50+ Happy Birthday Wishes for Jiju with Quote and WhatsApp Status
Happy Birthday Wishes for Jiju from Sali and Sala : जैसे भाई, बहन, माता और पिता हमारे लिए परिवार के जरूरी है वैसे ही जीजा जी भी हमारे हिस्से का एक ही हिस्सा होते है। कभी कभी तो एक एक जीजा अपने भाई से ज्यादा भरोसेमंद साथी होते है। आज हम आपके लिए इस blog के माध्यम से आपके प्यारे जीजू के लिए जन्मदिन के बधाई सन्देश लेकर आये है, जिन्हे आप उनके साथ share कर Jija के birthday और भी ज्यादा special बना सकते है।
Happy Birthday Wishes For Jija With Quotes
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
मैं तो कुछ नहीं दे सकता देने वाला लंबी उम्र दे आपको….
आसमान का चाँद आपकी बाँहों में हो,
आप जो चाहे वो आपकी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो आपको निगाहों में हो
Visit Also : Latest Love DP
एक दुआ, माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप
मुस्कुराएँ दिलो जान से
दिन पर दिन आपकी खुशियां हो डबल
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से आपके सरे ट्रबल
खुदा रखे आपको हमेशा खुश और फिट
हो जन्मदिन आपका सुपर डुपर हिट
Birthday Wishes For Jiju Whatsapp Status
जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
दूं क्या उपहार आपको,
बस प्यार से स्वीकार कर लेना,
बहुत सारा प्यार आपको जीजाजी को जन्मदिन मुबारक हो…
जीवन के हर पहलू में आपको सफलता मिले,
ऐसी शुभकामनाओं के साथ मैं आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई देता हूँ
Visit Also : Instagram DP for Girls
रास्ते हमेशा गुलजार रहे,
चेहरे पर सदा मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे
आपके जीवन में कोई ना आए मुश्किल,
सदा प्यार से भरा रहे दिल,
रहो सबसे हिलमिल कर,
खुदा बनाया आपको सबसे काबिल
Birthday Quotes For Jiju
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान ज़िन्दगी में इतना हसाए आपको
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जीजा जी
भगवान करे आपको जिंदगी की हर खुशी मिले
Visit Also : Best Attitude Quotes For Boys
चांद से चांदनी लाये हैं,
बहारों से फूलो के साथ खुशबू लाये हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम
दुनिया की सारी खुशियां लाये हैं
खुशियों का खजाना हो आप
हर वक्त रहते हैं आप राजी
बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
देता हूँ मैं आपको जीजाजी
Birthday Wishes For Jiju From Sali
जीजा के बिना जीवन लगता है खाली,
जीजा हो तो हर वक़्त मुस्कराती है साली
मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बहन की शादी आप जैसे शानदार व्यक्ति से हुई है
मेरी तरफ से आपको अवतरण दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Visit Also : Cool Attitude Quotes
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ
और जो तुम चाहो रब से
वो पल भर में मंज़ूर हो जाय
प्यार भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
Happy Birthday Jiju Wishes
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको
हमारे प्यारे जीजा जन्मदिन मुबारक आपको
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आने वाला कल
Visit Also : Attitude Shayari With Quotes
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और लेकर आये ढेर सारी खुशियों की बहार
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार
दूर हैं तो क्या हुआ,
आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो
हमें याद है क्यों जीजू ठीक कहा ना
Happy Birthday Jiju Images
आप रहो जीवन में इतने खुश कि सारी दुनिया हो आपकी दिवानी,
जन्मदिन का शुभ अवसर आया है तो यह घड़ी है बड़ी सुहानी,
अभी तो सफर शुरू हुआ है जीवन का
लंबी रेस है आपको लगानी,
आएगी जीवन में हजार मुश्किल है लेकिन हर हाल में उनसे है पार पानी
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो
आपके साथ का एहसास इन फ़िज़ाओं में हो
यूँ ही सदा रहे होंठों पे मुस्कराहट,
इतना असर मेरी दुआओं में हैं
Visit Also : Good Night Images
चेहरा खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम रोशन रहे ‘आफताब‘ की तरह,
गम में भी हँसते रहे फूलों की तरह,
आपका हर दिन हो आज की तरह
आप जैसे महान जीजाजी ही मुझ जैसी महान साली की महान बहन को झेल सकते हैं
Happy Birthday Jija Ji Shayari
पूरी उम्र मिले आपको प्यार ही प्यार,
सदा रहे जीवन में खुशियों की बहार,
कभी ना टूटे आपका और मेरी बहन का करार,
आप है मेरे सबसे अच्छे यार
आप हमेशा खुश रहे खुदा करे
मेरा दिल यही दुआ हर बार करे
आप के होठ मुस्कुराते रहे सदा
आप की आँखे सदा ही हँसा करे
Visit Also : Best Brother And Sister Quotes
हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….
आप हमारी फैमिली का एक बड़ा हिस्सा है और उससे भी ज्यादा मेरे दिल का
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की सर्वश्रेष्ठ शुभकामनाएं
Happy Birthday Jija G Wishes and Status
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको
Happy Birthday Jija Ji
Happy Birthday Jiju
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये मेरे प्यारे जीजा को
2 Comments