Birthday Wishes ImagesHappy Birthday Wishes

Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi With Quotes and Status

आज हम आप के लिए लेकर आये है Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi जो कि आपको आपके भाई के जन्मदिन को और बेहतर तरीके से मनाने में मदद करेगा। जैसा कि हम सब जानते है कि भाई का जन्मदिन भाई और बहन के लिए एक बड़ा की ख़ास महत्व रखता है क्योकि जो बाते हम अपने माता पिता और बहन से नहीं कर सकते वो हम अपने प्यारे भाई से कर सकते है।

तो अपने भाई के इस जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामना सन्देश देने के लिए choose कर अपनी पसंदीदा Wish और उन्हें भेजें। साथ ही ऐसी और post के लिए https://gyanvaan.com/ को रेगुलर visit करते रहे।

bhai ka birthday shayari

भाई है तू मेरा सबसे न्यारा,

मुबारक हो तुझे जन्मदिन यह प्यारा,

नज़र न लगे खुशियों को कभी तेरी,

ना गम की कोई शिकन आये उस चेहरे पे,

जो है इस दुनिया में सबसे प्यारा

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,

हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं

छोटी से लेकर हर बड़ी जिम्मेदारी को निभाता है

खुशनसीब होता है वो जो तुम जैसा भाई पाता है

heart touching birthday wishes for brother in hindi

सब से अलग हैं मेरा भैया,

सब से प्यारा है मेरा भैया,

कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया…

Visit Also : Good Morning God Images

खुशियों का खजाना हैं मेरा भाई,

मेरे हर दर्द की दवा हैं मेरा भाई मेरा भाई मेरा हीरो हैं….

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,

ख्वाईशो से भरा हो हर पल,

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल…

Happy Birthday Shayari For Brother

happy birthday wishes in hindi for brother

हर लम्हा आपके होंठो पर मुस्कान रहे,

हर ग़म से आप अन्जान रहे,

जिसके साथ महेक उठे आपकी जिंदगी,

हमेशा आपके पास वो इन्सान रहे

दुनिया के सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन की बधाई!

आपका दिन उतना ही शानदार हो जितने आप हैं

यूं ही बना रहे हम दोनों भाईयों का साथ हमेशा,

कोई भी बला ना आये तुम्हारे पास,

आज हमारे लिए दिन है बहुत खास

मुबारक हो  आपको  आपका ये  जन्मदिवस  आज 

happy birthday wishes for brother in hindi

चांद से चांदनी लाए हैं,

बहारों से फूलों के साथ खुशबू लाए हैं,

सजाने आपका जन्मदिन हम,

दुनिया की सारी खुशियां लाए हैं

Visit Also : Lord Shiva Quotes

हँसते रहो तुम हर पल हर दिन

आपका जीवन गुलजार रहे

जीवन में सदा खुशियों की बौछार रहे

मुझे जितनी सफलता मिली इसके कारण हो तुम्,

तूम हमेशा मेरे पीछे थे और मेरा सपोर्ट किये…

Happy Birthday Images For Brother

happy birthday bro images

फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,

खुशिया चूमे कदम तुम्हरा…

बस यही है बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा

भाई मेरा सहारा हो तुम,

हर मंजिल का किनारा हो तुम,

कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,

जो भी हो भाई बस तुम ही हो

जब तक सूरज चांद रहेगा,

भाई तेरा बर्थडे याद रहेगा,

बस तू पार्टी देना मत भूलना

happy birthday bhai quotes in hindi

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,

मुबारक हो भाई आपको जन्मदिन,

तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है

Visit Also : Good Morning Images

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,

ऐसी दुआ करते है,

कि हर मुश्किल हो आसान आपका

जन्मदिन का नया दिन नई सौगात लेकर आया है,

खुशियों की बरात लेकर आया है,

जहां कामयाबी दुल्हन की तरह आएगी,

और मेरे भाई की माथे पर तिलक लगाएगी

Birthday Whatsapp Status For Brother

happy birthday shayari for brother in hindi

दीपक में अगर रोशनी न होता,

तो अकेला मैं इतना मजबूर न होता,

हम भाई को खुद बर्थडे विश करने आते,

अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,

खिलते रहे आप लाखों के बिच,

रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,

जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच

जन्मदिन मुबारक हो भाई

हर डगर आसान हो

हर डगर पे खुशियाँ हो

हर सुबह खुबसूरत हो

हर दिन मेरी रब से दुआ हो

ऐसा आपका हर जन्मदिन हो

brother birthday quotes in hindi

मेरी गुड मॉर्निंग भी तुम, गुड नाइट भी तुम,

कैसे भूल जाऊं जन्मदिन तुम्हारा,

मेरे सबसे प्यारे भाई हो तुम

Visit Also : Attitude Shayari

खुश नसीब हूँ मैं,

जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं,

चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं

हर डगर आसान हो, हर डगर पे खुशियाँ हो, हर सुबह खुबसूरत हो,

हर दिन रब से मेरी दुआ हो, ऎसा आपका हर जन्मदिन हो 

Birthday Quotes For Brother In Hindi

birthday wishes for brother in hindi

ना आसमान से टपके हुए हो,

और ना ऊपर से गिराए गए हो.

कहाँ मिलते हैं आप जैसे भैया,

आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो

ख़ुशी से बीते हर दिन

हर सुहानी रात हो

जिस तरफ आपके कदम पड़े

वहां पर फूलों की बरसात हो

कोई गम न तुम्हें सताएं,

भगवान बलाओं से बचाए,

मेरे भाई को अवतरण की शुभकामनाएं

happy birthday images for brother

जन्मदिन का हर लम्हा मुबारक हो आपको,

खुशियों की हर सौगात मुबारक हो आपको,

आंखों में बसे सारे ख्वाब पूरे हो आपके,

तहे दिल से जन्मदिन मुबारक हो भाई आपको

Visit Also : Badmashi Shayari in Hindi

भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ,

कि तुम जैसा भाई उसने मुझे दिया है

एक इशारे में तेरे मै जान लुटा दूंगा, तेरे ख्वाबो को हकीक़त मै बना दूंगा

Heart Touching Birthday Wishes For Brother In Hindi

birthday wishes for bhai in hindi

ना कोई गिला है ना कोई शिकवा है,

बस तुम सलामत रहो भाई यही दुआ है

हो पूरी दिल की हर खवाहिश तुम्हारी

ओर खुशियों का जहां मिले तुम्हे,

अगर आज मांगो तुम आसमाँ का तार,

तो खुदा दे देगा सारा आसमान तुझे

कोई गम न तुम्हें सताएं,

भगवान बलाओं से बचाए,

मेरे भाई को अवतरण की शुभकामनाएं

birthday shayari bhai

सोमवार – रविवार ना हो चलेगा,

लेकिन भाई का बर्थडे जरूर मनेगा

Visit Also : Status for Beti

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।

जन्मदिन मुबारक हो भाई

मेरे प्यारे भैया, जियो हजारों साल,

जन्मदिवस पर खुशियां मिले हजार,

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भैया

Happy Birthday Wishes For Bhai

birthday WhatsApp status for brother

मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो,

मिले आपको सब कुछ,

चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो

सबसे अलग है मेरा भैया,

सबसे निराला है मेरा भैया,

कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती है जहाँ में,

मेरे लिए खुशियों से कीमती है मेरा भैया

मोमबत्ती की रोशनी जैसी रोशन रहे जिंदगी आपकी,

इस केक की मिठास जैसी मीठी हो मुस्कान आपकी !

Happy Birthday Bhai

bhai ke birthday ke liye shayari

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे,

चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,

देता है दिल ये दुआ आपके

ज़िन्दगी में आपके हर दिन,

खुशियों की बौछार हो

Visit Also : Bete ke Liye Shayari

दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,

मेरे जीवन का सहारा हो तुम,

खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,

दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे

आज दिन फिर खुशियों का आया,

आज जन्मदिन मेरे भाई का आया,

दुआ है रब से यह दिन हर साल यूं ही आता रहे !

Happy Birthday Brother

Happy Birthday Bhai Quotes

best birthday wishes for bhai

रिश्ता हम भाई बहन का,

कभी मीठा कभी खट्टा,

कभी रूठना कभी मनना,

आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,

तो लाना बड़ा सा केक,

एक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये हमारा….

खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं,

चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं…

हम लड़ते जरूर हैं लेकिन मैं तुम्हें,

दिल से प्यार करता हूँ !

मेरे प्यारे भाई तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो !

Happy Birthday Brother

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button