नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए ब्लॉग में जिसमें हम आपके लिए लेकर आये है Best Janmashtami Quotes In Hindi With Shayari, Messages, Wishes and WhatsApp Status. जिन्हे आप पढ़कर बड़े ही उत्साह की अनुभूति करेंगे।
Janmashtami Quotes in Hindi
दूध-दही चुराकर खाये
मटकियाँ वो तोड़ गिराये
रूठ कर राधा से जाए
हर पल उसका जी दुखाये
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे
कृष्ण की है महिमा कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया
Visit Also : Shree Krishna Images For DP
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव
नन्द का दुलारा देवकी का प्यारा यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला वृन्दावन का यारा
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है
Happy Krishna Janmashtami Status in Hindi
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती
छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मैदान गोपाल
मनोहर छवि मुरली वाले की जमुना के तट पे विराजे है
मोर मुकुट माथे पे साजे सब दुःख हर ले जब उसकी मुरलिया बाजे है
Visit Also : Radha Krishna DP
लोगों की रक्षा करने
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
“हे लालों के लाल हमारे प्यारे ठाकुर नंद लाल
बुराई से सबकी रक्षा करो दुखों का तुम करो संहार
Janmashtami Thoughts in Hindi
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को
आओ मिलकर करें उनका गुणगान
जो सबको राह दिखाते हैं
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे मेरी नाव चल रही है
बस होता रहे हमेशा जो कुछ भी हो रहा हैं
Visit Also : Kattar Hindu Status
गोकुल में जिसने किया निवास
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
नन्द के घर बजी है शहनाई
घर में गोपाल ने ज्यों रखें हैं कदम
जय हो सांवली सूरत के गोपाल
जय हो मैया यशोदा के लाल
Janmashtami Wishes in Hindi
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
कृष्णा जिनका नाम है गोकुल ब्रिज जिनका धाम है
ऐसे नटखट श्री कृष्णा को हम सबका कोटि प्रणाम है
Visit Also : Diwali Quotes in Hindi
राधा-राधा जपने से हो जाएगा
तेरा उद्धार क्योंकि यही वही है
वो नाम जिससे कृष्ण को अटूट प्यार
चोरी की हर आदमी करता निंदा घोर
दुनिया को भाया मगर अपना माखन चोर
हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे
माखन के लिए झगड़ जाए
गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए लेकिन सबके रखवाले
तभी तो सब के दुलारे
Quotes On Janmashtami in Hindi
राधा की भक्ति मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
वाह रे मेरे साँवरे
तुँ और तेरा इश्क
जो तुझे जान ले
तुँ उसी की जान ले
Visit Also : Navratri Quotes in Hindi
कन्हिया की महिमा कन्हिया का प्यार
कन्हिया में श्रद्धा कन्हिया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा
Janmashtami Shayari
माखन का कटोरा मिश्री का थाल मिट्टी की खुशबू
बारिश की फुहार राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार
प्यार क्या होता हैं ये दुनिया को जिसने बताया
दिलों के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
उस प्यार के देवता का आज जन्मदिन है
Visit Also : Hanuman Quotes
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे
चरणों में बैठा के तार दे
पीला कपड़ा किया है धारण मोर मुकुट भी पहना हैं
नृत्य करे संग गोपियों के मुरली इनका गहना है
आज मेरे कान्हा आएंगे घर
खाएंगे मेवा-मिश्री संग फल
दूध-दही माखन भी है रखा
सब ले जाएंगे मटकी फोड़ कर संग
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गायें
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें
गाय का माखन यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
हे मन तू अब कोई तप कर ले
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले
Visit Also : Good Morning God Images
दही की हांडी
बारिश की फुहार
माखन चुराने आए नंदलाल
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए
पग -पग वो चला आएगा
खुशियाँ अपने साथ लाएगा
आएगा नटखट नंदलाल
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा
जन्माष्टमी पर अनमोल विचार
राधा की चाहत है कृष्ण
उसके दिल की विरासत है कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है राधे कृष्ण राधे कृष्ण
वृंदावन की खुशबू राधा कृष्ण का प्यार
कन्हैया का नटखट पन मां यशोदा की फटकार
भेंट करता हूं आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
सांवरे श्याम का जन्मदिन है आज
छोड़ दो अपना सारा काम काज
माखन से सजा लो अपनी-अपनी थाल
जिंदगी हो जाएगी सबकी खुशहाल
Visit Also : Ganesh Shayari
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल
किसी के पास ego हैं किसी के पास attitude हैं
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं वो भी बड़ा cute हैं
जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं
कृष्ण जन्माष्टमी पर सुन्दर सन्देश
मटकी तोड़े माखन खाए लेकिन फिर भी
सबके मन को भाए राधा के वो प्यारे मोहन
महिमा उनकी दुनिया गाए
राधे रानी जपो आएंगे बिहारी
संग लाएंगे खुशियां ढेर सारी
To get more updates, please stay with Gyanvaan