Birthday Wishes ImagesHappy Birthday Wishes

60+ Best Happy Birthday Wishes For Wife in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम लेकर आये है आपके लिए ख़ास Happy Birthday Wishes For Wife In Hindi आपकी प्यारी पत्नी के लिए। इस पोस्ट में हमने आपके लिए बड़ी ही special wishes का संकलन किया है जो कि आपको बड़ा ही पसंद आएगा। क्योकि इस दुनिया में किसी भी पुरुष को सबसे ज्यादा भरोसा होता है तो वो उसे अपनी बीबी से होता है। इसलिए हम जानते है कि आपकी पत्नी का जन्मदिन आपके लिए कितना जरुरी है। आप हमारी Lovely Birthday Messages For Wife In Hindi अपनी पत्नी का birthday अलग तरीके से मना सकते है। 

Funny Happy Birthday Wishes For Wife In Hindi

best birthday wishes for wife in hindi

जन्मदिन की खुशी है,

पर एक बात का गम है,

तुम मांगोगी महंगे गिफ्ट मुझसे,

पर इस बार मेरा बजट कम है

मैंने हमेशा तुम्हारे अपने होने का सपना देखा था,

और जब मैं जागा, तो मुझे एहसास हुआ कि

तुम पहले से ही मेरे हो।

मैं तुम्हारा होना बहुत खुश हूं

मैं बहुत लक्की महसूस करता हूँ

कि मेरे पास तुम जैसी पत्नी है।

तुम लाखों में एक हो और मेरी ज़िन्दगी हो।

तेरे साथ ये जिंदगी पूरी लगती है,

तू न हो तो ये अधूरी लगती है,

एक पल के लिए भी दूरी मंजूर नहीं,

सांसों के लिए हर पल तू जरूरी लगती है

Visit Also : Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

पत्नी के लिए जन्मदिन की बधाई शायरी

भुला देना आप बीता हुआ ये पल दिल में बसानाआप आने वाला कल

खुशी से झूमो उठो आप हर दिन ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका ये जन्मदिन

जिन्दगी तभी खूबसूरत होती है

जब जिन्दगी को खुबसूरत बनाने वाला साथ हो

इस खुबसूरत लम्हे में साथ होने के लिए

तहे दिल से शुक्रिया

हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,

हर पल खुशियों से भरी रहे,

आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,

हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे

तुमसे शिकायत नहीं है कोई, तुमसे गिला भी नहीं करूंगा,

मुस्कुराती रहो हर परिस्थितियों में तुम, तुम्हें दिल खोलकर हैप्पी बर्थडे कहूंगा

पत्नी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

emotional birthday wishes for wife in hindi

कभी कभी जो गगन बरसे,ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,

जो आ जाओगे सामने आप तो, में देख लूंगा आपको आंखें भरके

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं,

आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं,

उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमीं पर लाया था

फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,

सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये नया जन्मदिन,

तहे-दिल से हमने आपको ये पैगाम भेजा है

कुछ लोग प्यार का मतलब ढूढ़ने के लिए किताबें और कहानियां पढ़ते हैं

मेरे लिए सिर्फ तुम्हारी आँखों में देखना ही काफी है

Visit Also : One Sided Love Shayari

romantic birthday quotes for wife in hindi

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,

समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा

मेरे दिल में हुकूमत करने वाली रानी साहिबा को

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ 

वादा सात जन्मों का किया है तुमसे,

मरते दम तक भी इसे तोड़ूंगा नहीं,

परिस्थितियां बेशक कितनी भी बुरी हों,

लेकिन, तेरा साथ कभी छोड़ूंगा नहीं

सुकून मिला है जिन्दगी में तुम्हारे आने के बाद

बदल गयी मेरी जिन्दगी तुम्हे पाने के बाद

मेरी दुनिया से अब निकलकर ना जाना

मैं हंसाने लगा हूँ जमाने के बाद

Special Birthday Message For Wife in Hindi

happy birthday quotes for wife in hindi

जब लिए थे साथ फेरे,

मांग में भरा था सिंदुर तेरे,

हाथ पलड़कर तुने मेरा,

कहा था रहूंगी हरदम साथ तेरे

तुम्हें दिल से जन्मदिन मुबारक करता हूं, आखिर मैं ही तुम्हारा दिलबर जानी हूं,

बस तोहफा इतना न मांगो मुझसे, मैं आम आदमी हूं, न कि अंबानी हूं

हमारी तो मोहब्बत सिर्फ आप हो,

हमारे लबो की हंसी तो बस आप हो,

आपको मिले हर पल में हजारो खुशिया,

क्योकि हमारी तो प्यारी सी जिंदगी बस आप हो

यूं तो साल में दिन बहुत हैं,

लेकिन मेरे लिए यह दिन खास है,

अपने जीवन में कभी उदासी न लाना,

तेरी हंसी सबसे बिंदास है

Visit Also : Dhoka Shayari in Hindi

beautiful birthday greetings for wife in hindi

हर खुशी पूरी हो तुम्हारी,

मैं दिल से यही दुआ करता हूं,

हंस-हंसकर बढ़ाती हो शॉपिंग की लिस्ट,

और मैं रो-रोकर इनका बिल भरता हूं

मुझे परवाह नहीं इस दुनिया की अगर तुम मेरे साथ रहोगी,

हर गम भूल जाऊंगा मैं जब तुम हंसकर मुझे कोई बात कहोगी|

तुम ही हो जिसने बड़े प्यार से मेरी कमियों को दूर किया और मुझे पूरी तरह से बदल दिया

मेरी जिंदगी में आने और

उसे रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया

Unique Happy Birthday Quotes For Wife In Hindi

birthday message for wife in hindi

तुम्हारी खुशी बहुत प्यारी है मुझे,

पर जन्मदिन शब्द सुनते ही अब डर जाता हूं,

मन नहीं करता तुम्हारे साथ बाजार जाने का,

क्योंकि हर बार हजारों का बिल भर आता हूं

दिन खुशी का है और चेहरे पर मुस्कान है,

तुम केक काट रही हो,

उपहार की मांग के साथ,

इधर मेरी जेब कट रही है,

मेरा उसी पर ध्यान है

तारों-सी चमकती रहो तुम,

जिंदगी में कभी भी न कोई परेशानी हो,

तुम्हें मिले लंबी उम्र दुनिया में,

क्योंकि तुम्हीं मेरी पूरी कहानी हो

सूरज अपनी रौशनी भर दे जीवन में आपके

फूल अपनी खुशबु भर दे जीवन में आपके

आप बस हमेशा रहो खुश

इतनी खुशियाँ आये जीवन में आपके

Visit Also : WhatsApp DP Radha Krishna Serial Images

special birthday messages for wife in hindi

सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,

बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,

वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको,

फिर भी कहते है मुबारक हो

आपको यह जन्मदिन…..

दुर है आपसे बहुत, पर ये दिल तो आपके ही पास है.

जिस्म पड़ा है यहां, पर हमारी रूह तो आपके ही पास है.

जन्मदिन है आपका, पर जशन हमारे ही पास है.

जुड़े हैं हम एक-दूसरे से,

पर फिर भी आप हमारे पास हो और हम आपके पास हैं.

रिश्तों की अहमियत मुझे तुमने सिखाई है,

उजड़ी हुई दुनिया फिर से तुमने बसाई है

ऐ खुदा, एक मन्नत है हमारी,

मेरी जान जन्नत है हमारी,

चाहे हम हो ना हो साथ उनके,

पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी

Emotional Birthday Wishes For Wife In Hindi

birthday message for wife in hindi

बदलती फिजाओं का कभी ऐतबार मत करना,

आंधियों को थामने का कभी इख्तियार मत करना,

जो भी हो पसंद ले आ खुद जाकर,

तोहफा लाऊंगा तेरे लिए यह इंतजार मत करना

तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी तकलीफों से न कोई वास्ता हो,

तुम चलो जिस भी रास्ते से वो कामयाबी का ही रास्ता हो

मैं हमेशा से तुमसे ही शादी करना चाहता था

और हमेशा के लिए तुम्हारा हो के रह जाना ही मेरा सपना है

मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,

तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,

खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,

बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं

Visit Also : Dosti ShayariHindi heart touching birthday wishes for wife

बारिश के पानी में कागज की कश्ती है,

ये दुनिया महज एक ख्वाबों की बस्ती है,

हजारों तारे सो गए आसमां की कब्र में,

हमारी जान के लिए हमारी जान भी सस्ती है

इस जन्मदिन पर तुमको अनोखा उपहार देता हूं,

तुम्हारे कदमों में अपना पूरा संसार देता हूं,

रहूंगा सदा मैं बनकर तुम्हारा,

तुम्हें फिर से अपना इकरार देता हूं

तुम्हे मिले दुनिया की हर ख़ुशी

तकलीफों से न हो कोई वास्ता

तुम चलो जिस भी रस्ते से

वो कामयाबी का ही हो रास्ता

चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,

मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,

हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,

मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए

Romantic Beautiful Birthday Greetings For Wife In Hindi

unique birthday wishes for wife in hindi

गजब रिश्ता है दुनिया में पति-पत्नी का,

हर हाल में भी इसको निभाना पड़ता है,

हाथ खाली हो और जेब में बेशक पैसे न हों,

पर उधार लेकर भी गिफ्ट लाना पड़ता है

यह वह दिन है जब आपके सपने सच होंगे

आपका जीवन प्यार और खुशियों से भरेगा

मैं तुमसे प्यार करता हूँ और हमेशा करता रहूँगा

पूरी हो इस जन्मदिन पर आपकी हर एक तमन्ना

मेरी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना

चांद से सिफारिश,

सूरज से गुजारिश,

लंबी हो उम्र आपकी,

बस इतनी सी है ख्वाहिश

Visit Also : Love DP

surprise birthday wishes for my wife in hindi

चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,

जब भी सामने आता है,

दिल बाउंड्री पार चला जाता है

आसमां में जब तक सितारे हों,

वादा करो हम दोनों एक-दूसरे के सहारे हों,

बांट लेंगे एक दूसरे का गम मिलकर,

बेशक मुश्किलें कितनी भी हमारे किनारे हों

दिन पर दिन आपकी खुशियां हो जाए डबल

 हो जाये गायब ज़िन्दगी से आपके सारे ट्रबल

 खुदा रखे आपको हमेशा फाइन और फीट

 हो जन्मदिन तुम्हारा वंडरफुल और सुपर डुपर हिट

दुआ करते है हम सर झुका के

हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें,

अगर आपकी राह में कभी अंधेरा आए

तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये

Hindi Heart Touching Birthday Wishes For Wife

lovely birthday messages for wife in hindi

चांद में दाग है, सूरज में आग है,

मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है

अगर मुझे कोई वरदान मिलता तो मैं लम्बे जीवन का मांगता

क्योंकि मेरी ये ज़िन्दगी तुम्हे ये बताने के लिए कम है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ

तोहफे में क्या दूं तुम्हें,

ये अब तक सोच नहीं पाया हूं,

तुमने फूल की हसरत जताई थी,

मैं तुम्हारे लिए फूलगोभी ले आया हूं

तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम

मैं खुशकिस्मत हूँ की मुझे तुम्हारे जैसी

चाहने वाली पत्नी मिली

Visit Also : Good Morning God Images

पत्नी के लिए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

नोक-झोंक में गुजरता हर इतवार है,

सिर चढ़ा न जाने कैसा ये खुमार है,

इश्क है तेरा या फिर वायरल बुखार है,

भूलना चाहूं फिर भी याद रहे जन्म दिन तेरा,

यही तो असल पति-पत्नी का प्यार है

मेरा प्यार तुम, संसार तुम

मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम

यह डोर सदा मजबूत रहे

हो जीवन का आधार तुम

हर राह आसन हो,

हर राह पे खुशिया हो,

हर दिन ख़ूबसूरत हो,

ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो

सोचता हूं मैं अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे नाम कर दूं,

तुम्हारे नाम अपनी सुबह और पूरी शाम कर दूं,

अगर कोई पूछेगा कि कितनी मोहब्बत है तुमसे,

मैं अपनी मोहब्बत का ऐलान सरेआम कर दूं

पत्नी के जन्मदिन की बधाई शायरी

birthday wish for wife in hindi

तेरे आने से जीवन में बहार हो गई,

खुशी मिली इतनी की बेशुमार हो गई,

मोहब्बत मिली बेपनाह तुझसे मुझको इतनी,

कि एक बार फिर ये जिंदगी उधार हो गई

ये दिन, महीना, तारीख जब जब आयी

हम ने कितने प्यार से जनम दिन की महफिलें सजायी,

हर शम्मा पर नाम लिख दिया प्यार का,

इस की रौशनी में चाँद जैसी आपकी सूरत है समायी.

हो पूरे दिल की इक्छा आपकी, मिले खुशियों का खूबसूरत जहाँ आपको,

जो भी मांगो आप खुदा से आज वो सभी खवाहिश पूरी हो आपकी।

हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,

 ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाईयों से

 हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका

 है दुआ यही दिल की गहराई से 

तुम मेरी ज़िन्दगी की रौशनी हो और तुम्हीं से मेरा हर दिन ख़ास होता है

जैसे जैसे समय गुज़र रहा है मैं तुमसे और प्यार करते जा रहा हूँ

Stay with gyanvaan to get more update. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button