Birthday Wishes ImagesHappy Birthday Wishes

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | जन्मदिन की बधाई सन्देश हिंदी

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे नए ब्लॉग जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं में। आज हम अपने इस blog में आप के लिए लेकर आये है दुनिया के सबसे ज्यादा प्रचलित जन्मदिन के बधाई सन्देश जिन्हे आप अपने मित्रो, दोस्तों, सहकर्मी, परिवार के सदस्यों के साथ Share कर सकते है और उनके जन्मदिवस को चार नए चाँद लगा सकते है।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

birthday status hindi for WhatsApp

खिलते फूलों की रिदा हो जाए,

हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,

मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,

इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए

उगता हुआ सूरज आपको आशीर्वाद दें, 

खिलखिलाते हुए फूल आपको खुशबू दें, 

परेशानिओ में प्रभु हमेशा आपका साथ दे,

ऐसी है मनोकामना

भगवान करे आप Enjoyment से

भरपूर और Smile से अपना

आज का दिन Celebrate करो,

और बहुत सारी surprises पाओ

Visit Also : Happy Birthday Dada Ji Wishes

Visit Also : Birthday Wishes For Teacher In Hindi

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

बुलंद रहे सदा आपके सितारे,

टलती रहें सदा आपकी बलाएं,

इसी दुआ के साथ आपको,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जीवन का हर पल सुख दे आपको,

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,

जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,

दुआ करते है खुदा वो जिंदगी दे आपको 

खुशियों से बिते हर दिन,

 हर सुहानी रात हो…

 जिस तरफ पड़े आपके कदम –

 वहाँ पर फूलों कि बरसात हो

जन्मदिन की बधाई सन्देश

happy birthday status hindi

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,

मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,

ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं

कि सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

तारों ने गगन से सलाम भेजा है,

खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी,

हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है

जिंदगी का हर दिन खास हो आपका,

हर खास लम्हा मुबारक हो आप,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,

वो तमाम खुशियों की सौगात मुबारक हो आपको

जरूर आपको किसी ने दिल से पुकारा होगा

एकबार तो चांद ने कभी आपकों निहारा होगा

मायुष हुए होंगे सितारे भी उस दिन

खुदा ने जब जमीन पर आपकों उतारा होगा

Visit Also : Birthday Wishes For Wife in Hindi

Visit Also : Birthday Wishes for Son in Hindi

janamdin ki hardik shubhkamnaye

एक तुम हो कि कितने अच्छे हो,

एक तुम हो कि कितने प्यारे हो,

एक तुम हो कि कितने सच्चे हो और,

एक हम हैं कि झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं

आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”

 क्यूँकि आप होते हैं सबके

 दिल के “पास”

और आज पूरी हो आपकी

 हर “आस”

इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,

की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,

तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,

और जो तुम चाहो रब से,

वो पल भर में मंज़ूर हो जाये

नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,

पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,

बदल जाये तो बदले ये ज़माना,

हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे

Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye

birthday shayari in hindi

हर जगह खुशियां मिले आपको

चाहे आप चले जाएं देश या विदेश,

आपके जन्मदिन पर प्यार भरा है

आपके लिए यह शुभकामना संदेश

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,

खुशियाँ चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और, आशीर्वाद हमारा 

भगवान करे आपकी आने वाली ज़िन्दगी खुशहाल हो

और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ

आज आप को कुछ बताना है,

खूब सारी खुशियों को आप पे लुटाना है,

बना के आपका दिन खूबसूरत, हर पल को

आपके साथ बिताना है

Visit Also : Romantic Birthday Wishes For Husband In Hindi

Visit Also : Birthday Wishes For Father In Hindi

जन्मदिन की शुभकामनाएं नाम सहित

तेरा चेहरा जब सामने आया,

मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,

शुक्र करता हूँ मैं उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया

तौहफा में तुझे आज मेरा दिला ही देता हूँ,

ये हसीन मौका गवाना नहीं चाहता हूँ,

अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,

और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ

हर दिन उत्साह में दुगुना जोश आए,

आपके जीवन में प्यार आये,

जन्मदिन की मुबारक हो आपको

आप पर हमें बहुत प्यार आये

ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,

उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,

दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,

की उसको गिले की कोई वजह न दे….

जन्मदिन की शुभकामनाएं नाम सहित

Happy Birthday wishes in Hindi

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को

आपको जीवन में वो सब कुछ हासिल हो,

जिस की आप कामना करते हैं

आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,

जहां के सारे नजरों की कसम,

आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा

गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके,

खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके,

मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही 

और हम बने रहे दिल  में आपके

Visit Also : Birthday Wishes For Daughter In Hindi

Visit Also : Birthday Wishes for Mama Ji in Hindi

जन्मदिन की बधाई सन्देश

जिस दिन आप ज़मी पर आये ये आसमा भी खूब रोया था

आखिर उसके आंसू थमते भी कैसे,

उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,

खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,

जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,

फूलों ने कहा खुश्बू से

खुश्बू ने कहा बादल से

बादल ने कहा लहरों से

लहरों ने कहा सूरज से

और बाद में हमने कहा आपकों दिल से

हंसते रहें आप करोड़ों के बीच,

खिलते रहें आप लाखों के बीच,

रोशन रहें आप हजारों के बीच,

जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच 

Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari

happy birthday wishes in hindi shayari

आकाश में जो इतने तारे,

की अंधेरो का नाम न हो,

आपके जीवन में हो इतनी खुशियां,

की आपके जीवन में गमो का नाम न हो

जीवन में मिले खुशियाँ अपार रोज रोज मिले नये समाचार

आपके इस जन्मदिवस पर करें हार्दिक शुभकामना स्वीकार

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,

तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,

दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,

खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका

जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,

ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,

यही दुआ है मेरी रब से

Visit Also : Birthday Wishes For Bhabhi in Hindi

Visit Also : Birthday Wishes For Sister In Hindi

जन्मदिन शायरी

दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको,

खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको

आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान दुआ है,

उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान

आपके आने वाले साल के लिए मैं आपकी ख़ुशी और तरक्की की कामना करता हूँ

ईश्वर हमेशा आप पर ऐसे ही प्यार और स्नेह बरसाते रहें

बार बार यह दिन आए,

बार बार यह दिल गाये,

तू जिए हज़ारो साल,

यही है मेरी आरज़ू

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

 खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,

कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

 ऐसा आने वाला कल मिले आपको…

Happy Birthday Quotes In Hindi

happy birthday shayari in hindi

ऊगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,

मैं तो कुछ दे नहीं सकता,

देने वाला लंबी उम्र दे आपको

तुम जियो हजारो साल,

साल के दिन हो पचास हजार

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

यही दुवा करता हूँ खुदा से,

आपकी ज़िंदगी में कोई गम न हो,

जन्मदिन पर मिले हज़ारों खुशियां,

चाहे उनमें शामिल हम न हो

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,

भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हे,

बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,

लाखों लाखों प्यार तुम्हे 

Visit Also : Happy Birthday Wishes for Jiju

Visit Also : Birthday Wishes For Brother In Hindi

happy birthday quotes in hindi

तुम देखो अनगिनत मौसम

जीवन की इस फुलवारी में

दुखों से न हो नाता

जीवन की क्यारी में

सर झुका कर दुआ करते है हम,

आप अपनी हर मंजिल को पाएं,

अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा भी छाए,

तो खुदा रौशनी के लिए हमको जलाए

सदा सूरज की तरह चमके आप

अनंत खुशियों से भरा हो जीवन,

हजारों साल उम्र हो आपकी

सदा जवान बना रहे आपका तन

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह|

नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,

दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,

अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,

Happy Birthday Status Hindi

best birthday wishes in hindi

सफलता उन्हीं को मिलती है

जो मेहनत करते हैं लगातार,

आया है आपका जन्मदिन

मैं भेज रहा हूं ढेर सारा प्यार

भगवान करे आपके जीवन की यादें,

आपके बर्थडे केक की तरह ही मीठी हों

आपका जन्मदिन आपके लिए यादगार हो

भाई है तू मेरा सबसे न्यारा,

मुबारक हो तुझे जन्मदिन यह प्यारा,

नज़र न लगे खुशियों को कभी तेरी,

न गम की कोई शिकन आये उस चेहरे पे,

जो है इस दुनिया का सबसे प्यार

Life का हर Goal रहे आपका Clear,

 तुम Success पाओ Without any Fear

 हर पल जियो Without any Tear,

 Enjoy your day my Dear

Visit Also : Birthday Wishes For Mother in Hindi

Visit Also : Birthday Wishes For Chachi Ji in Hindi

janmdin ki badhai

हमारी दुआ है कोई गिला ना हो,

वो गुलाब जो आजतक खिला ना हो,

आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,

जो आजतक कभी किसी को मिला ना हो

क्या तारीफ करूं आपकी

आप तो महान हस्ती है,

असली जीवन वही लोग जीते हैं

जिनके जीवन में जिंदा मस्ती है

सूरज रोशनी लेकर आया

और चिड़िया ने गाना गाया

फूलों ने हंस हस कर बोला

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया

आपकी आँखों में सजे हैं जो सपने,

दिल में छुपी हैं जो अभिलाषाएँ,

इस जन्मदिन पर सच हो जाएं,

यही है हमारी शुभकामनाएँ 

WhatsApp Birthday Status Hindi

birthday status hindi

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,

भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,

आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे

हमेशा की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहो

तुम्हारा आज का दिन और आने वाला साल खुशिओं भरा हो

ऊपर वाला हमसे भी पहले

आपकी दुआ कबूल करे,

आपकी उम्र बढ़ती रहे

लेकिन इसी तरह जवान दिखती रहे

जब से आये हो तुम मेरी जिंदगी में, हमें ख़ुशी बेपन्हा मिली है,

तुमसे पा कर मोहब्बत हद से ज्यादा, हमे जीने की वजह मिली है

Visit Also : Happy Birthday Wishes For Friend In Hindi

ऐसी ही अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे gyanvaan के साथ। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button