QuotesShayari

Best Maa Quotes in Hindi with Heart Touching Shayari and Lines

स्वागत है आपका हमारे नए ब्लॉग में, जिसमे हम आप के लिए लेकर आये है अब तक की सबसे बेहतरीन Maa Quotes In Hindi. जिसमे आप अपनी प्यारी माँ को खुश करने के लिए शायरी व Quotes भेज सकते है। क्योंकी हम सब जानते है कि माँ हमारे जीवन में एक अलग ही महत्त्व रखती है। इस जीवन में माँ के प्यार की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है।

माता हमारी जननी होती है। हमारी माँ हमे हर प्रकार की सहायता करती है। ये हमारे साथ हमारे सभी सुख दुःख में साथ खड़ी रहती है। जितना प्यार हमारी माता जी हमे कर सकती है उतना कोई नहीं कर सकती।  पर आज कल के बच्चे मॉडर्न बनने के चक्कर में ये सोच बैठते है कि उनका बाबू सोना (Girlfriend /Boyfriend) उन्हें ज्यादा प्यार करता है। लेकिन जब सच्चाई सामने आती है तो उनके होश उड़ जाते है। जब उन्हें पता चलता है की उनका बाबू सिर्फ उनका इस्तेमाल कर रहा है तो वो निराश अपने माँ बाप के पास ही जाते है। मेरा आपसे बस यही कहना है कि ऐसी किसी परिस्थिति में जाने से पहले ही आप अपनी माँ की बातो का पालन करे। क्योंकि गलतियां हर किसी से होती है लेकिन माँ का प्यार अपने बच्चो के लिए कभी झूठा नहीं होता है। 

इसलिए आज ही अपनी माँ को ये प्यार भरे सन्देश भेज कर उन्हें भी ये महसूस कराये कि आप उन्हें कितना प्यार करते है। धन्यवाद !

Mother | Maa Quotes in Hindi

mother quotes in hindi 2 - Maa Quotes In Hindi

माँ और क्षमा दोनों एक हैं

क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई

मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई

हम वो बनते हैं

जो हमारी माँ हमें बनाती हैं

माँ की लोरी के समान

दुनिया में दूसरी कोई कला नहीं

ठंडक बन दे माँ तरुवर की छांव

ग़म में छुपाती दे अपने आँचल की छांव

क्यों करते है लोग जन्नत की ख्वाईश

क्या उन्हें घर पर बैठी ममता की मूरत नजर नहीं आई?

उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही

अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी

Visit Also : Birthday Wishes For Mother in Hindi

lines for mother - Maa Quotes In Hindi

जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी

आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी

माँ की ममता: सभी प्यार यहीं से शुरू हैं

और यही पर ख़तम हैं

जब आप अपनी माँ को देख रहे होते हो तो

आप दुनिया के सबसे सच्चे प्यार को देख रहे होते हैं

एक माँ का अपने बच्चों के जीवन पर जो प्रभाव पड़ता है

उसकी कोई गिनती नहीं

जैसे स्वर्ग को जाने वाले रास्तों जैसा कोई नहीं

वैसे ही लाखों रिश्तों में माँ जैसा कोई नहीं

Mother का M का ही महत्व है

इसके बिना तो दुनिया Other है

खूबसूरती को इतनी खूबसूरती से देखा है

जब मैने मुस्कुराती मेरी माँ को देखा है

Quotes On Mother in Hindi

quotes on mother in hindi 2 - Maa Quotes In Hindi

हर बच्चे की पहली टीचर

उसकी माँ ही होती है

दुनिया की कोई दौलत

माँ के दूध का कर्ज नहीं उतार सकती

दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं

जो माँ के रिश्ते से बड़ा हो

आज मैं जो कुछ भी हूँ और जो कुछ बन सकता हूँ

उसके लिए मैं अपनी माँ का एहसानमंद हूँ

आंसू बहा कर मन हल्का करने के लिए

सबसे बेहतरीन जगह माँ की गोद

माँ वो सब कुछ भी समझ लेती है

जो बच्चा बोलता भी नहीं

अगर आप कुछ करने में पहली बार असफल होते हैं

तो उसे उस तरह कीजिए जैसे माँ ने बताया था

Visit Also : Brother And Sister Quotes in Hindi

maa quotes 1 - Maa Quotes In Hindi

मेरी तकदीर में एक भी गम न होता

अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता

दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है

बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है

माँ ने तो गले से लगाकर सुलाया था

पर वक्त ने अंधेरों को गले लगाकर सोना सीखा दिया

घर में सब लोग क्यों न मौजूद हो

अगर माँ न दिखे तो घर सूना लगता है

बच्चे की सबसे पहली शिक्षक

और दोस्त माँ ही होती है

बहुतों ने तो मुझे सिर्फ परखा है

एक माँ ही है जिसने मुझे समझा और जाना है

रब से बस एक ही दुआ है

मुझे हर जन्म में तुम जैसी माँ मिले

Maa Thought In Hindi

maa quotes 2 - Maa Quotes In Hindi

हाथ किसी के सामने मैं फैलाउ यह उसे मंजूर नहीं

मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं

जिस घर में माँ होती है

वहां सब कुछ खुशहाल रहता है

भगवान हर जगह नहीं हो सकते

इसलिए उन्होंने माँ बनाई है

नाम बहुत है मतलब वही एक है

कोई राम’’ बुलाता है कोई अल्लाह’’ तो कोई माँ’’

मेरी हर एक कहानी का किस्सा है

मेरी माँ मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है

एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है

मगर एक अच्छी संतान हर एक माँ के पास कहा होती है

मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है

मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है

Visit Also : Beti Status in Hindi

maa quotes hindi 1 - Maa Quotes In Hindi

मकानों घर की शान का जब भी बटवारा होगा

मां मेरी होगी भाइयों का घर सारा होगा

ममता की छांव में मेरा हर घाव भर गया

मां के रूप में खुदा जो मिल गया

दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है

ये सब मेरी माँ की बदौलत है

मरने से नहीं

मां के बिना जीने से डर लगता है

दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है

लेकिन माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है

मांग लू खुदा से ये दुआ की फिर यही जहान मिले

फिर वही गोद फिर वही माँ मिले

इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से

प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती है

Maa Quotes Hindi

maa quotes hindi 2 - Maa Quotes In Hindi

भगवान और रब से बढ़ कर है

मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ है

माँ को आपकी दौलत नहीं

बल्कि दो पल बात करने के लिए समय चाहिए

घर में एक माँ ही होती है

जो खुद टूटकर भी परिवार को टूटने नहीं देती

ऐसी ख़ुशी की ख्वाईश कभी मत करना

जो आपकी माँ के दिल को दुःख पहुंचाए

जब एक रोटी के चार टुकडे हो और खाने वाले पांच

तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है माँ

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा

रखता हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता हैं

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका

मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे हाथ से रोटी खाई है

Visit Also : Good Morning Images and Wishes

maa thought in hindi 1 - Maa Quotes In Hindi

मेरे उदास मन को भी अच्छे से पहचानती है

वो माँ ही है जो रब से मेरी कामयाबी की दुआएं मांगती है

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन

माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले

जिन बच्चों के सिर पर पिता का हाँथ नहीं होता

उनके लिए उनकी माँ HERO से कम नहीं होती

माँ की ममता से बड़ा

दुनिया में कुछ भी नही हैं

उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती

बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती

मैं करता रहा सैर जन्नत में रात भर

सुबह उठकर देखा तो सर माँ के क़दमों में था

कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे

माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी

Quotes On Mother

maa thought in hindi 2 - Maa Quotes In Hindi

सबसे अच्छी नींद

माँ के गोद में ही आती है

अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा

मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया

माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया

आज मैं जो कुछ भी हूँ

अपने माँ के वजह से

मेरी हर कहानी का शुरुआत और अंत तू है

मेरे हर दिन की सुबह और रात तू है

ये लाखों रूपए मिट्टी हैं उस एक रुपये के सामने

जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी

मां की ममता के सामने फीका यह जहां है

मां तू मान या ना मान तू खुदा से भी महान है

Visit Also : Chai Shayari in Hindi

mother quotes in hindi 1 - Maa Quotes In Hindi

जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं

उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है

माँ का दिल इतना बड़ा है कि

उसमें आपको हमेशा माफ़ी ही मिलेगी

कभी कभी माँ की ताकत

कुदरती ताकतों से भी ज्यादा होती है

माँ तो सिर्फ माँ ही होती है जो हर हाल में पहचान लेती है

कि आंख सोने से लाल हुई है या रोने से

हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं

जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं

तेरे जिक्र सी है खामोशी भी तू खुद ब खुद एक सवाल है

पता नहीं है मां तू क्यों इतनी कमाल है

जिसके सिर पर माँ का आँचल होता है

उसे दुनियां में किसी छत की ज़रूरत नहीं होती है

Mother Love Status in Hindi

quotes on maa in hindi - Maa Quotes In Hindi

माँ सबसे महान शिक्षक है

दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है

माँ वो है जो हर किसी की जगह ले सकती है

लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता

माँ हमारी सबसे पहली सबसे अच्छी

और हमेशा रहने वाली दोस्त होती है

जवानी ढल जाती है प्यार कम हो जाता है और दोस्त भी छोड़ जाते हैं

लेकिन माँ का प्यार कभी कम नहीं होता

माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या न हो

पर दुनिया का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं

क्या रिश्ता है ठंड माँ को लगती है

और स्वेटर मुझे पहना देती है

मेरे जीवन की हर एक कहानी और किस्से की नायक है

मेरी माँ सिर्फ माँ नहीं मेरे लिए भगवान् के बराबर है

Visit Also : Motivational Quotes in Hindi

quotes on mother 1 - Maa Quotes In Hindi

माँ की महोब्बत जैसी भी कोई महोब्बत नहीं

कम से कम उसमें धोखा मिलने का डर तो नहीं रहता

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ

माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ

माँ का दिल वो बड़ा दरिया है

जिसमें दया और क्षमा भरी है

जिंदगी जीने के लिए हमारे साथ कोई मैनुअल नहीं आता

पर माँ का साथ जरूर आता है

माँ कठोर मेहनत करती है खुद महान बनने के लिए नहीं

बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए

एक गुज़ारिश हे ए ज़िन्दगी

तू भी मेरी माँ जैसी बन जा जो मांगू वो मुझे दिया कर

खाली बटवा लिए फिरता हूं फिर भी अमीर लगता हूं

छुपा कर उसमें एक मां की तस्वीर रखता हूं

Some Lines For Mother

quotes on mother 2 - Maa Quotes In Hindi

बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है

अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है

माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

सबसे जरूरी चीज जो एक पिता अपने बच्चों के लिए कर सकता है

वो है उनकी माँ को प्यार करना

माँ वो है जो हमें सबसे अच्छी तरह जानती है

और फिर भी सबसे ज्यादा प्यार करती है

माँ का प्यार वो एनर्जी देता है

जो एक आम इंसान को ख़ास बना देता है

माँ के सामने भगवान भी छोटे पड़ जाते है

और माँ की तपस्या से बड़ी कोई तपस्या नहीं है

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ

माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि फिर से बच्चा हो जाऊँ

Visit Also : Mahakal Quotes

quotes on mother in hindi 1 - Maa Quotes In Hindi

चलती फिरती आँखों से अजां देखी है

मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

बरबाद कर दिया हमें परदेस ने मगर

माँ सबसे कह रही है कि बेटा मज़े में है

माँ के रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता

दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता

इस दुनिया में बिना स्वार्थ से

सिर्फ मां प्यार कर सकती है

हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं

मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था

घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया

माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया

हर मंदिर हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका

दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका

Heart Touching Mother Shayari in Hindi

some lines for mother - Maa Quotes In Hindi

मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है

किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है

मेरे हर कहानी का किरदार तुम हो

मेरी माँ मेरे ज़िंदगी का इतिहास तुम हो

उम्र माँ की कभी बेटे से ना पूछी जाए

माँ तो जब छोड़ के जाती है तो दुःख होता

स्याही ख़तम हो गई माँ लिखते लिखते

उसके प्यार के दासता इतनी लम्बी थी

माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है

जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है

माँ को देखकर मुस्कुरा लिया करो

क्या पता किस्मत में तीर्थ लिखा ही ना हो

To more update please visit Gyanvaan daily

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button