हीरे नहीं कोहिनूर हो आप,
दोस्त नहीं भाई हो आप
चाचा जी यह आपके लिए एक और जन्मदिन हो सकता है,
लेकिन मेरे लिए, यह आपके लिए उत्सव का दिन है
मेरी सिर्फ यही इच्छा है कि आपकी सारी इच्छाएं
आपके इस जन्मदिन पर पूरी हो जाएं
कभी चेहरे पर उदासी ना आए आपके
कभी कोई गम ना सताए
जहां भी रखो कदम आप
सफ़लता आपके कदम चूमे
Visit Also : Best Sacchi Dosti Shayari in Hindi

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों का जहान तुम्हे,
अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान तुझे…..
आपके पास इतना बड़ा दिल है
कि सभी के लिए पर्याप्त जगह है।
इसके अलावा, वर्षों से अपने कार्यों से,
आपने मुझे दिखाया है कि
मैं आपके दिल में एक भी बड़ा स्थान रखता हूं
तुम मुझसे बहुत बड़े हो,
लेकिन मैं तुम्हें हमेशा
अपने हरा-भरा दोस्त मानता हूं
आप सिर्फ मेरे चाचा नहीं हो,
बल्कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो
Happy Birthday Chacha Cake Images Wishes

बहुत पसंद है आप हमको
अंकल लगते हैं आप हमारे,
जन्मदिन का अवसर है तो हम
आपके लिए गिफ्ट भेज रहे हैं बड़े प्यारे
आप के जैसा इस दुनिया में
और कोई ना दूजा है
चाचू तो है हीरो मेरे
आप सबसे अच्छे हैं
आज आपका जन्मदिन है और आपको
इसका अधिक से अधिक आनंद लेना चाहिए
क्योंकि आप सबसे अच्छे के लायक हैं
शाम को जब लगती है आपकी महफिल, तो घर में समां बंध जाता है
जब गूंजता है आपका ठहाका, तो कसम से मजा आ जाता है
Visit Also : Mood Off DP

सफल बनो इतने कि
सारी दुनिया हो आप पर फिदा
खुशियां कभी ना हो आपसे जुदा
ऐसा आशीर्वाद दे आपको खुदा
मजाकिया आप का किरदार है
दिल के आप साफ हो
मुसिबत में अगर कोई भी रहे
आप दौड़े चले आते हो
Hindi Birthday Quotes For Uncle

गुलाब की खूबसूरती जैसा हो जीवन तुम्हारा,
बस यही जन्मदिन का मैसेज हमारा
जियो चाचा तुम हज़ारो साल
खुशियाँ हो अपार
ये जन्मदिन हो आपका बेमिसाल
यह एक विशेष दिन है क्योंकि
आज हम आपका खुश जन्मदिन मनाने जा रहे हैं।
आज वह दिन है जब आप अपनी पहली सांस लेते हैं
और पहली बार रोते हैं।
तुम मेरे निकट और प्रिय हो
For more updates Stay with https://gyanvaan.com/